वर्तमान समय में अस्पताल की चिकित्सा सेवा काफी महंगी होती जा रही है जिसका खर्च हर मध्यम वर्गीय एवं निम्न वर्गीय परिवार नहीं उठा पाता। भारतीय डाक विभाग की इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में एक नई पॉलिसी जारी की है जिसका प्रचार प्रसार देश के कोने कोने में किया जा रहा है जिसके तहत अलग-अलग ज़िलों में कैंप लगाकर इस पॉलिसी की जानकारी दी जा रही है।
भारतीय डाक विभाग की इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने 399 रूपये सालाना कीमत पर बीमा पॉलिसी जारी की है। पॉलिसी में दुर्घटना में मृत्यु क्लेम से लेकर अस्पताल में इलाज तक के लिए तुरंत राशि मुहैया करने, बच्चों की पढाई के लिए अलग से राशि देने का बंदोबस्त भी है ।
क्या है इस पॉलिसी में: इस बीमा पॉलिसी में दुर्घटना मृत्यु, स्थाई विकलांगता, आंशिक विकलांगता होने अथवा घटना में अंग भंग होने या लकवा होने की स्थिति में 10 लाख रूपये तक का क्लेम प्रदान किया जायेगा। दुर्घटना का शिकार होने पर अस्पताल में भर्ती बीमाधारक को आईपीडी इलाज के खर्च के लिए 60 हजार रूपये और मरहम पट्टी की जाने अथवा ओपीडी में इलाज की स्थिति में 30 हजार रूपये की राशि मुहैया कराई जाएगी। अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में 60 हजार रूपये के अतिरिक्त 10 दिनों तक 1 हजार रूपये भी प्रतिदिन दिये जायेंगे। यदि बीमाधारक का परिवार अन्य शहर में रहता है तो उसके आने के लिए अधिकतम रूपये 25 हजार तक का परिवहन खर्चा भी दिया जायेगा और यदि दुर्भाग्य से बीमाधारक की मृत्यु हो जाती है तो पॉलिसी के तहत रूपये पांच हजार अंतिम क्रियाकर्म के लिए दिए जाने का प्रावधान भी रखा है। इसके साथ ही बीमाधारक की मृत्यु होने पर बीमा राशि 10 लाख रुपयों के अतिरिक्त बच्चों की पढाई के लिए 1 लाख रूपये अलग से देने का प्रावधान है। इस योजना को लेकर भारतीय डाक विभाग द्वारा जगह-जगह डाकघरों में मेगा कैंप का आयोजन किया जा रहा है। ताकि जनता अधिक से अधिक संख्या में अपने नजदीकी डाकघर में सम्पर्क कर स्वयं का और अपने परिवार जन का बीमा करवाकर लाभ ले सके ।