मंदसौर, कोरोना संकट में जनता के सक्रिय सहयोग के बगैर हम इस लड़ाई को नहीं जीत पाएंगे। इसमें हर व्यक्ति को यह समझना होगा कि मास्क लगाना, 2 गज की दूरी रखना, बार-बार हाथों को धोना तथा जब-तक कोरोना संक्रमण समाप्त नहीं हो जाता, तब-तक अनावश्यक बाहर न निकलें। यह बात मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कोरोना वालेंटियरों व जन अभियान परिषद सदस्यों से वीडियो कांफ्रेंसिंग में चर्चा के दौरान कही।
जिलें में 2250 वालेंटियर द्वारा पंजीयन कराया गया है। वीडियो कांन्फ्रेंसिंग में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, उज्जैन से जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष विभास उपाध्याय और मंदसौर में एनआइसी कक्ष से जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक व कोरोना वालेंटियर शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने जिले के कोरोना वालेंटियर से बात कि तो उन्होंने बताया कि वर्तमान में कोरोना वालेंटियर वैक्सीनेशन के अभियान में लगे हैं। कोरोना मरीजों के आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए कांउसिलिंग की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिना पीपीई किट पहने किसी कोरोना मरीज से न मिलें। पूरे प्रयास करें कि हम खुद भी संक्रमित न हो और अपने परिवार को भी संक्रमित न होने दें। कांन्फ्रेंसिंग के दौरान एनआइसी कक्ष में जन अभियान परिषद के नगर प्रस्सफुटन समिति के अध्यक्ष विनोद मेहता, सचिव प्रकाश सिसौदिया, सदस्य कपिल भंडारी, नवीन सगरावत, पायल जैन, अर्चना गुप्ता, सुनीता देशमुख, नीतू माथुर , आरती दवे, रमा माथुर व ब्लॉक समन्वयक बीएस निनामा मौजूद थे ।