
भोपाल, कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षा हेतु नागरिकों को कोविड वैक्सीनेशन का कार्य तीव्र गति से जारी है। अधिक से अधिक नागरिकों को कोविड वैक्सीन लगाने के दृष्टिगत् प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा अनुरूप भोपाल शहर के 19 जोनों के अंतर्गत 85 वार्डों में पृथक-पृथक स्थानों पर विशेष टीकाकरण प्रारंभ किया गया है। कोविड टीकाकरण हेतु पूर्व से सामान्य रूप से संचालित फीवर क्लीनिक, संजीवनी क्लीनिक, शासकीय अस्पताल/स्वास्थ्य केन्द्र/निजी अस्पताल व अन्य टीकाकरण केन्द्रों के अतिरिक्त नगर निगम, भोपाल द्वारा 85 वार्डों के चयनित स्थानों पर व्यापक स्तर पर टीकाकरण की व्यवस्था की गई है। बुधवार 14 अप्रैल को नगर निगम, भोपाल के 19 जोनों के अंतर्गत 85 वार्डों में चयनित स्थलों पर टीकाकरण केन्द्रों में 45 वर्ष से अधिक उम्र के 3135 व्यक्तियों ने कोविड वैक्सीन का टीकाकरण कराया। निगम आयुक्त चौधरी ने अतिरिक्त रूप से स्थापित टीकाकरण केन्द्रों में टीकाकरण हेतु पर्याप्त रूप से व्यवस्था कर 45 वर्ष से अधिक उम्र के प्रत्येक व्यक्ति को टीकाकरण कराने हेतु प्रेरित करने और उन्हें टीकाकरण केन्द्र में सुगमता से लाकर टीकाकरण कराने के निर्देष दिए है। चौधरी ने किसी भी नागरिक को टीकाकरण के लिए किसी प्रकार की असुविधा न हो और उन्हें हर संभव सहयोग प्रदान कर अनिवार्य रूप से टीकाकरण कराने के भी निर्देश दिए।