पुलिस अधीक्षक जबलपुर ने लंबे समय से फरार चल रहे अलग-अलग थानों के अपराधियों को पकड़ने में सहायता करने पर 35 हज़ार रु के इनाम की घोषणा की है। उनके मुताबिक फरार आरोपीयों को गिरफ्तार करने वाले या गिरफ्तारी हेतु सूचना देने वाले या गिरफ्तारी मे सहयोग प्रदान करने वाले को निम्नानुसार नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत किया जाएगा। इन छः में से एक अपराधी अज्ञात है जबकि पाँच के नाम और पते उपलब्ध हैं।
1. खमरिया 329/2022 धारा 457, 380 भा.द.वि. अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तारी पर दस हज़ार रुपये का ईनाम घोषित किया गया।
2. महिला थाना 60/22 धारा 376(2)एन, 377, 506 भादवि विवेक पाण्डेय पिता मिथिला प्रसाद पाण्डेय निवासी गज्जा सिंह का बाड़ा, एस.बी.आई. एटीएम के पीछे, बिलहरी मेन रोड गोराबाजार पर पाँच हज़ार रुपये का ईनाम घोषित किया गया।
3. बरेला 556/22 धारा 294, 307, 34 भादवि
(1)-बंटी उर्फ गणेश चौधरी पिता भंगीलाल उर्फ चेन लाल चौधरी निवासी कजरवारा, गोराबाजार
(2)-लकी उर्फ सोनू रजक पिता द्वारका प्रसाद रजक निवासी कटियाघाट, बरेला
प्रत्येक पर पाँच-पाँच हज़ार रुपये का ईनाम घोषित किया गया है।
4. मकान न.3313 नरसिंह वार्ड, महानद्दा, मदनमहल निवासी रवि किरण श्रीवास्तव पिता एन.के. श्रीवास्तव जिसके विरुद्ध ओमती थाने में 521/2017 धारा 420, 406, 467, 468, 471, 120बी भादवि एवं 138 एनआई एक्ट एवं 6 निक्षेपकों का संरक्षण अधिनियम के अपराध है, पर पाँच हज़ार रुपये का ईनाम घोषित किया गया।
5. लार्डगंज के समीर सेन जिसके खिलाफ 527/22 धारा 363, 366ख् 370, 376(2)एन,34 भादवि एवं 3, 4 पाक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध हैं पर पाँच हज़ार रुपये ईनाम घोषित किया गया है।
नोट: उक्त में से किसी भी अपराधी की जानकारी देने पर आप पुलिस से अपना नाम गुप्त रखने की मांग कर सकते हैं।