नगर निगम जबलपुर द्वारा कल सोमवार को जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार पीएमएवाये की राशि मिलने के बाद भी काम शुरू न करने पर हितग्राहियों को राशि लौटानी पड़ सकती है। प्रधानमंत्री आवास योजना के बी.एल.सी. घटक के अंतर्गत स्व-आवास निर्माण के लिए 13,093 हितग्राहियों को पहली किश्त की राशि 1 लाख रूपये दी गई थी। लेकिन 13,093 हितग्राहियों में से 447 ने आज तक पहली किश्त मिलने के बाद भी काम शुरू नहीं किया। जिसपर निगमायुक्त स्वप्निल वानखड़े ने सख्त कदम उठाते संबंधित अधिकारी को निर्देश देकर कहा कि, यदि इन हितग्राहियों के द्वारा शासन से मिली राशि से मकान निर्माण का काम शुरू नहीं किया जाता है, तो उन हितग्राहियों के खिलाफ़ राशि वापसी के साथ अन्य वैधनिक कार्यवाही की जाएगी। निगमायुक्त ने उक्त सभी 447 हितग्राहियों को मकान के निर्माण कार्य प्रारंभ कराने के लिए एक और मौका देते हुए कहा है कि सभी हितग्राही शीघ्रता के साथ शासन से मिली राशि से मकान का निर्माण कार्य प्रारंभ करायें अन्यथा कार्यवाही के लिए हितग्राही तैयार रहें।
हाल ही की प्रतिक्रियाएँ
वक़्त
on