24.1 C
Delhi
मंगलवार, अक्टूबर 29, 2024
होममध्य प्रदेशजबलपुरकाशी, गंगा और रविंद्र दिलाएंगे हाँ मैं गांधी का संकल्प

काशी, गंगा और रविंद्र दिलाएंगे हाँ मैं गांधी का संकल्प

जबलपुर, महात्मा गांधी देश और दुनिया की हर समस्या का समाधान हैं, लेकिन उसके लिए गांधी को पढ़ना, जानना और समझना ज़रूरी है। इस उद्देश्य के साथ ही शहर के वरिष्ठ पत्रकार काशीनाथ, गंगा चरण मिश्र और रविंद्र दुबे 21 अगस्त को जबलपुर में गांधी पैदल मार्च का आयोजन कर रहे हैं। जिसमें वे लोगों से अपील कर रहे हैं कि आप भी गाँधी के लिए, 100 कदम पैदल चलिए ताकि युवा पीढ़ी को महात्मा गांधी के विचारों से जोड़ा जा सके। इसके लिए वे युवाओं को हाँ मैं गांधी का संकल्प भी दिलवाएंगे। गाँधी पैदल मार्च 21 अगस्त को प्रातः 8 बजे टाउन हॉल स्थित गाँधी प्रतिमा पर पुष्पांजलि के साथ शुरु होगा। जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए तिलवारा स्थित त्रिपुरी स्मारक पर सम्पन्न होगा|

ये रहेगा रूट – 15 किलोमीटर का यह मार्च टाउन हॉल, अंधेरदेव, कमानिया गेट, बड़ा फुहारा, घमंडी चौक, लार्डगंज, सुपर मार्केट, मालवीय चौक, तीन पट्टी चौक, ब्लूम चौक, शास्त्री ब्रिज, आदि शंकराचार्य  चौक (छोटी लाइन), महानद्दा, दशमेश द्वार, एल आई सी, बेदी नगर, सूपाताल, त्रिपुरी चौक, मेडिकल तिराहा (नेता जी सुभाषचंद बोस प्रतिमा), बाजना मठ, शाह नाला, लिटिल वर्ल्ड स्कूल से होता हुआ गाँधी स्मारक तिलवारा पहुंचेगा|

पैदल मार्च में शामिल होने की अपील – हाँ मैं गांधी के संकल्प को लेते हुए इस मार्च में जबलपुर के विभिन्न संगठनों के युवा और गाँधी विचार से सहमत समाजसेवी शामिल होंगे| समापन स्थल पर समाजवादी चिंतक, विचारक साथी रघु ठाकुर का “गाँधी आज क्यों ज़रूरी” विषय पर व्याख्यान होगा| गाँधी स्मारक पर ही गाँधी भंडारा का आयोजन भी किया गया है। आयोजकों ने हाँ मैं गांधी के उद्देश्य को सफल बनाने के लिए युवाओं और नागरिकों से इस पैदल मार्च में शामिल होने की अपील की है।

21 अगस्त के लिए हाँ मैं गांधी पैदल मार्च का रूट मैप
Chakreshhar Singh Surya
Chakreshhar Singh Suryahttps://www.prathmikmedia.com
चक्रेशहार सिंह सूर्या…! इतना लम्बा नाम!! अक्सर लोगों से ये प्रतिक्रया मिलती है। हालाँकि इन्टरनेट में ढूँढने पर भी ऐसे नाम का और कोई कॉम्बिनेशन नहीं मिलता। आर्ट्स से स्नातक करने के बाद पत्रकारिता से शुरुआत की उसके बाद 93.5 रेड एफ़एम में रेडियो जॉकी, 94.3 माय एफएम में कॉपीराइटर, टीवी और फिल्म्स में असिस्टेंट डायरेक्टर और डायलॉग राइटर के तौर पर काम किया। अब अलग-अलग माध्यमों के लिए फीचर फ़िल्म्स, ऑडियो-विज़ुअल एड, डॉक्यूमेंट्री, शॉर्ट फिल्म्स डायरेक्शन, स्टोरी, स्क्रिप्ट् राइटिंग, वॉईस ओवर का काम करते हैं। इन्हें लीक से हटकर काम और खबरें करना पसंद हैं। वर्तमान में प्राथमिक मीडिया साप्ताहिक हिन्दी समाचार पत्र और न्यूज़ पोर्टल के संपादक हैं। इनकी फोटो बेशक पुरानी है लेकिन आज भी इतने ही खुशमिज़ाज।
सम्बंधित लेख

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

सर्वाधिक पढ़े गए

हाल ही की प्रतिक्रियाएँ

Pradeep on वक़्त