जबलपुर, नगर निगम के द्वारा स्वच्छता अभियान 2023 में जबलपुर को पहले पायदान पर पहुॅंचाने के संबंध में बड़े पैमाने पर शहर भर में साफ-सफाई के अलावा, स्वच्छता अभियान के लिए जारी मापदण्डों के अनुरूप अभी से व्यापक कार्य कराये जा रहे हैं। निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ के द्वारा स्वच्छता टीम के सभी सदस्यों को लगातार मार्गदर्शन भी दिया जा रहा है और मार्गदर्शन के अनुरूप मैदानों में हो रहे कार्यो को देखने निगमायुक्त स्वयं टीम के साथ दिनरात मापदण्डों की बरीकियों पर नजर रखे हुए हैं।
कठौंदा प्लांट का निगमायुक्त ने किया निरीक्षण – इसी कड़ी में आज निगमायुक्त ने कठौंदा प्लांट के कार्यो का निरीक्षण किया, उन्होंने स्वयं खड़े होकर प्लांटों के कार्यो का देखा। निगमायुक्त ने बताया कि शहर को साफ-स्वच्छ एवं सुन्दर रखने की दिशा में सी एण्ड डी, कम्पोस्ट प्लांट, एम.आर.एफ. प्लांट, होम कम्पोस्ट प्लांट, की भूमिका बहुत महात्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि सभी प्लांटों के कारण शहर में अब कहीं किसी भी प्रकार का कचरा दिखाई नहीं देता। कचरे को सही तरीके से सेग्रीगेशन कराकर प्लांटों में उसका खाद बनाने के उपयोग में लाए जा रहे हैं इससे लोगों की इंकम भी हो रही है और घर से लेकर शहर के कोने कोने में स्वच्छता की झलक दिखाई देने लगी है। उन्होंने शहर के सभी सम्मानीय नागरिकों से भी निगम प्रशासन के द्वारा किये जा रहे प्रयासों में सहयोग प्रदान करते हुए प्लांटों के बेहतर रखरखाव एवं संचालन के लिए घरों के कचरे को अलग अलग डस्टबिन में रखकर निगम के कचरा गाड़ी को देने आग्रह किया है। निरीक्षण के समय सहायक आयुक्त संभव अयाची, स्वास्थ्य अधिकारी भूपेन्द्र सिंह, सहायक यंत्री राजेश गोस्वामी, संभागीय अधिकारी सतेन्द्र चक्रवर्ती, उपयंत्री संजय सिंह, प्र. मुख्य स्वच्छता निरीक्षक अर्जुन सिंह आदि उपस्थित रहे।