जबलपुर से पहुँचे चिकित्सकों ने दिया शहडोल में परामर्श और इलाज
दक्ष फिजियोथिरेपी सेन्टर द्वारा 11 सितम्बर को निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। जिसमें डॉ नचिकेत पांसे हड्डी रोग विशेषज्ञ और डॉ पारिजात पांसे छाती रोग विशेषज्ञ, अनंत हॉस्पिटल जबलपुर ने अपनी सेवाएं दी, जहाँ उन्होंने सांस और हड्डी के रोगों के मरीज़ों को परामर्श और इलाज दिया। शिविर का आयोजन दक्ष फिजियोथिरेपी एवं रिहेबिलिटेशन सेंटर शहडोल में किया गया। जिसमें प्राथमिक मीडिया समाचार पत्र एवं न्यूज़ पोर्टल ने मीडिया पार्टनर बनकर लोगों में अख़बार के माध्यम से चिकित्सा पद्धति की जानकारी प्रसारित कर सहयोग किया। शहडोल और आसपास के क्षेत्रों के सैंकड़ों मरीजों ने निशुल्क परामर्श शिविर का लाभ लिया। शिविर में फिजियोथेरेपी की सलाह डॉ रोशन शर्मा(PT) ने दी। शिविर में ऐसे मरीज़ जिनकी कमर में दर्द, जोड़ो में दर्द और ऐड़ी दर्द के साथ-साथ लम्बे समय से दर्द से पीड़ितों की तकलीफ का इलाज किया गया।

शिविर के दौरान डॉ नचिकेत पांसे ने हड्डियों से जुड़ी समस्या के बारे में मरीजों को अवगत कराया और नई तकनीकों के बारे में जानकारी दी। डॉ पांसे ने बताया कि जोड़ प्रत्यारोपण के बाद मरीजों को न केवल दर्द से निजात मिलती है बल्कि और भी कई दर्द जैसे कमर या कूल्हे के दर्द से बचा जा सकता है। उन्होंने शिविर में कमर में नसों के दबाव के कारण पैदा हो रहे दर्द के बारे में विस्तृत परीक्षण के बाद इलाज करने की और सावधानियां बरतने की बातों को प्रमुखता से बताया।

डॉ पारिजात पांसे ने श्वास, छाती रोग और नींद की कमी से पीड़ित मरीजों को निशुल्क परामर्श दिया। उन्होंने मरीजों को फेफड़ों को स्वस्थ रखने के तरीके बताए और दमा रोगियों का इलाज किया। डॉ पारिजात ने कोविड के बाद हो रही मरीजों की समस्या को समझा और उनको. उचित परामर्श के साथ उचित इलाज दिया। उन्होंने ने स्वस्थ रहने के लिए नियमित व्यायाम करने की सलाह दी। साथ ही बच्चों को हो रही छाती एवं फेफड़ों की तकलीफ के प्रति सजग वा सतर्क रहने की सलाह दी।

डॉ रोशन शर्मा(PT) ने गर्दन और जोड़ों के दर्द के मरीज़ों का उपचार किया। उन्होंने बताया कि छोटे-छोटे जोड़ों में होने वाले दर्द की शुरुआत गंभीर वात रोगों के लक्षण हो सकती है। इसलिए प्रारम्भ में ही सतर्कता बरतें। दवाई लेने की स्थिति पहुँचने से पहले व्यायाम और फिजियोथेरेपी के सहयोग से दर्द का निवारण करने की कोशिश करें। यदि शुरुआत में ही उचित इलाज और परामर्श मिल जाए तो रोगों को गंभीर स्थिति में पहुँचने से रोका जा सकता है।
डॉ ऋषि शर्मा (PT) ने मरीज़ों की चेस्ट फिजिओथेरेपी की और साथ ही उन्हें फेफड़ों की फिजियोथेरेपी के बारे में जानकारी दी। विदित हो कि दक्ष फिजियोथेरेपी एवं रिहेबिलिटेशन सेंटर द्वारा समय-समय पर शहडोल में इस तरह के निःशुल्क शिविर लगाकर मरीज़ों को उचित परामर्श और इलाज दिया जाता है। जिसमें उन्हें अनंत हॉस्पिटल जबलपुर के चिकित्सकों द्वारा सहयोग प्रदान किया जाता है। इन शिविरों का लाभ सैंकड़ों मरीज़ों द्वारा लिया जाता है।

शिविर के समापन पर शिविर के संचालक सी एम शर्मा ने जबलपुर से आए चिकित्सकों को शहडोल आकर अपनी सेवायें देने के लिए और समाचार के माध्यम से लोगों में फिजियोथेरेपी की जागरूकता फैलाने के लिए “प्राथमिक मीडिया” को भी धन्यवाद दिया। उन्होंने भविष्य में भी इस तरह के आयोजन करने का संकल्प दोहराया और शिविर में आए मरीजों के स्वास्थ्य लाभ की कामना की।