भोपाल में दर्ज हो चुकी है रेप की FIR, पुलिस कर रही है आरोपी की तलाश
जबलपुर, भाजपा जबलपुर महानगर अध्यक्ष जीएस ठाकुर ने व्यापारी प्रकोष्ठ के पूर्व जिला संयोजक शशिकांत सोनी को 6 वर्ष के लिये पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है। यह कदम आरोपी शशिकांत सोनी पर भोपाल के टीटी नगर थाने में एक महिला द्वारा आपराधिक प्रकरण दर्ज करवाने के बाद उठाया गया है। राजधानी भोपाल के टीटी नगर थाने में जबलपुर के भाजपा नेता नगर निगम जबलपुर पथ विक्रेता समिति सदस्य शशिकांत सोनी के खिलाफ़ कल पीड़ित युवती ने अपनी आपबीती सुनायी। जिसके बाद उसकी शिकायत पर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी शशिकांत सोनी पर युवती के साथ किये गए दुष्कर्म के मामले में धारा 376 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया।

क्या है पूरा मामला – बताया जाता है कि मामला मई 2022 का है, जब पीड़िता को नौकरी का झांसा देकर 1 लाख 80 हजार रुपये ठगने के साथ ही आरोपी भाजपा नेता शशिकांत सोनी ने युवती को एक चौपहिया वाहन के अंदर अपनी हवस का शिकार बनाया। इस घटना के बाद युवती को एक दो महीने में नौकरी का लेटर आ जायेगा ये दिलासा देकर आरोपी भोपाल से नदारद हो गया। पिछले 4 महीने से युवती आरोपी शशिकांत सोनी को ढूँढते हुए जब हताश हो गई तो उसने टीटी नगर थाने में घटना की जानकारी देते हुए उस पर बलात्कार का मामला दर्ज कराया।