17.1 C
Delhi
शुक्रवार, नवम्बर 22, 2024
होमराज्यमध्य प्रदेशमध्य प्रदेश सरकार ने लैपटॉप योजना 2022 के लाभार्थी छात्र-छात्राओं की सूची...

मध्य प्रदेश सरकार ने लैपटॉप योजना 2022 के लाभार्थी छात्र-छात्राओं की सूची जारी की

12वीं की परीक्षा में नियमित रूप से 629308 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमें से इनमें से तीन 325572 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण हुए हैं। शासन के नियम अनुसार अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के लिए 75 और सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थी अगर 75 प्रतिशत से ऊपर अंक लाते हैं, तो उन्हें Laptop प्रदान किया जाएगा। मध्यप्रदेश ( Madhya Pradesh ) राज्य सरकार 12वीं पास उक्त प्रतिभाशाली छात्रों को उक्त योजना के तहत लैपटॉप दे रही है।

3 अक्टूबर को आएंगे 25 हज़ार रुपये – सीएम शिवराज की ओर से स्टूडेंट्स को लैपटॉप के लिए एक क्लिक पर 25 हजार रुपए मिलने वाले हैं. 12वीं कक्षा में 75% से अधिक अंक लाने वाले छात्रों के खाते में सिंगल क्लिक के माध्यम से 3 अक्टूबर को 25 हजार रुपए भेजे जाएंगे.  

75% लाने वाले बच्चों को मिलेगा लैपटॉप – इस योजना के तहत ये लैपटॉप सिर्फ सरकारी स्कूलों के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को दिए जाएंगे. जिन्होंने पहले ही प्रयास में 12वीं क्लास में 75% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए है. ऐसे छात्र-छात्राओं को 25 हजार रुपये सीएम शिवराज सिंह चौहान देंगे.

91,617 छात्रों के खाते में आएंगे पैसे – राजधानी के लाल परेड ग्राउंड पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जहां प्रदेश के कुल 91, 617 छात्र-छात्राओं को लैपटॉप खरीदने के लिए सीएम राशि देंगे. गौरतलब है कि कोविड के कारण लैपटॉप का काम नहीं हो पाया था.

करीब 3 साल बाद कार्यक्रम – पिछले शैक्षणिक सत्र में कक्षा 12वीं पास विद्यार्थियों को लैपटॉप की राशि नहीं दी गई थी. वहीं कोविड के कारण सभी छात्रों को आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर ही पास कर दिया था. अब करीब 3 साल बाद साल 2022 में छात्र-छात्राओं के लिए ये कार्यक्रम हो रहा है.

विदित हो कि शिवराज सिंह चौहान के तीसरे कार्यकाल तक विद्यार्थियों को यथावत लैपटॉप वितरित होते रहे हैं। वर्ष 2018 में पहले कांग्रेस सत्ता में आई, उसके बाद कमलनाथ सरकार का तख्तापलट होने के बाद फिर शिवराज सिंह चौहान सीएम बने थे। इसी बीच कोरोना की पहली लहर आई तो तभी से यह योजना बंद पड़ी रही। अधिकारियों के अनुसार यह योजना सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए है।

इस समाचार के अंत में दी गई सूची में अपना नाम ढूँढने के लिए नीचे दिए गए STEP-1 और STEP-2 को फॉलो करें।

चरण एक
चरण दो

Mp Laptop List 2022 by Prathmik Media on Scribd

किसी प्रकार की शिकायत के लिए https://shikshaportal.mp.gov.in/Laptop/Default.aspx पर जाकर अनलाइन या नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

Laptop Cell/ हेल्पलाइन नंबर
Directorate of Public Instructions
Gautam Nagar, Bhopal

Help Line Number/ हेल्पलाइन नंबर: 0755-2600115

Email/ ईमेल: [email protected]

प्रस्तुत सूची में जानकारी शासन द्वारा जारी की गई सूची से सावधानीपूर्वक ली गई है। इसके बावजूद यदि इसमें कोई तकनीकी या भूलवश किसी कारण कोई त्रुटि पायी जाती है तो इसके लिए प्राथमिक मीडिया ज़िम्मेदार नहीं होगा। अपने रोल नंबर से संबंधित सटीक जानकारी के लिये अपनी शाला या संबंधित विभाग से संपर्क करें।

Chakreshhar Singh Surya
Chakreshhar Singh Suryahttps://www.prathmikmedia.com
चक्रेशहार सिंह सूर्या…! इतना लम्बा नाम!! अक्सर लोगों से ये प्रतिक्रया मिलती है। हालाँकि इन्टरनेट में ढूँढने पर भी ऐसे नाम का और कोई कॉम्बिनेशन नहीं मिलता। आर्ट्स से स्नातक करने के बाद पत्रकारिता से शुरुआत की उसके बाद 93.5 रेड एफ़एम में रेडियो जॉकी, 94.3 माय एफएम में कॉपीराइटर, टीवी और फिल्म्स में असिस्टेंट डायरेक्टर और डायलॉग राइटर के तौर पर काम किया। अब अलग-अलग माध्यमों के लिए फीचर फ़िल्म्स, ऑडियो-विज़ुअल एड, डॉक्यूमेंट्री, शॉर्ट फिल्म्स डायरेक्शन, स्टोरी, स्क्रिप्ट् राइटिंग, वॉईस ओवर का काम करते हैं। इन्हें लीक से हटकर काम और खबरें करना पसंद हैं। वर्तमान में प्राथमिक मीडिया साप्ताहिक हिन्दी समाचार पत्र और न्यूज़ पोर्टल के संपादक हैं। इनकी फोटो बेशक पुरानी है लेकिन आज भी इतने ही खुशमिज़ाज।
सम्बंधित लेख

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

सर्वाधिक पढ़े गए

हाल ही की प्रतिक्रियाएँ

Pradeep on वक़्त