16.1 C
Delhi
रविवार, फ़रवरी 2, 2025
होमराज्यमध्य प्रदेशसीधी ज़िला अस्पताल में सेंट्रल पैथोलॉजी लैब शुरू

सीधी ज़िला अस्पताल में सेंट्रल पैथोलॉजी लैब शुरू

सीधी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बी एल मिश्रा ने बताया कि जिला अस्पताल सीधी में सेन्ट्रल पैथालॉजी लैब की शुरुआत की गई है। यह लैब शासन स्तर से अनुबंधित संस्था द्वारा समस्त लैब उपकरण आदि की व्यवस्था उपलब्ध कराने पर शासन के निर्देशानुसार जिला अस्पताल के पैथोलॉजी विभाग में कार्यरत कर्मियों के द्वारा सिविल सर्जन के नियंत्रण में संचालित की जाएगी। इस लैब के माध्यम से समस्त पैथालॉजी जांचे जो कि मेडिकल कालेज में उपलब्ध कराई जाती थी अब जिले में निःशुल्क प्राप्त हो सकेगी। अब इस जांच केन्द्र में एनीमिया प्रोफाइल, लिपिड प्रोफाइल, थायराइड प्रोफाइल, गठिया मार्कर, आटो इम्यून मार्कर, कोविड प्रोफाइल, मायोकार्डियल इन्फ्रेक्शन मार्कर, क्वागुलेशन प्रोफाइल, हेमोग्लोबिनो पैथीस, एल.एफ.टी., के.एफ.टी. सीरम इलेक्ट्रोलाइटस जैसे बड़े और महत्वपूर्ण टेस्ट किए जाने संभव हो सकेंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिश्रा ने कहा कि इस सुविधा के होने से चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा मरीजों का उचित इलाज किया जाना संभव हो जाएगा। जिले में जांच की सुविधा न होने के कारण अधिकांश मरीजों को जिले के बाहर रेफर करना चिकित्सकों की मजबूरी हो जाती थी। पैथालॉजी जांच सेवा से लोगों का समय और पैसे की बचत तो होगी ही समय पर इलाज शुरू किया जा सकेगा। जिले की सभी स्वास्थ्य संस्थाओं के मरीज अब जिला अस्पताल सेन्ट्रल पैथालॉजी लैब में चिकित्सक के परामर्श से जांच करा सकते हैं। अन्यत्र भटकने की आवश्यकता नहीं है।

Chakreshhar Singh Surya
Chakreshhar Singh Suryahttps://www.prathmikmedia.com
चक्रेशहार सिंह सूर्या…! इतना लम्बा नाम!! अक्सर लोगों से ये प्रतिक्रया मिलती है। हालाँकि इन्टरनेट में ढूँढने पर भी ऐसे नाम का और कोई कॉम्बिनेशन नहीं मिलता। आर्ट्स से स्नातक करने के बाद पत्रकारिता से शुरुआत की उसके बाद 93.5 रेड एफ़एम में रेडियो जॉकी, 94.3 माय एफएम में कॉपीराइटर, टीवी और फिल्म्स में असिस्टेंट डायरेक्टर और डायलॉग राइटर के तौर पर काम किया। अब अलग-अलग माध्यमों के लिए फीचर फ़िल्म्स, ऑडियो-विज़ुअल एड, डॉक्यूमेंट्री, शॉर्ट फिल्म्स डायरेक्शन, स्टोरी, स्क्रिप्ट् राइटिंग, वॉईस ओवर का काम करते हैं। इन्हें लीक से हटकर काम और खबरें करना पसंद हैं। वर्तमान में प्राथमिक मीडिया साप्ताहिक हिन्दी समाचार पत्र और न्यूज़ पोर्टल के संपादक हैं। इनकी फोटो बेशक पुरानी है लेकिन आज भी इतने ही खुशमिज़ाज।
सम्बंधित लेख

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

सर्वाधिक पढ़े गए

हाल ही की प्रतिक्रियाएँ

Pradeep on वक़्त