28.1 C
Delhi
सोमवार, अक्टूबर 28, 2024
होममध्य प्रदेशजबलपुरप्राचार्य के निलंबन की मांग लेकर उच्च शिक्षा मंत्री के पास पहुँचा...

प्राचार्य के निलंबन की मांग लेकर उच्च शिक्षा मंत्री के पास पहुँचा एनएसयूआई

मूल्यांकन कार्य में लापरवाही के चलते 200 छात्राओं के फेल होने का है मामला

बीते दिनों शासकीय होम साइंस महिला महाविद्यालय में बीएससी पाठ्यक्रम की 200 छात्राओं के फेल होने के मामले में एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को जबलपुर पहुंचे शिक्षा मंत्री मोहन यादव को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने महिला महाविद्यालय की प्राचार्य पर लापरवाहीपूर्वक मूल्यांकन कार्य का आरोप लगाते हुए उन्हें हटाए जाने की मांग की।

इसके बारे में एनएसयूआई के अदनान अंसारी और देवकी पटेल ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि शासकीय होम साइंस महिला महाविद्यालय के परीक्षा परिणामों में गड़बड़ी के विरोध में लगातार एनएसयूआई प्रदर्शन कर रही है लेकिन प्राचार्य छात्र हित में कोई फैसला लेने के बजाय महाविद्यालय और आंदोलनकारी छात्रों पर ही कार्यवाही कर रहे हैं। साथ ही नई शिक्षा नीति लागू होने के बाद भी अधिकारियों के सकारात्मक सहयोग ना मिलने के कारण छात्रों की परेशानियों का समाधान नहीं हो रहा है क्योंकि अध्यापकों को स्वयं नवीन शिक्षा नीति की जानकारी नहीं है। छात्र संघ शुल्क लिए जाने के बाद भी लंबे समय से छात्र संघ चुनाव नहीं आयोजित करवाए जा रहे जबकि प्रदेश में अन्य चुनाव आयोजित करवाए जा रहे हैं। इसके अलावा लंबे समय से गलत रोस्टर तैयार किए जाने के कारण रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के बैकलॉग के पद नहीं भर पा रहे हैं इसलिए रोस्टर का पुनः निर्धारण कर नियम अनुसार भर्ती शीघ्र की जाए।

प्रतिनिधिमंडल मे एनएसयूआई पूर्व प्रदेश महासचिव सागर शुक्ला, राष्ट्रीय समन्वयक देवकी पटेल, पूर्व जिला उपाध्यक्ष अदनान अंसारी, एजाज अंसारी, शफी खान, वाजिद कादरी, आकाश कुशवाहा, अंकित कोरी, शादाब अली, अभिषेक रजक, मौसम शिवहरे, सुमित कुशवाहा, राशि, सोनाली झारिया, कामिनी मिश्रा आदि मौजूद रहे। 

Chakreshhar Singh Surya
Chakreshhar Singh Suryahttps://www.prathmikmedia.com
चक्रेशहार सिंह सूर्या…! इतना लम्बा नाम!! अक्सर लोगों से ये प्रतिक्रया मिलती है। हालाँकि इन्टरनेट में ढूँढने पर भी ऐसे नाम का और कोई कॉम्बिनेशन नहीं मिलता। आर्ट्स से स्नातक करने के बाद पत्रकारिता से शुरुआत की उसके बाद 93.5 रेड एफ़एम में रेडियो जॉकी, 94.3 माय एफएम में कॉपीराइटर, टीवी और फिल्म्स में असिस्टेंट डायरेक्टर और डायलॉग राइटर के तौर पर काम किया। अब अलग-अलग माध्यमों के लिए फीचर फ़िल्म्स, ऑडियो-विज़ुअल एड, डॉक्यूमेंट्री, शॉर्ट फिल्म्स डायरेक्शन, स्टोरी, स्क्रिप्ट् राइटिंग, वॉईस ओवर का काम करते हैं। इन्हें लीक से हटकर काम और खबरें करना पसंद हैं। वर्तमान में प्राथमिक मीडिया साप्ताहिक हिन्दी समाचार पत्र और न्यूज़ पोर्टल के संपादक हैं। इनकी फोटो बेशक पुरानी है लेकिन आज भी इतने ही खुशमिज़ाज।
सम्बंधित लेख

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

सर्वाधिक पढ़े गए

हाल ही की प्रतिक्रियाएँ

Pradeep on वक़्त