धनतेरस के दिन उस वक़्त परिवारों की आँखें नम हों गयीं जब उन्हें समस्त सुविधाओं से भरे मकान में गृह प्रवेश का मौका मिला। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना में बने 4.51 लाख आवासों में गृह प्रवेश कर रहे परिवारों को शुभकामनाएँ दी हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि आज से दीपावली आरंभ हो रही है और इस शुभ दिन में लोग अपने आवासों में गृह प्रवेश करेंगे। इस कार्यक्रम का वर्चुअल शुभारंभ धनतेरस के दिन प्रधानमंत्री मोदी ने किया। प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री के संबोधन को आम जन ने लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से सुना।
ज़िले में सांसद राकेश सिंह और कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने गृह प्रवेशम कार्यक्रम के दौरान सालीवाड़ा ग्राम पंचायत भवन में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के संबोधन को सुना। साथ ही हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया। सालीवाड़ा ग्राम पंचायत के नीमखेड़ा में जवाहर लाल बर्मन व मुंशीलाल बर्मन के पीएम आवास में सांसद सिंह ने फीता काटकर गृह प्रवेश कराया और दीपावली की शुभकामनाएं दी। विदित हो कि ज़िले में आज साढ़े बारह सौ मकानों में गृह प्रवेश का कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी मनोज सिंह, सीईओ जनपद पंचायत, तहसीलदार, सरपंच सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इसके साथ ही नीमखेड़ा में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुना तथा उनके समुचित समाधान करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।
आज जलाए जाएंगे 51 हज़ार दीये : सांसद सिंह ने कहा कि जबलपुर की समृद्धि के लिये 23 अक्टूबर की शाम 7 बजे ग्वारीघाट नर्मदा तट में 51 हजार दीपक जलाने का कार्यक्रम है जिसमें अधिक से अधिक संख्या में लोग सहभागी हों।