कल बुधवार की शाम छः बजे एक बिना माता-पिता की पुत्री को कलेक्टर ने 10 हज़ार की त्वरित सहायता प्रदान की। बातचीत के दौरान उसने बताया कि वो लड़की अपनी दो छोटी बहनों के साथ जबलपुर में ही रहती है। जहां उसे कुछ युवक भी परेशान करते हैं लेकिन मोबाईल खराब होने की वजह से वो किसी को सहायता के लिए भी कॉल नहीं कर पाती। कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी ने धैर्यपूर्वक उसकी बात सुनी और उसकी समस्या को समझा। जिसके बाद कलेक्टर ने उसे मोबाईल के लिए 10 हज़ार रुपये की सहायता राशि देने का वादा किया। साथ ही भविष्य में उसे शिक्षा संबंधी मदद मिलती रहे और उसे किसी तरह की परेशानी न हो इसके आगामी कार्यवाही के लिए उसका आवेदन महिला बाल विकास विभाग को भेज दिया।
इस ख़बर का बिहाइन्ड द सीन पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें