28.1 C
Delhi
सोमवार, अक्टूबर 28, 2024
होमअपराध6 फरार अपराधियों पर 35 हज़ार का ईनाम घोषित

6 फरार अपराधियों पर 35 हज़ार का ईनाम घोषित

पुलिस अधीक्षक जबलपुर ने लंबे समय से फरार चल रहे अलग-अलग थानों के अपराधियों को पकड़ने में सहायता करने पर 35 हज़ार रु के इनाम की घोषणा की है। उनके मुताबिक फरार आरोपीयों को गिरफ्तार करने वाले या गिरफ्तारी हेतु सूचना देने वाले या गिरफ्तारी मे सहयोग प्रदान करने वाले को निम्नानुसार नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत किया जाएगा। इन छः में से एक अपराधी अज्ञात है जबकि पाँच के नाम और पते उपलब्ध हैं।

1. खमरिया 329/2022 धारा 457, 380 भा.द.वि. अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तारी पर दस हज़ार रुपये का ईनाम घोषित किया गया।

2. महिला थाना 60/22 धारा 376(2)एन, 377, 506 भादवि विवेक पाण्डेय पिता मिथिला प्रसाद पाण्डेय निवासी गज्जा सिंह का बाड़ा, एस.बी.आई. एटीएम के पीछे, बिलहरी मेन रोड गोराबाजार पर पाँच हज़ार रुपये का ईनाम घोषित किया गया।

3. बरेला 556/22 धारा 294, 307, 34 भादवि     

 (1)-बंटी उर्फ गणेश चौधरी पिता भंगीलाल उर्फ चेन लाल चौधरी निवासी कजरवारा, गोराबाजार

 (2)-लकी उर्फ सोनू रजक पिता द्वारका प्रसाद रजक निवासी कटियाघाट, बरेला

       प्रत्येक पर पाँच-पाँच हज़ार रुपये का ईनाम घोषित किया गया है।

4. मकान न.3313 नरसिंह वार्ड, महानद्दा, मदनमहल निवासी रवि किरण श्रीवास्तव पिता एन.के. श्रीवास्तव जिसके विरुद्ध ओमती थाने में 521/2017 धारा 420, 406, 467, 468, 471, 120बी भादवि एवं 138 एनआई एक्ट एवं 6 निक्षेपकों का संरक्षण अधिनियम के अपराध है, पर पाँच हज़ार रुपये का ईनाम घोषित किया गया।

5. लार्डगंज के समीर सेन जिसके खिलाफ 527/22 धारा 363, 366ख् 370, 376(2)एन,34 भादवि एवं 3, 4 पाक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध हैं पर पाँच हज़ार रुपये ईनाम घोषित किया गया है।

नोट: उक्त में से किसी भी अपराधी की जानकारी देने पर आप पुलिस से अपना नाम गुप्त रखने की मांग कर सकते हैं।

Chakreshhar Singh Surya
Chakreshhar Singh Suryahttps://www.prathmikmedia.com
चक्रेशहार सिंह सूर्या…! इतना लम्बा नाम!! अक्सर लोगों से ये प्रतिक्रया मिलती है। हालाँकि इन्टरनेट में ढूँढने पर भी ऐसे नाम का और कोई कॉम्बिनेशन नहीं मिलता। आर्ट्स से स्नातक करने के बाद पत्रकारिता से शुरुआत की उसके बाद 93.5 रेड एफ़एम में रेडियो जॉकी, 94.3 माय एफएम में कॉपीराइटर, टीवी और फिल्म्स में असिस्टेंट डायरेक्टर और डायलॉग राइटर के तौर पर काम किया। अब अलग-अलग माध्यमों के लिए फीचर फ़िल्म्स, ऑडियो-विज़ुअल एड, डॉक्यूमेंट्री, शॉर्ट फिल्म्स डायरेक्शन, स्टोरी, स्क्रिप्ट् राइटिंग, वॉईस ओवर का काम करते हैं। इन्हें लीक से हटकर काम और खबरें करना पसंद हैं। वर्तमान में प्राथमिक मीडिया साप्ताहिक हिन्दी समाचार पत्र और न्यूज़ पोर्टल के संपादक हैं। इनकी फोटो बेशक पुरानी है लेकिन आज भी इतने ही खुशमिज़ाज।
सम्बंधित लेख

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

सर्वाधिक पढ़े गए

हाल ही की प्रतिक्रियाएँ

Pradeep on वक़्त