इंडियन यूथ काँग्रेस (आईवायसी) ने थोड़ी देर पहले एक ट्वीट करके गुजरात में शराबबंदी की पोल खोल दी है। इस ट्वीट में आईवायसी ने एक विडिओ का छोटा सा क्लिप ट्वीट किया है जिसमें कुछ एक महिला टीवी एंकर के पास कुछ शराबी पहुँच जाते हैं। और वो भाजपा पोरबंदर के प्रवक्ता विजय वादुकर से कहतीं है कि “गुजरात में शराबबंदी है लेकिन मुझे अफसोस के साथ कहना पड़ रहा है कि मुझसे जो बात करने आ रहे हैं वो सब शराब पी हुई है उन्होंने!”, यह सुनकर भाजपा प्रवक्ता की बोलती बंद हो जाती है जिस पर चुटकी लेते हुए पोरबंदर कॉंग्रेस के प्रवक्ता कहते हैं “गुजरात में शराबबंदी सिर्फ कागज़ पर है”। दरअसल ये विडिओ क्लिप गुजरात के पोरबंदर में एक नैशनल टेलिविज़न के डिबेट शो का बहुत छोटा सा हिस्सा है जिसमें टीवी एंकर स्थानीय लोगों से राजनीतिक पार्टियों की उनके क्षेत्र में उपलब्धि और उनसे अपेक्षाओं की बात कर रही हैं। उसे दौरान कुछ शराबी भी वहाँ पहुंचकर टीवी एंकर के माइक पर अपना मत रखने की कोशिश करते हैं। लेकिन वो महिला एंकर शराब की दुर्गंध और उन लोगों के व्यवहार से थोड़ा झेंप जाती हैं और गुजरात में शराबबंदी की पोल खोल देती हैं। यहाँ वो ट्वीट दिया जा रहा है। जिसमें विडिओ भी है।
हाल ही की प्रतिक्रियाएँ
वक़्त
on