ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के इस दौर में दर्शकों को बेहद उम्दा कॉन्टेन्ट देखने मिल रहा है। और ऐसे किसी कॉन्टेट से शहर की किसी प्रतिभा का नाम जुड़ना संस्कारधानी के लिए सौभाग्य की बात है। ऐमज़ॉन मिनी पर ऐसा ही कॉन्टेन्ट “फिज़िक्स वाला” आज रिलीज़ हुआ है। जिसमें शहर के ही रोहित झा ने प्रॉडक्शन डिज़ाइन किया है। प्राथमिक मीडिया से फोन पर बात करते हुए रोहित झा ने बताया कि एक प्रॉडक्शन डिज़ाइनर की वेब सीरीज़, फिल्म और टीवी सीरियल्स के सेट्स को तैयार करने में अहम भूमिका होती है। वे कहानी के विजुअल्स में शूट किये जा रहे सेट की सेटिंग्स और स्टाइल को चुनने में भी निर्देशक और निर्माता के साथ मिलकर काम करते हैं। यहाँ तक सेट पर केरेक्टर्स के किस तरह के कॉस्टयूम बेहतर दिखाई देंगे इस पर भी उनका दखल रहता है। इस तरह से किसी भी फिल्म के सेट, लाइट, कैमरा से लेकर ऐक्शन तक में एक प्रॉडक्शन डिज़ाइनर की भागीदारी रहती है।
रोहित ने बताया कि उनकी वेब सीरीज़ “फ़िज़िक्स वाला” की शूटिंग देहरादून और मुंबई में हुई है। जिसमें उनके साथ उनकी टीम के असिस्टेंट प्रॉडक्शन डिज़ाइनर कुसुम बिष्ट, असिस्टेंट आर्ट डायरेक्टर राहुल वर्मा और हर्षित झा, आर्ट डिपार्ट्मन्ट में बतौर सहयोगी श्रियांशी मिश्रा और आनंद कुमार तिवारी साथ रहे हैं। रोहित झा जबलपुर से ऐसे पहले व्यक्ति हैं जो बतौर प्रॉडक्शन डिज़ाइनर मुंबई में कार्यरत हैं और सफलतापूर्वक काम कर रहे हैं। उनके पिता स्वर्गीय कश्यप नारायण झा का नाम जबलपुर और प्रदेश के कला जगत में बेहद सम्मानपूर्वक लिया जाता है।
वेब सीरीज़ के बारे में उन्होंने बात करते हुए बताया कि ऐमज़ॉन की फ्री वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विस अमेज़न मिनीटीवी पर “फ़िज़िक्स वाला” आज रिलीज़ हुई है। ये वेब सीरीज़ एडटेक यूनिकॉर्न फ़िज़िक्स वाला के फाउंडर और सीईओ अलख पांडे की इंस्पिरेशनल जर्नी से प्रेरित है। इस सीरीज में श्रीधर दुबे, अलख पांडे उर्फ फ़िज़िक्स वाला की भूमिका निभाते नजर आएंगे।
अलख पांडे के बारे में कहा जाता है कि ये उन महान टीचर्स और इंटप्रेन्योर्स में से एक हैं जिन्होंने भारत के एजुकेशन सिस्टम क्रांति लाई।अबाउट फिल्म्स द्वारा रचित और अभिषेक ढांढरिया द्वारा निर्मित और निर्देशित यह वेब सीरीज आज से ऐमज़ॉन शॉपिंग ऐप के भीतर ऐमज़ॉन मिनी टीवी पर बिल्कुल फ्री में देखी जा सकती है। इसका ट्रेलर उस टीचर (श्रीधर दुबे द्वारा अभिनीत) के जीवन की एक झलक देता है जो छात्रों को फिजिक्स सिखाने के लिए देश के उन जगहों पर इंस्टिट्यूट खोलना चाहता है जो बेहद दूर बसे हुए हैं और जहां पहुंचना मुश्किल है। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए वो ऐसे मंच का निर्माण करता है न केवल बच्चों के हित के लिए काम करता है बल्कि देश में एजुकेशन के प्रति नजरिए को भी बदलता है। ट्रेलर में आप देखेंगे कि कैसे एक युवक फ़िज़िक्स की ऑनलाइन कोचिंग शुरू करता है और कम व्यूज़ के बाद भी अपने प्रयास जारी रखता है और एक दिन उसके लगातार प्रयासों के चलते उनका एक वीडियो वायरल होने के बाद उनकी किस्मत बदल जाती है।
Jabalpur ke Rohit jha ne shahar ka naam roshan kiya iswar se kamna hai use aur tarakki mile