25.1 C
Delhi
मंगलवार, दिसम्बर 3, 2024
होमस्वास्थ्यकोविड19मंडला में कोविड-19 और एम्बूलेंस से संबंधित सहायता के लिए नंबर जारी

मंडला में कोविड-19 और एम्बूलेंस से संबंधित सहायता के लिए नंबर जारी

मण्डला, कोविड-19 टीकाकरण के संबंध में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। किसी भी व्यक्ति को कोविड-19 टीकाकरण के संबंध में जानकारी हेतु राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम नंबर 104 तथा जिला स्तरीय कंट्रोल रूम नंबर 07642-251225 पर संपर्क किया जा सकता है। इसी प्रकार ब्लॉक या जिले में यदि कोई कोविड-19 मरीज गंभीर है तो उसे 108 एंबुलेंस सहायता एवं कोविड-19 संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या के लिए इन 07642-251225, 9926331714 तथा 9516870310 नंबरों पर तत्काल कॉल कर सकतें हैं।

15 अप्रैल को लगे 1791 टीके

इसी बीच सीएमएचओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार आम जनता को एक मार्च 2021 से कोरोना का टीका लगाया जा रहा है और एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को कोविड का टीका लगाया जा रहा है। टीकाकरण के लिए जिले में 60 टीकाकरण केन्द्र बनाये गये हैं। सीएमएचओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पात्र हितग्राहियों को 15 अप्रैल को शाम 4 बजे तक कुल 1791 टीके लगाए गए।

Chakreshhar Singh Surya
Chakreshhar Singh Suryahttps://www.prathmikmedia.com
चक्रेशहार सिंह सूर्या…! इतना लम्बा नाम!! अक्सर लोगों से ये प्रतिक्रया मिलती है। हालाँकि इन्टरनेट में ढूँढने पर भी ऐसे नाम का और कोई कॉम्बिनेशन नहीं मिलता। आर्ट्स से स्नातक करने के बाद पत्रकारिता से शुरुआत की उसके बाद 93.5 रेड एफ़एम में रेडियो जॉकी, 94.3 माय एफएम में कॉपीराइटर, टीवी और फिल्म्स में असिस्टेंट डायरेक्टर और डायलॉग राइटर के तौर पर काम किया। अब अलग-अलग माध्यमों के लिए फीचर फ़िल्म्स, ऑडियो-विज़ुअल एड, डॉक्यूमेंट्री, शॉर्ट फिल्म्स डायरेक्शन, स्टोरी, स्क्रिप्ट् राइटिंग, वॉईस ओवर का काम करते हैं। इन्हें लीक से हटकर काम और खबरें करना पसंद हैं। वर्तमान में प्राथमिक मीडिया साप्ताहिक हिन्दी समाचार पत्र और न्यूज़ पोर्टल के संपादक हैं। इनकी फोटो बेशक पुरानी है लेकिन आज भी इतने ही खुशमिज़ाज।
सम्बंधित लेख

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

सर्वाधिक पढ़े गए

हाल ही की प्रतिक्रियाएँ

Pradeep on वक़्त