निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ द्वारा जबलपुर शहर में पूर्व में विगत 3 वर्षों में बिछाई गई सीवर लाइन के दौरान क्षतिग्रस्त हुई सड़क के मरम्मत कार्य का पुनः परीक्षण कराया गया, परीक्षण में लगभग 9 किलोमीटर 30 मीटर सड़क बारिश के दौरान अथवा अन्य कारणों से क्षतिग्रस्त होना पाया गया। इसको लेकर निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ ने सड़क का दोबारा रीस्टोरेशन करने हेतु संबंधित फर्म को निर्देशित किया, जिसपर कार्य कर रही फर्म द्वारा 5 किलोमीटर से अधिक सड़क का रीस्टोरेशन कार्य पूर्ण कर लिया गया है, जो सड़कें पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गई थी उन पर पूर्ण चौड़ाई में सड़क का नवीनीकरण कार्य भी कराया गया है, शेष कार्य को पूर्ण करने के लिए फर्म को 23 जनवरी तक का लक्ष्य दिया गया है।
निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ के निर्देशों के अनुपालन के संदर्भ में कार्यपालन यंत्री जल एवं सीवर प्रभारी कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि जबलपुर शहर में अमृत योजना अंतर्गत किए जा रहे सीवर लाइन बिछाने एवं सीवर लाइन बिछाने के दौरान क्षतिग्रस्त सड़कों के मरम्मत के कार्यों में विगत दिनों में काफी तेजी आई है। उन्होंने बताया कि अमृत योजना अंतर्गत फर्म द्वारा वर्तमान तक 210 किलोमीटर सीवर लाइन बिछाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया जाकर लगभग 203 किलोमीटर लंबाई में क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है। निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ द्वारा दिए गए निर्देशों के परिपालन में प्रत्येक क्षेत्र में सीवर लाइन बिछाने एवं सड़क की मरम्मत का कार्य क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाकर कराया जा रहा है। कार्यपालन यंत्री श्रीवास्तव ने बताया कि विगत माह में महाकौशल नगर, पुष्पक नगर, साहिब परिषद, प्रगति विहार, शांता माता मंदिर, महात्मा गांधी संस्थान, शिव कॉलोनी, विवेक कॉलोनी, पुनीत कॉलोनी, रजा चौक, कंचनपुर, शोभापुर, न्यू शोभापुर, नर्मदा नगर, जागृति नगर, इत्यादि स्थलों पर रोड़ रिस्टोरेशन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है, शेष स्थलों पर कार्य प्रगतिरत है, जिसे पूर्ण करने के लिए 15 दिवस का समय फर्म को दिया गया है। सीवर लाइन के कार्य में आई इस तेजी का कारण निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ द्वारा प्रति सप्ताह नगर निगम की टीम, कंसलटेंट एवं कार्य कर रही फर्म के प्रतिनिधियों के साथ समन्वयपूवर्क की जा रही लगातार मॉनिटरिंग है और इसी का नतीजा है कि शहर में अमृत योजना अंतर्गत 32 एम.एल.डी. एस.टी.पी. कठौदा, अमखेरा 90 क्वार्टर, धनी की कुटिया, अधारताल, कंचनपुर क्षेत्र में 22 हजार से अधिक घरों से निकलने वाले सीवेज को सीवर लाइन से जोड़ा जा कर मल-जल शोधन संयंत्र में उपचार किया जा रहा है। इसके अलावा तेवर में 29 एम.एल.डी. मल-जल शोधन का कार्य पूर्ण किया जाकर धनवंतरी नगर, भूकंप कॉलोनी, सागर कॉलोनी, परसवाड़ा इत्यादि क्षेत्रों में घरों को सीवर लाइन से जोड़ने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त ललपुर में 34 एम.एल.डी. एस.टी.पी. का कार्य 90 प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है, शेष कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य 31 मार्च रखा गया है। अमृत योजना के अंतर्गत लगभग 57 किलोमीटर सीवर लाइन बिछाने का कार्य एवं 3 सीवेज पंपिंग स्टेशन का कार्य शेष है, जिसके लिए फर्म को उक्त कार्य पूर्ण करने के लिए माह मई 2023 का लक्ष्य दिया गया है। अमृत परियोजना के अंतर्गत शहर के लगभग एक लाख से अधिक घरों को सीवर लाइन से जोड़ा जा कर इनसे निकलने वाले सीवेज का निपटान अमृत योजना अंतर्गत निर्मित मल-जल शोधन संयंत्रों में किया जायेगा।
मार्च 2023 तक सीवर लाइन का कार्य पूर्ण करें ठेकेदार – निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ
हाल ही की प्रतिक्रियाएँ
वक़्त
on