स्वच्छता का संदेश लोगों तक पहुंचाने के लिए आज नगर निगम द्वारा स्वच्छता कप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन सदर के शिवाजी ग्राउण्ड में किया गया। जहाँ आज प्रतियोगिता का फाइनल मैच कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन और निगमायुक्त स्वप्निल वानखड़े की कप्तानी में शाम 6 बजे से खेला गया। जिसमें कमिश्नर इलेवन की टीम ने कलेक्टर इलेवन की टीम को 9 विकेट से पराजित कर जीत दर्ज की। इस 12 ओवर के मैच में कलेक्टर इलेवन ने पहले बल्लेवाजी करते हुए 64 रन बनाए, जिसके जबाव में कमिश्नर इलेवन ने 1 विकेट खोकर 65 रन का लक्ष्य हासिल किया। यह मैच सदर के शिवाजी ग्राउण्ड में खेला गया। इस मैच में सबसे बढ़िया प्रदर्शन निगमायुक्त स्वप्निल वानखड़े का रहा। उन्होंने मैच के दौरान गेंदबाज़ी करके 4 विकेट, फील्डिंग में 3 कैच और बल्लेबाज़ी करते हुए 23 रन बनाए।
मैच में कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन और अपर कलेक्टर शेर सिंह मीना की बल्लेवाजी और गेंदबाज़ी भी शानदार रही। दोनों ने ही दो-दो मेडन ओवर डाले और मैच में रोमांच पैदा किया। जहाँ बेस्ट बॉलर का खिताब कलेक्टर को तो मैन ऑफ दी मैच का खिताब निगमायुक्त को मिला। जीत की ट्रॉफी कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन, नगर निगम अध्यक्ष रिंकू विज, पार्षद विमल राय, अर्चना सिसोदिया, श्वेता सिंह, जितेंद्र कटारे, कविता रैकवार ने निगमायुक्त स्वप्निल वानखड़े और उनकी पूरी टीम को प्रदान की। इस अवसर पर सहायक आयुक्त संभव अयाची, स्वास्थ्य अधिकारी भूपेन्द्र सिंह के साथ अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि नगर निगम द्वारा महापौर, निगम अध्यक्ष, नेताप्रतिपक्ष और निगमायुक्त की विशेष पहल पर स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान 2023 के अंतर्गत स्वच्छता क्रिकेट प्रतियोगिता 2023 का आयोजन किया गया। जो आज महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’, नगर निगम अध्यक्ष रिंकू विज, नेताप्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल एवं अन्य जनप्रतिनिधिगणों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।