17.1 C
Delhi
शुक्रवार, नवम्बर 22, 2024
होमखेलक्रिकेटकलेक्टर की टीम को हराकर निगम कमिश्नर की टीम ने जीता स्वच्छता...

कलेक्टर की टीम को हराकर निगम कमिश्नर की टीम ने जीता स्वच्छता कप

स्वच्छता का संदेश लोगों तक पहुंचाने के लिए आज नगर निगम द्वारा स्वच्छता कप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन सदर के शिवाजी ग्राउण्ड में किया गया। जहाँ आज प्रतियोगिता का फाइनल मैच कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन और निगमायुक्त स्वप्निल वानखड़े की कप्तानी में शाम 6 बजे से खेला गया। जिसमें कमिश्नर इलेवन की टीम ने कलेक्टर इलेवन की टीम को 9 विकेट से पराजित कर जीत दर्ज की। इस 12 ओवर के मैच में कलेक्टर इलेवन ने पहले बल्लेवाजी करते हुए 64 रन बनाए, जिसके जबाव में कमिश्नर इलेवन ने 1 विकेट खोकर 65 रन का लक्ष्य हासिल किया। यह मैच सदर के शिवाजी ग्राउण्ड में खेला गया। इस मैच में सबसे बढ़िया प्रदर्शन निगमायुक्त स्वप्निल वानखड़े का रहा। उन्होंने मैच के दौरान गेंदबाज़ी करके 4 विकेट, फील्डिंग में 3 कैच और बल्लेबाज़ी करते हुए 23 रन बनाए।

मैच में कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन और अपर कलेक्टर शेर सिंह मीना की बल्लेवाजी और गेंदबाज़ी भी शानदार रही। दोनों ने ही दो-दो मेडन ओवर डाले और मैच में रोमांच पैदा किया। जहाँ बेस्ट बॉलर का खिताब कलेक्टर को तो मैन ऑफ दी मैच का खिताब निगमायुक्त को मिला। जीत की ट्रॉफी कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन, नगर निगम अध्यक्ष रिंकू विज, पार्षद विमल राय, अर्चना सिसोदिया, श्वेता सिंह, जितेंद्र कटारे, कविता रैकवार ने निगमायुक्त स्वप्निल वानखड़े और उनकी पूरी टीम को प्रदान की। इस अवसर पर सहायक आयुक्त संभव अयाची, स्वास्थ्य अधिकारी भूपेन्द्र सिंह के साथ अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

उल्लेखनीय है कि नगर निगम द्वारा महापौर, निगम अध्यक्ष, नेताप्रतिपक्ष और निगमायुक्त की विशेष पहल पर स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान 2023 के अंतर्गत स्वच्छता क्रिकेट प्रतियोगिता 2023 का आयोजन किया गया। जो आज महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’, नगर निगम अध्यक्ष रिंकू विज, नेताप्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल एवं अन्य जनप्रतिनिधिगणों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

Chakreshhar Singh Surya
Chakreshhar Singh Suryahttps://www.prathmikmedia.com
चक्रेशहार सिंह सूर्या…! इतना लम्बा नाम!! अक्सर लोगों से ये प्रतिक्रया मिलती है। हालाँकि इन्टरनेट में ढूँढने पर भी ऐसे नाम का और कोई कॉम्बिनेशन नहीं मिलता। आर्ट्स से स्नातक करने के बाद पत्रकारिता से शुरुआत की उसके बाद 93.5 रेड एफ़एम में रेडियो जॉकी, 94.3 माय एफएम में कॉपीराइटर, टीवी और फिल्म्स में असिस्टेंट डायरेक्टर और डायलॉग राइटर के तौर पर काम किया। अब अलग-अलग माध्यमों के लिए फीचर फ़िल्म्स, ऑडियो-विज़ुअल एड, डॉक्यूमेंट्री, शॉर्ट फिल्म्स डायरेक्शन, स्टोरी, स्क्रिप्ट् राइटिंग, वॉईस ओवर का काम करते हैं। इन्हें लीक से हटकर काम और खबरें करना पसंद हैं। वर्तमान में प्राथमिक मीडिया साप्ताहिक हिन्दी समाचार पत्र और न्यूज़ पोर्टल के संपादक हैं। इनकी फोटो बेशक पुरानी है लेकिन आज भी इतने ही खुशमिज़ाज।
सम्बंधित लेख

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

सर्वाधिक पढ़े गए

हाल ही की प्रतिक्रियाएँ

Pradeep on वक़्त