मध्यप्रदेश शासन के द्वारा जारी दिशा निर्देशों के तहत् शहरी पथ विक्रेताओं-हाथ ठेला चालकों को प्रतिदिन आने वाली समस्याओं एवं निराकरण पर चर्चा के साथ ही पी.एम. स्वनिधि योजना अंतर्गत प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरण के 2 हजार ऋण प्रकरण वितरण दिनांक 29 मई 2023 को दोपहर 02 बजे से जबलपुर के मानस भवन में आयोजित किया गया है। जिसमें शहरी पथ विक्रेताओं-हाथ ठेला चालाकों को पी.एम. स्वनिधि योजना अंतर्गत प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय चरण के 2 हजार ऋण प्रकरण वितरण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेगें। उक्त कार्यक्रम में शहर के गणमान्यजन, पथ विक्रेताओं के अलावा शहर के सभी जनप्रतिनिधिगण और अधिकारी भी शामिल होगें।
कार्यक्रम की तैयारियों के लिए निगमायुक्त स्वप्निल वानखड़े ने आर.पी. मिश्रा, उपायुक्त मनोज श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री कमलेश श्रीवास्तव, नवीन लोनारे, आदित्य शुक्ला, स्वास्थ्य अधिकारी भूपेन्द्र सिंह, सहायक आयुक्त संभव अयाची, अंकिता जैन, रचयिता अवस्थी, शिवांगी महाजन, शिक्षा अधिकारी वीणा वरगिस, कार्यालय अधीक्षक दिलीप दुबे, प्राचार्य डॉ. शैलेन्द्र पांडे, सी.ई.ओ. जे.सी.टी.एस.एल. सचिन विश्वकर्मा, समस्त संभागीय अधिकारी, लीड बैंक प्रबंधक जिला जबलपुर, समस्त सामुदायिक संगठक, स्त्रोत संगठक डे-एनयूएलएम, ट्रेनिंग पार्टनर डे-एनयूएलएम, एवं ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ लोकल सेल्फ गवर्मेंट आदि के नाम शामिल किए हैं। उपरोक्त अधिकारी कर्मचारी अपर आयुक्त एवं कार्यक्रम के नोडल अधिकारी मानवेन्द्र सिंह से समन्वय स्थापित कर कार्य करेगें।
29 मई को सीएम करेंगे पथ विक्रेताओं और हाथ ठेला चालकों से चर्चा
हाल ही की प्रतिक्रियाएँ
वक़्त
on