रविवार को सदर के गैरीसन ग्राउन्ड में हजारों व्यक्ति खुशियों का पासवॉर्ड ढूँढने शिवानी दीदी के पास पहुँचे। इस सभा में सभा में जनप्रतिनिधि, भारतीय सेना के जवान, प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी, युवा, विद्यार्थी और सामान्य जनता मौजूद रही। बी के शिवानी दीदी के व्याख्यान हैप्पीनेस अनलिमिटेड को सुनने लोग देर तक सभा में जमे रहे।
शिवानी दीदी ने अपने व्याख्यान में बताया कि अगर हमारे घर परिवार में कोई व्यक्ति शारीरिक रूप से अस्वस्थ है तो उसके प्रति चिंता का भाव न रखते हुए शुभ चिंतन का भाव रखना चाहिये और उसको मनसा से शक्ति और दुआए देना चाहिए, कहते भी है कि कई बार जहां पर दवाए काम नहीं करती है वहा पर दुआएँ काम कर जाती हैं। हमे अपने प्रति और अपने परिवार और आस पास के सभी व्यक्तियों के प्रति सदैव शुभ चिंतन ही करना चाहिए। यह शुभ चिंतन हमें अनेक परेशानियों से बचा कर के आन्तरिक आनंद की अनुभूति करवाएगा।
उन्होंने आगे कहा कि आने वाले पांच दिन के लिए हम सब यह प्रतिज्ञा कर ले कि जिसने भी हमें दुःख दिया हो उसको भी दिल से दुआए देते रहेंगे – साथ ही हम अपने प्रति दूसरों के द्वारा हुई गलतियां जो हमारे मन में गाँठ बन कर लगी हुई हैं, उसके लिए उस व्यक्ति को क्षमा कर देंगे और जिस व्यक्ति का हमने दिल दुखाया हो उस से क्षमा मांग लेंगे। हम हर बीती हुई बात को अब जिन्दगी में फुल स्टॉप लगा देंगे और हर क्षण की नवीनता का अनुभव करेंगे।
शिवानी दीदी ने सबको बतलाया कि प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के सेवा केन्द्रों में जा कर निशुल्क राजयोग का प्रशिक्षण प्राप्त किया जा सकता है और राजयोग अपना कर अपने जीवन में हर परिस्थिति में अचल रह कर के जीवन के आनन्द का अनुभव किया जा सकता है। साथ ही जीवन में आने वाली परिस्थिति हमें मजबूत बनाने के लिए आती है और हमें भी परिस्थिति को साक्षी हो कर के देखने का अभ्यास करना चाहिए ताकि हम किसी घटना से अटेच अफेक्ट न हो कर के जीवन को परफेक्ट बना सके।
कार्य्रकम में स्थानीय विधायक अशोक रोहाणी, महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू , नगरनिगम अध्यक्ष रिंकू विज, नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल समेत अन्य जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। ब्रह्माकुमारीज इंदौर जोन की निदेशिका बी के हेमलता दीदी ने सभी का शब्दों से स्वागत किया और जबलपुर नगर में इस अप्रतिम कार्यक्रम के आयोजन पर अपनी शुभकामनाएँ दीं। स्थानीय सेवा केंद्र की संचालिका बी के विमला दीदी जी ने प्रशासन, सेवाधारियों, जनप्रतिनिधियों और कार्यक्रम में पधारे श्रोताओं का आभार व्यक्त किया। कार्य्रकम का संचालन बी के बाला बहन ने किया।