30 अगस्त को महिलाएं एवं बच्चियां कर सकेगी मुफ्त यात्रा, शहर के रूट पर महिलाओं को मुफ्त यात्रा कराएंगी मेट्रो बसें

जबलपुर में महापौर जगत बहादुर अन्नू ने सभी बहनों एवं बच्चियों को उपहार स्वरूप रक्षाबंधन त्यौहार पर 30 अगस्त को निःशुल्क मेट्रो बस यात्रा कराने की घोषणा की है। महापौर कार्यालय पहुंची बच्चियों एवं महिलाओं ने महापौर को राखी भी बांधी। इस दौरान बच्चियों और बहनों ने महापौर को निःशुल्क मेट्रो बस सेवा के लिए धन्यवाद भी दिया।
रक्षाबंधन पर्व पर 30 अगस्त को सभी माताओं, बहनों, बेटियों एवं भांजियों के लिए मेट्रो बस सेवा यात्रा निःशुल्क करने की एक दिन पूर्व महापौर द्वारा घोषणा की गई है। घोषणा पर अमल करने के लिए महापौर ने मेट्रो बस संचालक के पदाधिकारियों को भी निर्देशित करते हुए कहा है कि रक्षाबंधन त्यौहार के अवसर पर बड़ी संख्या में माताएं बहने, एवं बेटियों के द्वारा अपने-अपने भाईयों की कलाई पर राखी बांधने शहर में आवागमन किया जाता है। कई परिवारों में आने जाने की सुविधा नहीं रहती है इस दृष्टिकोण से रक्षाबंधन पर्व सभी लोग उत्साह एवं सौहाद्र से मनाये उसके लिए मेट्रो बस सेवा यात्रा निःशुल्क रखी जाये।
30 अगस्त को रक्षाबंधन को सुबह 7 बजे से रात को 10 बजे तक जबलपुर शहर के हर कोने में मेट्रो बस दौड़ेगी। जानकारी के मुताबिक रक्षाबंधन के दिन करीब 65 बसें शहर में चलेंगी जिनमें की बच्चियां और महिलाएं निशुल्क सफर कर सकती हैं।