
नगर निगम अधिकारी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अमित मेहरा एवं संघ के पदाधिकारियों ने नगर निगम आयुक्त स्वपनिल वानखेड़े को ज्ञापन पत्र देते हुए नगर निगम के नियमित व विनियमित और दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को हर वर्ष गल्ला अग्रिम नगर निगम द्वारा प्रदान किया जाता है। इस माह हिंदुओं का धार्मिक त्यौहार रक्षाबंधन समीप ही है, जिसको देखते हुए रक्षाबंधन के पूर्व गल्ला अग्रिम नगर निगम के समस्त कर्मचारियों को प्रदान कराने जैसी माँगों को लेकर ज्ञापन सौंपा था। इस विषय को गंभीरता से लेकर निगम आयुक्त स्वपनिल वानखेड़े ने रक्षाबंधन के पूर्व गल्ला अग्रिम के आदेश जारी किये। जिससे नगर निगम के नियमित व विनियमित और दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को गल्ला अग्रिम की राशि नगर निगम द्वारा प्रदान की गई। माँग करने वालों में संघ के अध्यक्ष अमित मेहरा, गुलशन जबलपुरी, रामाराव मगरदे, नरसिंहमालू, जगदीश नन्हेट, राजेन्द्र पटेल, मन्नू पटैल, संतोष गौतम, प्रहलाद बर्मन, रामप्रसाद चौधरी, महेन्द्र मलिक, सोनू (सतीश) विश्वकर्मा, अनुज केवट, आयुष चौधरी, साथ ही अधिक संख्या में संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे।