
जबलपुर केंद्रीय कारागार में रक्षाबंधन के अवसर पर बहनों के लिए की गई विशेष व्यवस्था
नेताजी सुभाषचंद्र बोस केंद्रीय कारागार जबलपुर में जेल अधीक्षक अखिलेश तोमर के निर्देश अनुसार, बंदियों के अपनी बहनों से मिलने और रक्षाबंधन मनाने के लिए विशेष मुलाकात का प्रबंध किया गया, इस दौरान 993 पुरूष बंदियों को लगभग 2682 माताओं और बहनों ने भाइयों को कुमकुम लगा राखी बांधी वंही जेल में निररूद्व 39 महिला बंदियों से उनके भाइयों ने राखी बंधवाई ।

राखी बांधने वाली बहनों ने अपने भाइयों से सही रास्ते पर चलने की सौगंध लेते हुए उनकी लंबी उम्र की कामना की, जेल पुलिस अधीक्षक ने जेल की सुरक्षा व्यवस्था को व्यवस्थित रखने के साथ ही हर्षोल्लास से कार्यक्रम सम्पन्न करने के लिए सभी कर्मचारियों की भी प्रशंशा की ।