
जबलपुर, आज सुबह डुमना एअरपोर्ट के पीछे जंगलों में भट्टी लगाकर कच्ची शराब उतारी जा रही थी, जिसकी सूचना मुखबिर से पाकर खमरिया थाना प्रभारी निरूपा पांडये अपनी टीम के साथ जंगला में दबिश देने पहुँची। जहाँ पुलिस को देखकर आरोपी ने भागने की कोशिश की लेकिन उसे घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पूछताछ करने जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम रामकरण चैधरी उम्र 47 वर्ष निवासी ग्राम गधेरी बताया भट्टी के पास खाली कुप्पे तथा पीले एवं काले रंग के 2 प्लास्टिक के केनों में 60 लीटर कच्ची शराब भरी हुई मिली, आसपास के क्षेत्र मे तलाशी ली गयी तो लोहे के 6 ड्रमो में लाहन लगभग 1200 लीटर भरा हुआ मिला, लाहन एवं भट्टी को नष्ट करते हुये 60 लीटर कच्ची शराब मौके से जप्त करते हुये आरोपी रामकरण चैधरी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
आरोपी को अवैध शराब के साथ रंगे हाथ पकडने में सहायक उप निरीक्षक असवंत सिंह, महिला आरक्षक अंजनी पाण्डे, आरक्षक आशीष यादव , गौरव यादव, की सराहनीय भूमिका रही