जबलपुर, आज दिन में जिला आपदा प्रबंधन समिति की वर्चुअल मीटिंग में कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण के लिये जबलपुर जिले में कोरोना कर्फ्यू 31 मई सर्वसहमति से बढाने का प्रस्ताव राज्य शासन के गृह विभाग को भेजा गया। जिस पर राज्य शासन के गृह विभाग ने विचार करने के पश्चात कोरोना कर्फ्यू को 24 मई तक बढ़ाने के निर्देश जारी किये। विदित हो कि जबलपुर जिले में पिछले करीब 18 दिनों से कोरोना के नए प्रकरणों में लगातार कमी आ रही है और पॉजिटिविटी रेट 29 प्रतिशत से घटकर 10 से 11 प्रतिशत पर आ गया है। रिकवरी रेट भी 78 प्रतिशत से बढ़कर लगभग 89 प्रतिशत हो गया है।
सांसद राकेश सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला आपदा प्रबंधन समिति की इस बैठक से विधायक अजय विश्नोई, अशोक रोहाणी, सुशील तिवारी इंदु, विनय सक्सेना एवं संजय यादव, कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा, अपर कलेक्टर हर्ष दीक्षित, जिला पंचायत सीईओ रिजु बाफना, अपर कलेक्टर राजेश बाथम तथा सीएमएचओ डॉ रत्नेश कुररिया जुड़े थे।
कलेक्टर ने शाम को जारी किया आदेश
कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में लिये गये निर्णय और राज्य शासन के गृह विभाग के निर्देशानुसार कोरोना की रोकथाम के मद्देनजर पूर्व में जारी प्रतिबंधात्मक आदेश में संशोधन कर जिले भर में जनता कोरोना कर्फ्यू की अवधि 17 मई की सुबह 6 बजे से 24 मई की सुबह 6 बजे तक बढ़ा दी है।
जबलपुर में 24 मई तक बढ़ाया कोरोना कर्फ़्यू
हाल ही की प्रतिक्रियाएँ
वक़्त
on