ग्राहकी बिगड़ने का हवाला देकर दुकान खोलने के पक्ष में था मृतक राकेश, पिता रामगुलाम साहू ने इनकार किया तो फंदे पर झूल गया बेटा
डिंडौरी/करंजिया | डिंडौरी जिले के करंजिया में कोरोना कर्फ्यू के दौरान दुकान खोलने को लेकर बुधवार को स्थानीय व्यापारी रामगुलाम साहू व बेटे राकेश के बीच जबरदस्त बहस हो गई और अंजाम बेटे की मौत तक पहुंच गया। दरअसल, मृतक राकेश ने ग्राहकी बिगड़ने का हवाला देकर पिता से दुकान खाेलने की इच्छा जताई, लेकिन पिता ने कोरोना कर्फ्यू के कारण इनकार कर दिया। इस बात से नाराज राकेश ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रामगुलाम साहू ने बताया कि वह श्रीराम ट्रेडर्स नाम से हार्डवेयर दुकान चलाते हैं। कोरोना संक्रमण के चलते जिले में 27 मई की सुबह 07 बजे तक लागू प्रतिबंध की वजह से काफी दिनों से दुकान बंद है। इसे लेकर राकेश उनसे कई दिनों से बात कर रहा था और आज फिर ग्राहकी खराब होने का तर्क देते हुए दुकान खोलने की इच्छा जताई। लेकिन प्रशासन के निर्देशों की अवहेलना कर दुकान खोलना रामगुलाम साहू को ठीक नहीं लगा, इसलिए उन्होंने बेटे काे मना कर दिया। यह बात राकेश को नागवार गुजरी और उसने गुस्से में आकर इतना बड़ा कदम उठा लिया। बीते कुछ दिनों से पिता-पुत्र में दुकान खोलने को लेकर बहसबाजी चल रही थी, जिसका अंत आज राकेश की मौत से हुआ।