24.1 C
Delhi
गुरूवार, नवम्बर 21, 2024
होममध्य प्रदेशडिंडौरीPUBLIC UTILITY | डिंडौरी की सबसे पुरानी बसाहट मां नर्मदा गंज में...

PUBLIC UTILITY | डिंडौरी की सबसे पुरानी बसाहट मां नर्मदा गंज में वार्ड-09 और 10 के बीच आजादी के बाद अब जाकर बनेगी सीसी रोड, विधायक और पार्षदों ने किया भूमिपूजन

वार्ड-09 के पार्षद रीतेश जैन के आग्रह पर स्थानीय पटेल परिवार ने नगर परिषद को लिखित में दान की अपनी जमीन

वरिष्ठ नागरिक महेश प्रसाद पाठक के घर से मज़ार तक बनेगी सड़क, कोरोना कर्फ्यू समाप्त होते ही शुरू होगा निर्माण

डिंडौरी | डिंडौरी की सबसे पुरानी बसाहट मां नर्मदा गंज में वार्ड-09 और 10 के बीच आजादी के बाद अब जाकर सीसी रोड का निर्माण हो सकेगा। विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमकार सिंह मरकाम, नगर परिषद अध्यक्ष पंकज सिंह तेकाम, पार्षद रीतेश जैन, आबिद रजा खान (सैफी) आदि की मौजूदगी में गुरुवार को सीसी रोड का भूमिपूजन किया गया। पार्षद रीतेश जैन ने डिंडौरीडॉटनेट को बताया कि वरिष्ठ नागरिक महेश प्रसाद पाठक (मुम्मू) के घर से मज़ार तक बनने वाली सड़क के लिए स्थानीय पटेल परिवार ने नगर परिषद को लिखित रूप से अपनी जमीन दान में दी है। उनकी सहर्ष लिखित सहमति से आजादी के बाद पहली बार बहुप्रतीक्षित सीसी रोड के निर्माण कार्य का मार्ग प्रशस्त हो सका है। कोरोना कर्फ्यू समाप्त होते ही कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सड़क का काम प्रारंभ हो जाएगा। विधायक, नगर परिषद प्रशासन और पार्षदों ने दानदाता पटेल परिवार के सदस्यों का हृदय से आभार व्यक्त किया है। पंडित सुशील प्रसाद द्विवेदी के मंत्रोच्चार के बीच हुए भूमिपूजन में नगर परिषद उपाध्यक्ष महेश पाराशर, पार्षद पुरुषोत्तम विश्वकर्मा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिनेश बर्मन, पार्षद जानकी बर्मन, महेश प्रसाद पाठक, राजेंद्र सोनकिया आदि उपस्थित थे। 

सम्बंधित लेख

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

सर्वाधिक पढ़े गए

हाल ही की प्रतिक्रियाएँ

Pradeep on वक़्त