28.1 C
Delhi
सोमवार, अक्टूबर 28, 2024
होममध्य प्रदेशडिंडौरीUTILITY NEWS | संविदा डॉक्टर राजेश्वर ठाकुर अब हफ्ते में तीन दिन...

UTILITY NEWS | संविदा डॉक्टर राजेश्वर ठाकुर अब हफ्ते में तीन दिन बजाग CHC और तीन दिन बम्हनी PHC और डॉ. प्रतीक तेकाम हफ्ते में चार दिन करंजिया और दो दिन बहारपुर में देंगे सेवाएं

डिंडौरी | समनापुर ब्लॉक के संविदा डॉक्टर राजेश्वर सिंह ठाकुर अब हफ्ते में तीन दिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) बजाग और तीन दिन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) बम्हनी में सेवाएं देंगे। इसी तरह करंजिया ब्लॉक के डॉ. प्रतीक तेकाम हफ्ते में चार दिन करंजिया CHC और दो दिन बहारपुर PHC में ड्यूटी करेंगे। इस संबंध में डिंडौरी CMHO डॉ. रमेश सिंह मरावी ने लिखित आदेश जारी कर दिया है। आदेश के अनुसार डॉ. राजेश्वर प्रत्येक सोमवार, मंगलवार व बुधवार को बजाग CHC और गुरुवार, शुक्रवार व शनिवार को बम्हनी PHC में ड्यूटी करेंगे। वहीं, डॉ. प्रतीक को सोमवार से गुरुवार तक करंजिया PHC और शुक्रवार व शनिवार को बहारपुर PHC में सेवाएं देना होंगी। दोनों डॉक्टर्स की ड्यूटी हर रविवार को जिला अस्पताल में रहेगी। बता दें कि बजाग और करंजिया ब्लॉक में डॉक्टर्स की कमी के कारण काफी समय से स्थानीय नागरिक इलाज के लिए परेशान हो रहे थे। लिहाजा, स्वास्थ्य विभाग ने वैकल्पिक व्यवस्था के रूप में दो संविदा डॉक्टर्स को ड्यूटी करने के आदेश दिए हैं।

यहां देखें CMHO के आदेश की कॉपी 👇

सम्बंधित लेख

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

सर्वाधिक पढ़े गए

हाल ही की प्रतिक्रियाएँ

Pradeep on वक़्त