28.1 C
Delhi
सोमवार, अक्टूबर 28, 2024
होमस्वास्थ्यकोविड19CoViD UPDATE | डिंडौरी जिले में सोमवार शाम तक 1090 सैंपल्स की...

CoViD UPDATE | डिंडौरी जिले में सोमवार शाम तक 1090 सैंपल्स की जांच में सिर्फ 03 व्यक्ति निकले कोरोना संक्रमित, 30 मरीजों को स्वस्थ होने पर किया गया डिस्चार्ज

आठ दिन में जिलेभर में सामने आए सिर्फ 41 नए कोरोना केस, 370 व्यक्ति कोरोना को हराकर सकुशल पहुंचे घर 

Highlights | Active Case : 39 | All-time Case : 4588 | Today Discharge : 30 | Overall Discharge : 4521 | Total Death | 28

डिंडौरी | जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार घट रही है। वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 39 पर आ चुकी है। सोमवार को 1090 सैंपल्स की जांच में सिर्फ 03 नए केस मिले हैं। वहीं, 30 व्यक्तियों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के DPM विक्रम सिंह ठाकुर ने डिंडौरीडॉटनेट को बताया कि अभी 331 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। संभवत: देररात तक रिपोर्ट प्राप्त हो जाएगी। जिले में अब ऑलटाइम पॉजिटिव केस 4588 और ओवरऑल डिस्चार्ज केस 4521 हैं। आज स्वास्थ्य विभाग ने 1042 लोगों की जांच की है। कोरोना संक्रमण की शुरुआत से अभी तक जिलेभर के 106719 नागरिकों की जांच हो चुकी है। वर्तमान में 27 संक्रमित मरीज होम आइसोलेट और 10 जिला अस्पताल और कोविड केयर सेंटर में भर्ती हैं। जिले के 02 गंभीर मरीजों का इलाज नेताजी सुभाषचंद्र बोस मेडिकल कॉलेज जबलपुर में चल रहा है। 

बता दें कि जिले में आठ दिन में सिर्फ 41 नए कोरोना मरीज मिले हैं। आज के 03 केस सहित रविवार को 02, शनिवार को 07, शुक्रवार को 00, गुरुवार को 06, बुधवार को 05 और मंगलवार व सोमवार को 09-09 केस सामने आए थे। वहीं, इस अवधि में 370 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।

सम्बंधित लेख

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

सर्वाधिक पढ़े गए

हाल ही की प्रतिक्रियाएँ

Pradeep on वक़्त