
डिंडौरी | SDM महेश मंडलोई ने सोमवार की दोपहर किकरझर घाट पर गिट्टी से भरा ट्रैक्टर जब्त किया है। MP52 AA 4120 नंबर के ट्रैक्टर में अवैध रूप से गिट्टी का परिवहन हो रहा था। सूचना पर SDM ने सड़क पर ही कार्यवाही को अंजाम देकर ट्रैक्टर को समनापुर थाने में खड़ा कराया। SDM मंडलोई ने बताया कि वह समनापुर से कोविड-19 गाइडलाइंस संबंधी बैठक में हिस्सा लेकर डिंडौरी लौट रहे थे। रास्ते में उन्हें गिट्टी से भरा ट्रैक्टर नजर आया। वाहन रोककर ड्राइवर से पूछताछ में गड़बड़ी समझ आने पर ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया। महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी का ट्रैक्टर रहंगी निवासी दिवाकर धुर्वे के नाम पर रजिस्टर है।