आसान सवाल के बदले ईनाम का लालच करवा सकता है आपका अकाउंट हैक
जबलपुर, सायबर की दुनिया में रोज नए-नए तरीके से अपराध किए जाते हैं, कभी आपके UPI पर पेमेंट भेजने की रिक्वेस्ट भेजकर तो कभी आपके फोन पर OTP भेजकर। ऐसे अपराधों के शिकार न सिर्फ काम जानकार या अशिक्षित लोग होते हैं, बल्कि कभी-कभी पढ़े-लिखे लोग भी हो जाते हैं। प्राथमिक मीडिया के सामने जबलपुर के अब तक ऐसे तीन मामले सामने आए हैं। जहां तीनों लोगों की इंस्टाग्राम आई डी हैक की जा चुकी है। इन तीनों में से एक पीड़ित से हमने बात की है जबकि दूसरे की जानकारी खबर का विडिओ जारी होने के बाद और तीसरे की जानकारी उसकी इंस्टाग्राम आई डी पर स्टोरी देखकर पता चली। इनमें से एक पीड़ित विडिओग्राफर का काम करते हैं और एक पीड़ित अधिवक्ता हैं। जबकि शिवानन्द ब्योहारी से हैं और जबलपुर में काम की तलाश कर रहे हैं।
कैसे हुई आई डी हैक: शिवानंद को इंस्टाग्राम पर उसके दोस्त की आई डी से मेसेज आता है, जिसमें एक सवाल के जवाब में उसे सही ऑप्शन चुनना है। शिवानंद सही जवाब देकर उसके इन्स्ट्रक्शन फॉलो करता है जहां वो अपनी पर्सनल डिटेल्स में एक ईमेल आई डी अपडेट करता है जो उसकी दोस्त ने उसे भेजा था। शिवानंद के ऐसा करते ही उसका अकाउंट हैक हो जाता है और थोड़ी ही देर में उसके इंस्टाग्राम में एक स्टोरी पोस्ट होती है जिसमें उसके द्वारा एक आई डी मेन्शन करते हुए वो क्रिप्टो में 50 हज़ार रुपये निवेश करके तीन घंटे में 5 लाख रुपये कमाने का मौका देने पर धन्यवाद कह रहा है, साथ ही दूसरों को भी उस आई डी पर सीधे संपर्क करने के लिए कह रहा है। तकनीकी तौर पर शिवानन्द की जिस दोस्त ने उसे मेसेज भेजा है उसकी आई डी भी हैक हो चुकी है।
स्टोरी के ज़रिए होगा अगला फ्रॉड – इस मामले में शिवानंद की आई डी हैक हो चुकी है लेकिन शिवानन्द की स्टोरी में क्रिप्टो में निवेश करके कुछ घंटों में दस गुना लाभ कमाने की जो बात की जा रही है उसे देखकर यदि कोई क्रॉसचेक करने के लिए शिवानंद को मेसेज करेगा, तो शिवानंद की आई डी जो पहले ही हैक हो चुकी है वो उस बात को सच ही बताएगा। और अगर वो सीधे हैकर की आई डी पर संपर्क करके पैसे भेज देता है तो भी नुकसान झांसे में आने वाले व्यक्ति का ही होगा।
कैसे बचें – सोशल मीडिया पर अनजानी लिंक पर क्लिक करने से बचें, यदि आप ऐसा कर भी देते हैं तो उसमें व्यक्तिगत जानकारी न डालें। किसी भी तरह के लालच जैसे मुफ़्त उपहार, मुफ़्त कूपन कोड, नकद पुरुस्कार में न फंसे। सबसे महत्त्वपूर्ण बात किसी से भी अपना OTP शेयर न करें और न ही किसी के द्वारा भेजी गई ईमेल आई डी को अपनी व्यक्तिगत जानकारी में शामिल करें।