28.1 C
Delhi
सोमवार, अक्टूबर 28, 2024
होमआस्थाजीवंत रूप में देवियों की झांकी का हुआ तीन दिवसीय आयोजन

जीवंत रूप में देवियों की झांकी का हुआ तीन दिवसीय आयोजन

डिण्डौरी, हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय डिण्डौरी के द्वारा बस स्टेण्ड के पास शारदेय नवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में चैतन्य देवियों की झांकी का आयोजन किया गया। प्रतिदिन कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन कर किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जेएन मरकाम ने दर्शनार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि ये झांकी बहुत ही अदभुंत है इसमें त्याग, तपस्या स्पष्ट रूप से झलक रहा है इससे स्व परिवर्तन की प्रेरणा मिल रही है यह जीवन जीने की कला है। वरिष्ठ कृषि अभियंता सेवा निवृत्त ओ.पी. दुबे ने भी इस दौरान अपने विचार व्यक्त किये। संस्था की संचालिका ब्र.कु. संगीता बहन ने बताया कि राजयोग की साधना से कामेन्द्रियों पर विजय प्राप्त करने से व्यसनों से मुक्त होने की शक्ति प्राप्त होती है। आपसी संबंधों में सकारात्मकता आती है। साथ ही मानवीय मूल्यों की जीवन में क्या महत्व है इसके बारे में जनसमूह को अवगत कराया। इस कार्यक्रम में अहम भूमिका निभाने वाली देवी स्वरूपा बहन प्राची तिवारी मां दुर्गा, रोशनी कुशराम माँ लक्ष्मी, लीला उइके माँ सरस्वती, रंजू मरावी ब्रम्हाकुमारी, क्रीतिका दुबे माँ शैलपुत्री, अंजू कुशराम माँ महाकाली, भूमि तिवारी माँ नर्मदा। इन सभी कन्याओं ने तीनों दिन राजयोग के अभ्यास द्वारा देव स्वरूप् धारण कर एकाग्रता का जन समूह को परिचय दिया। इस अवसर पर अध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी एवं व्यसन मुक्त प्रदर्शनी के द्वारा ईश्वरीय सन्देश दिया। इस कार्यक्रम में संस्थान के जिला महामंत्री अवधराज बिलैया, मेकलसुता महाविद्यालय रजिस्ट्रार प्रदीप द्विवेदी, पीएन अवस्थी, आरवी सिंह राजूशा स्कूल, पत्रकार बन्धु और अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

Chakreshhar Singh Surya
Chakreshhar Singh Suryahttps://www.prathmikmedia.com
चक्रेशहार सिंह सूर्या…! इतना लम्बा नाम!! अक्सर लोगों से ये प्रतिक्रया मिलती है। हालाँकि इन्टरनेट में ढूँढने पर भी ऐसे नाम का और कोई कॉम्बिनेशन नहीं मिलता। आर्ट्स से स्नातक करने के बाद पत्रकारिता से शुरुआत की उसके बाद 93.5 रेड एफ़एम में रेडियो जॉकी, 94.3 माय एफएम में कॉपीराइटर, टीवी और फिल्म्स में असिस्टेंट डायरेक्टर और डायलॉग राइटर के तौर पर काम किया। अब अलग-अलग माध्यमों के लिए फीचर फ़िल्म्स, ऑडियो-विज़ुअल एड, डॉक्यूमेंट्री, शॉर्ट फिल्म्स डायरेक्शन, स्टोरी, स्क्रिप्ट् राइटिंग, वॉईस ओवर का काम करते हैं। इन्हें लीक से हटकर काम और खबरें करना पसंद हैं। वर्तमान में प्राथमिक मीडिया साप्ताहिक हिन्दी समाचार पत्र और न्यूज़ पोर्टल के संपादक हैं। इनकी फोटो बेशक पुरानी है लेकिन आज भी इतने ही खुशमिज़ाज।
सम्बंधित लेख

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

सर्वाधिक पढ़े गए

हाल ही की प्रतिक्रियाएँ

Pradeep on वक़्त