कांचघर क्षेत्र में पोस्टर की जंग थमने का नाम नहीं ले रही है। अभी कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की जन दर्शन यात्रा के बाद उनके स्वागत में लगे पोस्टर्स को जब उनके समर्थकों ने नहीं हटाया, तो नगर निगम कर्मियों को सड़क डिवाइडर्स पर से उन पोस्टर्स को आधी रात में हटाना पड़ा। जिसके बाद विधायक लखन घनघोरिया के नई उड़ान कार्यक्रम के पोस्टर लग पाए।
लेकिन अब पोस्टर की जंग से जुड़ा हुआ एक नई घटना सामने आयी है जिसमें कांचघर चौराहे से लेकर चुंगी चौकी के बीच लगे जन्माष्टमी पर्व के पोस्टर फटे हुए पाए गये हैं। जिसकी सूचना मिलते ही क्षेत्रीय विधायक लखन घनघोरिया ने घमापुर थाने पहुंचकर थाना प्रभारी से इसकी शिकायत की। उन्होंने शिकायत करते हुए कहा कि “परसों रात को कांचघर चौराहे से लेकर चुंगी चौकी के बीच लगे जन्माष्टमी पर्व के पोस्टर किसी ने नुकीली या धारदार चीज़ से फाड़ दिए हैं। पुलिस सीसीटीवी फुटेज देखकर पोस्टर फाड़ने वाले दोषियों को पता करके उन पर कार्यवाही करें। क्यूंकि चुनाव का संवेदनशील समय है। यदि ये स्थितियाँ आगे विकराल हुई तो उसका नुकसान शहर को ही होगा।” पिछले दिनों हुए नई उड़ान कार्यक्रम के पूर्व पोस्टर हटाने और लगाने की घटना का जिक्र करने पर उन्होंने इन्साइट इंडिया और प्राथमिक मीडिया के नील कमल तिवारी से बिना किसी का नाम लिए कहा कि “पोस्टर हटाना-नहीं हटाना, हठधर्मिता अलग बात है। किसी को सम्मान दें या न दें ये आपके अधिकार में है किन्तु किसी का अपमान करना आपके अधिकार में नहीं है। पोस्टर फाड़ना ये आपके अधिकार में नहीं है।”
इस बारे में जब घमापुर थाना प्रभारी ब्रजेश मिश्रा से जानकारी ली गई तो उन्होंने कहा कि यदि किसी असामाजिक तत्व का हाथ इसमें पाया जाता है तो कार्यवाही अवश्य की जाएगी क्यूंकि किया किसने है ये अभी जांच का विषय है। विदित हो कि जन्माष्टमी पर्व के उपलक्ष्य में शहर में जगह-जगह राजनीतिक दलों द्वारा बधाई संदेश देने के लिए पोस्टर लगाए जाते हैं। कॉंग्रेस समर्थक और कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए गए इन पोस्टर्स में उनके सहित महापौर जगत बहादुर अन्नू, विधायक लखन घनघोरिया समेत कॉंग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री और मध्य प्रदेश काँग्रेस के वर्तमान अध्यक्ष कमलनाथ और राज्यसभा संसद विवेक तन्खा के फोटो भी लगे हुए हैं।