
10 मई, प्राथमिक मीडिया। औरेया, तैय्यापुर नवोदय विद्यालय में एक अजीब मामला सामने आया है। यहाँ कक्षा 7 के लड़कों ने लड़कियों से परेशान होकर प्राचार्य को एक पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने लड़कियों को लड़कों से माफी मांगने की मांग रखी है। अब ये पत्र सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है। इस पत्र के मुताबिक कक्षा 7 की लकड़ियाँ अपनी ही कक्षा के कुछ लड़कों को लल्ला औकात में रहो, डामर और रसगुल्ला जैसे शब्द कहती हैं। जिससे लड़कों को खासी परेशानी है। अपना विरोध दर्ज करने और लड़कियों की प्राचार्य से शिकायत करने के लिए छात्रों ने छात्राओं नामजद शिकायत अपने पत्र में की है। विदित हो कि नवोदय विद्यालयों को अपनी शिक्षा और व्यवस्था के लिए देश भर में जाना जाता है। यहाँ दाखिल होने के लिए जेएनवी की चयन परीक्षा से गुज़रना पड़ता है। ऐसे में इस पत्र का सोशल मीडिया पर वायरल होना, यहाँ अनुशासनहीनता और गुणवत्ता में कमी को उजागर करता है।