
जबलपुर शहर में समय – समय पर बैठक ओपन माइक का कार्यक्रम आयोजित होता रहा है और इस बार यह कार्यक्रम रविवार 23 अप्रैल को बैठक ओपन स्टेज के नाम से आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम की शुरुआत कपूर्रज शर्मा ने की और समा बांध दिया। वहीं दिनेश सेन शुभ, शिवानी राजपूत, सतीश मिजाजी, शिवम सोनी, आयुष ओमप्रकाश शिवहरे, और RJ अर्पित ने एक से बढकर एक रचनाएँ सुनाई जिसमे शेर, शायरी, गजल शामिल थे। वहीं नीलेश पटेल ने अपनी हास्य से भरी रचनाओं से सबको बहुत हंसाया। विदित हो कि प्राथमिक मीडिया इस कार्यक्रम का मीडिया पार्टनर, जबलपुर डेली कम्युनिटी पार्टनर और स्नैक्स गली इस कार्यक्रम के वेन्यु पार्टनर रहे। कार्यक्रम का आयोजन एवं संचालन रामप्रकाश राजपूत ने किया|
