24.1 C
Delhi
मंगलवार, अक्टूबर 29, 2024
होममध्य प्रदेशजबलपुरख़बरदार! अब नहीं दे पाएंगे संपत्ति का गलत विवरण, चल रही है...

ख़बरदार! अब नहीं दे पाएंगे संपत्ति का गलत विवरण, चल रही है 3 डी मैपिंग

बिना फ़ील्ड पर जाए नाप ली जाएगी संपत्ति की ऊँचाई

टेक्नोल्जी ने लोगों की ज़िंदगी कई मायनों में आसान कर दी है। आप घर बैठे-बैठे खाना ऑर्डर करने से लेकर वित्तीय लेन-देन जैसे काम ऑनलाइन कर सकते हैं। इसके चलते ही वर्क फ्रॉम होम भी मुमकिन हो पाया है। टेक्नोल्जी की वजह से बहुत जल्द राजस्व और नगर निगम का के कर्मचारियों का भी काम हल्का होने वाला है। क्यूंकी बहुत जल्द जबलपुर का थ्री डी मॉडल तैयार हो जाएगा जिसके चलते भवनों का सर्वे डिजिटल रोपप से होने लगेगा। हालांकि इससे उन लोगों को खासी परेशानी होने वाली है जो ले-देकर अपने भवन के अधिक निर्माण को कम दिखते हैं या गैर कानूनी से बढ़ाकर निर्माण कर लेते है।

ड्रोन से हो रही है मैपिंग – जबलपुर स्मार्ट सिटी द्वारा जबलपुर नगरीय सीमा क्षेत्र का 3डी जी.आई.एस. सर्वे परियोजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिसकी विशेषता यह है कि यह सर्वे आधुनिक ड्रोन सर्वे के माध्यम से किया जा रहा है। ये सामान्य ड्रोन से अलग है जिसका आकार एक छोटे एयरक्राफ्ट की तरह है और 5 हाई क्वालिटी कैमरो से लेस है। ये ड्रोन शहर की निगम सीमा क्षेत्र के 260 वर्ग कि.मी. का ड्रोन सर्वे पूर्ण कर चुका है। ड्रोन से प्राप्त होने वाली इमेज की प्रोसेसिंग के उपरांत शहर का 3डी मॉडल का प्रारुप तैयार हो सकेगा। जिससे शहर की समस्त भवनों की उंचाई के साथ, क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति की वास्तविक जानकारी प्राप्त होगी। उक्त परियोजना में ड्रोन सर्वे के साथ मुख्य मार्गों की व्यवसायिक क्षेत्र की श्रेणी में आने वाली संपत्तियों के फ्रंट एलीवशन लिडार सर्वे के साथ डाटा एकत्र किया गया है। ए.बी.डी. क्षेत्र में अंडरग्राउंड यूटीलिटी को चिन्हित करने हेतु जी.पी.आर. सर्वे किया जा चुका है। ड्रोन से प्राप्त उच्च क्लाविटी की इमेज के साथ प्रत्येक भवन का सर्वे कार्य प्रारंभ किया गया है सर्वे डाटा का मिलान नगर निगम में पूर्व से दर्ज संपत्तियों से किया जायेगा। नवीन संपत्तियां दर्ज करने एवं पूर्व से दर्ज संपत्तियों के डाटा के अंतर को चिन्हित कर कार्यवाही की जायेगी जिससे राजस्व वसूली में वृद्धि होगी। 

कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने निर्देशित किया है कि उक्त प्रोजेक्ट अत्यंत महत्तपूर्ण है जिसे समय सीमा में पूर्ण किये जाने हेतु संसाधन एवं सर्वेयर की संख्या को बढाया जाये। जिससे डोर-टू-डोर संपत्ति सर्वे का कार्य पूरा किया जा सके ताकि उससे आने वाले परिणामों से निगम को लाभ प्राप्त हो सके ।

Chakreshhar Singh Surya
Chakreshhar Singh Suryahttps://www.prathmikmedia.com
चक्रेशहार सिंह सूर्या…! इतना लम्बा नाम!! अक्सर लोगों से ये प्रतिक्रया मिलती है। हालाँकि इन्टरनेट में ढूँढने पर भी ऐसे नाम का और कोई कॉम्बिनेशन नहीं मिलता। आर्ट्स से स्नातक करने के बाद पत्रकारिता से शुरुआत की उसके बाद 93.5 रेड एफ़एम में रेडियो जॉकी, 94.3 माय एफएम में कॉपीराइटर, टीवी और फिल्म्स में असिस्टेंट डायरेक्टर और डायलॉग राइटर के तौर पर काम किया। अब अलग-अलग माध्यमों के लिए फीचर फ़िल्म्स, ऑडियो-विज़ुअल एड, डॉक्यूमेंट्री, शॉर्ट फिल्म्स डायरेक्शन, स्टोरी, स्क्रिप्ट् राइटिंग, वॉईस ओवर का काम करते हैं। इन्हें लीक से हटकर काम और खबरें करना पसंद हैं। वर्तमान में प्राथमिक मीडिया साप्ताहिक हिन्दी समाचार पत्र और न्यूज़ पोर्टल के संपादक हैं। इनकी फोटो बेशक पुरानी है लेकिन आज भी इतने ही खुशमिज़ाज।
सम्बंधित लेख

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

सर्वाधिक पढ़े गए

हाल ही की प्रतिक्रियाएँ

Pradeep on वक़्त