निगमायुक्त ने दिए सख्त निर्देश, खुले में मांस-मछली बेचने वालों पर होगी कार्रवाई

जबलपुर। शहर के आसपास के जिलों में बर्ड फ्लू की आहट मिलते ही नगर निगम सक्रिय हो गया है। निगमायुक्त प्रीति यादव ने तुरंत स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट कर दिया और खुले में मांस, मटन व मछली बेचने वाले व्यापारियों को सख्त हिदायत दी है कि वे स्वच्छता का ध्यान रखें और खुले में बिक्री न करें।
स्वच्छता को लेकर सख्ती
निगमायुक्त ने निर्देश दिए हैं कि सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके तहत नगर निगम की टीम ने कार्रवाई शुरू कर दी है। संभाग 15 के आयशा नगर में खुले में मछली बेचने और गंदगी फैलाने पर व्यापारी आसिम अंसारी पर 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया।
कार्रवाई होगी जारी
स्वास्थ्य अधिकारी संदीप जायसवाल और सहायक स्वास्थ्य अधिकारी धर्मेंद्र राज ने बताया कि यह अभियान शहरभर में लगातार जारी रहेगा। कार्रवाई के दौरान मुख्य स्वच्छता निरीक्षक अनंत दुबे भी मौजूद रहे। निगमायुक्त ने साफ निर्देश दिए हैं कि शहर में स्वच्छता बनी रहे ताकि संक्रामक बीमारियों को रोका जा सके।