30.2 C
Delhi
रविवार, अप्रैल 20, 2025
होम ब्लॉग पेज 11

बैठक ओपन स्टेज में कवियों और शायरों ने सुनाई एक से बढ़कर एक रचनायें

0
open mic jabalpur

जबलपुर शहर में समय – समय पर बैठक ओपन माइक का कार्यक्रम आयोजित होता रहा है और इस बार यह कार्यक्रम रविवार 23 अप्रैल को बैठक ओपन स्टेज के नाम से आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम की शुरुआत कपूर्रज शर्मा ने की और समा बांध दिया। वहीं दिनेश सेन शुभ, शिवानी राजपूत, सतीश मिजाजी, शिवम सोनी, आयुष ओमप्रकाश शिवहरे, और RJ अर्पित ने एक से बढकर एक रचनाएँ सुनाई जिसमे शेर, शायरी, गजल शामिल थे। वहीं नीलेश पटेल ने अपनी हास्य से भरी रचनाओं से सबको बहुत हंसाया। विदित हो कि प्राथमिक मीडिया इस कार्यक्रम का मीडिया पार्टनर, जबलपुर डेली कम्युनिटी पार्टनर और स्नैक्स गली इस कार्यक्रम के वेन्यु पार्टनर रहे। कार्यक्रम का आयोजन एवं संचालन रामप्रकाश राजपूत ने किया|

यह सड़क रहेगी 30 दिनों तक बंद

0

30 दिनों के लिए बंद रहेगी गेट नम्बर 4 से स्नेह नगर मेन रोड़

जबलपुर नगर निगम द्वारा शहर में विकास के लिए जगह जगह निर्माण कार्य कार्य कराये जा रहे हैं। जिसके कारण कहीं-कहीं मार्गो को परिवर्तित भी किया जा रहा है। हालांकि इससे नागरिकों को असुविधा भी हो रही है पर सुरक्षा की दृष्टि से भी मार्ग परिवर्तन आवश्यक है, संभाग क्रमांक 2 के संभागीय यंत्री प्रदीप मरावी ने जानकारी देते हुए बताया कि संभाग क्रमांक 02 कछपुरा के अंतर्गत गेट नंबर 04 से स्नेह नगर मेन रोड की ओर जाने वाली सड़क निर्माण का कार्य प्रगतिरत होने के कारण आज से 30 दिनों तक मार्ग बंद रहेगा। नागरिकों को होने वाली असुविधा के लिए निगम प्रशासन ने खेद व्यक्त किया है।

कलाविद् स्व. शशिन यादव स्मृति ‘‘ये जाने अनजाने छायाकार’’ 2023 के परिणाम घोषित, प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण एवं प्रदर्शनी का उद्घाटन 17 अप्रेल को

0
shashin-yadav-smriti-ye-jaane-anjaane-chhayakar-2023-announced-prize-distribution-and-exhibition-inaugurated-on-april-17

विगत 48 वर्षों से कलाविद् स्व. शशिन यादव की स्मृति में आयोजित ‘‘ये जाने अनजाने छायाकार’’ फोटो प्रतियोगिता के परिणाम आज घोषित कर दियेे गये, जो निम्नानुसार हैंः

श्वेत श्याम वर्ग मेंः-प्रथम-राकेश रावल (मुम्बई), द्वितीय- पुलकित रावत (इंदौर), तृतीय- सीतानाथ पाल (कोलकत्ता), सांत्वना पुरस्कार क्रमशः राजू तिवारी, ऋषि समद, बलवंत (इंदौर), देशभूषण जैन (दिल्ली), निजाम मंसूरी, यश गुप्ता, बिप्लव सिकदार (कोलकत्ता), डाॅ. अनिमेष सक्सेना (भोपाल), अनुराग बडोलिया, राघव, श्याम करोसिया।

रंगीन वर्ग मेंः-प्रथम- सचिन गोंटिया, द्वितीय- लक्ष्य जाट, तृतीय- विवेक जोशी मुम्बई,सांत्वना पुरस्कार क्रमशः राकेश रावल (मुम्बई), सोमिन जैन, मुकेश श्रीवास्तव (धनबाद), सीतानाथ पाल (कोलकत्ता), अंशुल सिन्हा,शोभित जैन, कु. सुचिश्मिता, कु.अन्वी गुरव, डा. अनिमेष अडे, कपिल कोल्टे, पलाश, यू.मेहरभुवनेश्वर, अजय आरनॉल्ड , गुरविंदर सिंह छाबड़ा, सिध्दार्थ पटवा, अरविंद गिरिडकर,दिलीप भालेराव (इंदौर), उमेश सोनी (इंदौर), गौरव राठौर, अफरोज खान,
सुशील चौबे, शंकर गुप्ता, सरजू पाण्डेय।

वाइल्ड लाइफ व नेचर वर्ग मेंः- प्रथम-अमन प्रीत सलूजा, द्वितीय- अजय आरनॉल्ड ,तृतीय-गार्गीशंकर व ऋषभ व्यास, सांत्वना पुरस्कार क्रमशः यश गुप्ता, अर्चित अग्रवाल, देशभूषण जैन,
गुरविंद सिंह छाबड़ा।

इस प्रतियोगिता में 240 प्रतिभागियों के लगभग 1200 चित्र देशभर से प्राप्त हुए। प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण एवं प्रदर्शनी का उद्घाटन 17 अप्रेल को शाम 5.30 बजे से मुख्य अतिथि जबलपुर महापौर जगत बहादुर सिंह‘‘अन्नू’’ एवं विशिष्ट अतिथि प्रभात साहू (पूर्व महापौर) एवं अध्यक्ष महानगर भाजपा के द्वारा रानी दुगार्वती संग्रहालय स्थित हीरालाल राय कला वीथिका में किया जाएगा। इस अवसर पर स्व. अरविंद यादव की स्मृति में दिया जाने वाला लाइफ टाइम
प्रेस फोटोग्राफी एचीवमेंट अवार्ड वरिष्ठ प्रेस छायाकार राजेश मालवीय को प्रदान किया जाएग। जिसमें 5000/- रू. नगद एवं स्मृति चिन्ह दिया जाएगा। इस प्रतियोगिता के निणार्यक रहे राजेन्द्र दानी (वरिष्ठ कथाकार), शरणजीत गुरू (वरिष्ठ आर्टिस्ट), सुगन जाट (वरिष्ठ छायाकार), राजेश नायक (वरिष्ठ पत्रकार), अजीत नारंग (छायाकार), ए. राजेश्वर राव (छायाकार), प्रमोद बड़समुद्रकर (छायाकार) रहे। मिफोसो परिवार ने सभी कला प्रेमियों से उपस्थिति की अपील इस अवसर पर की है।

बच्चों का सिनेमा है “बायसिकिल डेज़”

0
bicycle-days-a-cinema-for-children

बच्चों का सिनेमा पीछे छूट रहा है, कोविड के बाद से ये स्थिति और बढ़ गई है। बच्चे अपने दोस्तों के साथ अपनी पसंद के सिनेमा का लुत्फ़ लेने सिनेमाघरों तक भी नहीं पहुँच पा रहे हैं। “बाइसिकल डेज़” सिनेमाघरों से बच्चों को दुबारा जोड़ने के साथ-साथ उन्हें ज़िंदगी में दोस्ती से लेकर शिक्षकों तक की अहमियत मनोरंजक ढंग से समझाने की कोशिश है। धनश्री रोडे, दीप सुले और देवयानी अनंत द्वारा निर्मित एक बहुप्रतिक्षित पारिवारिक फिल्म बाइसिकल डेज 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

छिंदवाड़ा में शूट हुई है फिल्म – इस फिल्म को मुख्यत: मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में फिल्माया गया है। यह फिल्म १० वर्षीय आशीष की कहानी कहती है जो गांव के मध्यम वर्गीय परिवार से है। आशीष भी बाकी बच्चों की तरह अपने आसपास के माहौल से प्रभावित है। आशीष भी अपने दोस्तों की तरह शहर पढ़ने जाना चाहता है पर उसके पिताजी चाहते है कि वो गांव में ही पढ़े, उसे भी बाकी बच्चों की तरह नई पुस्तकों से पढ़ना है, पर उसे उसकी बड़ी बहन की पुरानी पुस्तकें दी जाती है। स्कूल से निकटता के कारण वह सरकारी वितरण कार्यक्रम द्वारा दी गई साइकिल से वंचित रह जाता है। आशीष अपने आसपास हो रहे बदलाव को समझ नहीं पाता और निराश होने लगता है। वह हर उस बात और व्यक्ति से नाराज हो जाता है जिससे वह पहले बहुत प्रेम करता है।

मनोभावों और यथार्थ का चित्रण – देवयानी अनंत द्वारा निर्देशित और लिखित यह फिल्म बच्चों की मनस्थिति को दर्शाती है। यह फिल्म जीवन में दोस्ती और एक छात्र के जीवन में शिक्षक की भूमिका की महत्वता समझती है। यह फिल्म विपरीत परिस्थितियों में धैर्य रखना सिखाती है। केयूर भगत द्वारा रचित संगीत, कहानी में एक भावपूर्ण स्पर्श जोड़ते है, जबकि साहेब श्रेय द्वारा लिखे गए गीत पात्रों की भावनाओं और गहराई को व्यक्त करते हैं। बाईसिकल डेज के कलाकारों का नेतृत्व दर्शित खानवे कर रहे है, जो आशीष की भूमिका निभा रहे है और सोहम शाह एक शिक्षक की भूमिका निभा रहे है। फिल्म में ऋषभ साहू, पर्व अग्रवाल, मुदित गुन्हेरे, कार्तिक नेमा, मितुल गुप्ते, निधि दीवान और उमेश शुक्ला ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। पी कल्याणी सुनील द्वारा कैप्चर की गई फिल्म की शानदार सिनेमैटोग्राफी, कहानी में यर्थाथवाद की भावना को जोड़ते हुए मध्यप्रदेश के ग्रामीण इलाकों की सुंदरता को दर्शाती है। अजय कडवाडकर की कोरियोग्राफी फिल्म के संगीत दृश्यों में आनंद का एक तत्व जोड़ती है और छोटी-छोटी चीजों में खुशी खोजने के महत्व पर प्रकाश डालती है।

देवयानी अनंत एक दशक से अधिक समय से हिन्दी फिल्म उद्योग में काम कर रही है। वह मध्यप्रदेश की मूल निवासी है और सम्राट अशोक अभियांत्रिकी महाविद्यालय विदिशा से इंजीनियरिंग पास आउट है। हिंदी फीचर फिल्म ‘‘बाइसिकल डेज’’ उनकी पहली फीचर फिल्म है, जिसमें नायक सहित सभी बाल कलाकार मध्य प्रदेश के विभिन्न स्कूलों से हैं, साथ ही फिल्म में मध्यप्रदेश के थिएटर समूहों के कुछ वरिष्ठ कलाकारों को भी शामिल किया गया है, इनके अलावा 40 बच्चें शासकीय माध्यमिक शाला लकडाई जम्होडी के हैं, जो शूट की मुख्य लोकेशन थी।

जबलपुर में हुआ कविताई-2 का आयोजन

0
Kavitai-2 organized in Jabalpur

शुक्रवार को ‘हिन्दी में’ तथा ‘माही संदेश पत्रिका’ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित ‘कविताई’ (चैप्टर – दूसरा) और माही संदेश प्रकाशन से शीघ्र प्रकाश्य ममता पंडित के काव्य संग्रह ‘चाबियाँ – उम्मीदों की’ के आवरण पृष्ठ का अनावरण कार्यक्रम भव्य और ऐतिहासिक रूप से जबलपुर के निराश्रित वृद्धाश्रम में संपन्न हुआ।

इस कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथियों के रूप में जबलपुर से डॉ. कौशल दुबे, मनीष तिवारी,आलोक पाठक आदि साहित्य साधकों की उपस्थिति प्रार्थनीय रही। देशभर के सुप्रसिद्ध रचनाकारों के रूप में कवि दिव्येंदु दीपक, दिनेश सोनी ‘राज़’,दिनेश सेन ‘शुभ’,विजय आनंद ‘माहिर’, ममता पंडित, शिवांकित तिवारी ‘शिवा’,अंशुल ‘नादान’,विनीत जैन,सजल श्रीवास्तव, अनामिका चौकसे,शिवम सोनी, डॉ.प्रतिभा पटेल,तेजप्रताप चौबे,अक्षत व्यास,अजय ‘अलंकार’,शशिधर मिश्रा ‘पथिक’, ज़ोई मिश्रा,प्रशांत मिश्रा ने काव्यपाठ किया। कार्यक्रम का कुशलतापूर्वक संचालन अजय मिश्रा ‘अजेय’ किया।

‘कविताई’ कार्यक्रम की इस पहल में प्रायोजक के तौर पर प्रशांत कुमार शुक्ला,अपना प्यारा जबलपुर,जबलपुर पब्लिक, जबलपुर डेली, प्राथमिक मीडिया, प्रकृति प्रेरणा और फेकथा ने पूरी उत्सकुता के साथ कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में अपना योगदान दिया। कार्यक्रम के आयोजक शिवांकित तिवारी और ममता पंडित ने बताया कि संस्कारधानी जबलपुर प्राचीन समय से ही साहित्य,कला का गढ़ रही है और यहां का साहित्यिक गौरव सदैव से दैदीप्यमान रहा है अत: यहां निरंतर साहित्यिक आयोजन कराना और साहित्य की लौ को जलाये रखना हमारी मूलभूत जिम्मेदारी है और हम सदैव साहित्य की दिशा में ऐसे ही निरंतर आयोजन कराते रहेंगे।

ममता पंडित की आगामी पुस्तक ‘माही संदेश’ प्रकाशन से जल्द आने वाली है जिसके आवरण पृष्ठ का सफलतापूर्ण विमोचन किया गया है। ’माही संदेश पत्रिका’ के प्रधान संपादक रोहित कृष्ण नंदन समेत उनकी समस्त टीम ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की है।

‘हिन्दी में’ संस्था साहित्य,सृजन और शिक्षा के उद्देश्य को लेकर देश के विभिन्न शहरों में कविता यात्राएं आयोजित कर रही है और यह कविता यात्रा दूसरा पड़ाव था जिसे जबलपुर के साहित्य प्रेमियों ने अभूतपूर्व प्रेम दिया है। कविता यात्रा का अगला चरण शीघ्र आयोजित किया जायेगा।

कार्यक्रम के आयोजक सदस्य ममता पंडित और शिवांकित तिवारी ने इस आयोजन को सफ़ल बनाने हेतु संस्कारधानी के समस्त साहित्यप्रेमियों के प्रति आभार व्यक्त किया है।

जबलपुर में पाँच महीने बाद ही आ गया दूसरा भूकंप

0
Earthquake occurred near Jabalpur for the second time in five months

आज सुबह 11 बजे कुंडम में लोगों ने भूकंप के हल्के झटके महसूस किए। भूकंप की पुष्टि राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र द्वारा भी की गई है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार सतह से 23 किलोमीटर भीतर से इस भूकंप की तरंगें उठीं। जिसकी तीव्रता रिएक्टर पर 3.6 मैग्नीट्यूड मापी गई है। भूकंप का केंद्र कुंडम से 8 और जबलपुर से 52 किलोमीटर दूर स्थित महगंवा गाँव बताया जा रहा है। भूकंप की तीव्रता कम होने की वजह से अधिकतर लोगों को झटके महसूस नहीं हुए। पाँच महीने बाद यह भूकंप की दूसरी घटना है। जिसकी वजह से भूकंप से जुड़ी अटकलों पर लोगों के बीच चर्चाएँ गर्म हो गयीं हैं।

नवंबर के भूकंप केंद्र साढ़े आठ किलोमीटर की दूरी पर – विदित हो कि कुछ महीनों पहले एक नवंबर को भी नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ सिसमोलोजी ने 3.9 मैग्निट्यूड तीव्रता के भूकंप झटके की जानकारी दी थी, जिसका केंद्र जबलपुर के उत्तर पूर्व दिशा में सतह से 10 किलोमीटर की गहराई में था। भौगोलिक स्थिति 23.28, 80.35 के मुताबिक केंद्र कुंडम के समीप बदुआ (badua) के नीचे था। जो कि वर्तमान भूकंप के केंद्र की सतह से लगभग साढ़े आठ किलोमीटर की दूरी पर है। यह जानकारी प्राप्त भौगोलिक स्थिति के आँकलन के मुताबिक है, राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने इस बारे में कोई औपचारिक सूचना प्रदान नहीं की है।

कविताई (चैप्टर – दूसरा) कार्यक्रम अंतर्गत जबलपुर में 07 अप्रैल को सजेगी ‘कविता की शाम’

0
'Poetry evening' will be organized in Jabalpur on April 07 under Kavitai (Chapter - Second) program

साहित्यिक संस्था ‘हिन्दी में’ और ‘माही संदेश पत्रिका’ के संयुक्त तत्वावधान में साहित्य और काव्य प्रेमियों के लिए समर्पित कार्यक्रम ‘कविताई’ ( चैप्टर – दूसरा) का आयोजन 07 अप्रैल 2023 को शाम 04 बजे से निराश्रित वृद्धाश्रम जबलपुर में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम आयोजक सदस्य शिवांकित तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम में देश के नामचीन कवि, शायर आदि अपनी रचनाएँ सुनाएंगे। गौरतलब है कि ‘कविताई’ कार्यक्रम में युवा कवि एवं रचनाकारों को भी काव्यपाठ करने का अवसर मिलेगा। ‘हिन्दी में’ साहित्यिक संस्था साहित्य,सृजन और शिक्षा के उद्देश्य को लेकर देश के विभिन्न शहरों में कविता यात्रा का आयोजन कर रही है। आपको बता दें कि कविता यात्रा के पहले पड़ाव ‘कविताई’ (चैप्टर – पहला) का ऐतिहासिक आयोजन गुलाबी नगरी जयपुर में किया गया था। कविता यात्रा का दूसरा आयोजन जबलपुर में किया जा रहा है। आयोजन मंडल के सदस्यों ने इस अद्भुत कविता के कार्यक्रम में शामिल होने हेतु नगरवासियों से अपील की है। गौरतलब है कि इस कार्यक्रम में प्राथमिक मीडिया साप्ताहिक समाचार पत्र एवं न्यूज़ पोर्टल मीडिया पार्टनर है।

कलेक्टर की टीम को हराकर निगम कमिश्नर की टीम ने जीता स्वच्छता कप

0
Corporation commissioner's team won the cleanliness cup by defeating the collector's team

स्वच्छता का संदेश लोगों तक पहुंचाने के लिए आज नगर निगम द्वारा स्वच्छता कप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन सदर के शिवाजी ग्राउण्ड में किया गया। जहाँ आज प्रतियोगिता का फाइनल मैच कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन और निगमायुक्त स्वप्निल वानखड़े की कप्तानी में शाम 6 बजे से खेला गया। जिसमें कमिश्नर इलेवन की टीम ने कलेक्टर इलेवन की टीम को 9 विकेट से पराजित कर जीत दर्ज की। इस 12 ओवर के मैच में कलेक्टर इलेवन ने पहले बल्लेवाजी करते हुए 64 रन बनाए, जिसके जबाव में कमिश्नर इलेवन ने 1 विकेट खोकर 65 रन का लक्ष्य हासिल किया। यह मैच सदर के शिवाजी ग्राउण्ड में खेला गया। इस मैच में सबसे बढ़िया प्रदर्शन निगमायुक्त स्वप्निल वानखड़े का रहा। उन्होंने मैच के दौरान गेंदबाज़ी करके 4 विकेट, फील्डिंग में 3 कैच और बल्लेबाज़ी करते हुए 23 रन बनाए।

मैच में कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन और अपर कलेक्टर शेर सिंह मीना की बल्लेवाजी और गेंदबाज़ी भी शानदार रही। दोनों ने ही दो-दो मेडन ओवर डाले और मैच में रोमांच पैदा किया। जहाँ बेस्ट बॉलर का खिताब कलेक्टर को तो मैन ऑफ दी मैच का खिताब निगमायुक्त को मिला। जीत की ट्रॉफी कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन, नगर निगम अध्यक्ष रिंकू विज, पार्षद विमल राय, अर्चना सिसोदिया, श्वेता सिंह, जितेंद्र कटारे, कविता रैकवार ने निगमायुक्त स्वप्निल वानखड़े और उनकी पूरी टीम को प्रदान की। इस अवसर पर सहायक आयुक्त संभव अयाची, स्वास्थ्य अधिकारी भूपेन्द्र सिंह के साथ अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

उल्लेखनीय है कि नगर निगम द्वारा महापौर, निगम अध्यक्ष, नेताप्रतिपक्ष और निगमायुक्त की विशेष पहल पर स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान 2023 के अंतर्गत स्वच्छता क्रिकेट प्रतियोगिता 2023 का आयोजन किया गया। जो आज महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’, नगर निगम अध्यक्ष रिंकू विज, नेताप्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल एवं अन्य जनप्रतिनिधिगणों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

महापौर ने जबलपुर के लिए पेश किया 14 अरब का “उम्मीदों भरा बजट”  

0
The mayor jagat bahadur annu presented a budget of 14 billion for Jabalpur

आज 24 मार्च को नगर निगम के इतिहास में सबसे बड़ा 14 अरब का ऐतिहासिक बजट महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने सदन में पेश किया। जिसमें उन्होंने आधा सैंकड़ा विकास कार्यों को प्रस्तावित करते हुए वित्तीय वर्ष 2023-2024 का अनुमानित और वर्ष 2022-2023 का पुनरीक्षित आय-व्ययक निगम परिषद के समक्ष रखा। जिसमें 2023-24 की कुल आय 14 अरब 03 लाख 21 हजार और कुल व्यय 14 अरब 01 लाख 96 हजार के साथ सवा लाख रुपये की बचत अनुमानित है। बजट में जिन कार्यों को प्रस्तावित किया गया और जो चर्चा की गई वो यहाँ बिन्दुवार दी जा रही है।

आधा सैंकड़ा विकास कार्य प्रस्तावित – घाटों के सौंदर्यीकरण, रोप वे स्थापना और छप्पन भोग मार्केट के अलावा बजट में 48 और विकास कार्य प्रस्तावित हैं। इसके साथ ही नगर निगम द्वारा रीडैंसिफिकेशन (Redensification) स्कीम के अन्तर्गत शहर में अरबों रूपये के विकास कार्य किये जायेंगे जिसकी शुरूआत इस वर्ष कर दी जायेगी।

नर्मदा के लिए एस.टी.पी. प्लांट – नर्मदा में मिलने वाले गंदे नालों पर इस साल एस.टी.पी. प्लांट लगाकर उसका पानी पीने योग्य बनाने का प्रयास। जिसके लिए लगभग 17.5 करोड़ के एस.टी.पी. के टेण्डर किये जा चुके हैं।

75 मीटर का तिरंगा – नगर में ऐतिहासिक और स्वतंत्रता आन्दोलन के प्रतीक गांधी स्मारक की महत्ता को अक्षुण्ण रखने की दृष्टि से प्रदेश का सबसे ऊंचा 75 मीटर का फहराता हुआ राष्ट्रीय ध्वज (तिरंगा) स्थापित किया जायेगा।

50 करोड़ का बिजली बचाने सोलर पैनल सिस्टम – वर्तमान में लगभग 50 करोड़ से अधिक बिजली बिल का भुगतान नगर निगम को करना पड़ता है। इसलिए नगर निगम में खपत होने वाली बिजली का सौर ऊर्जा (सोलर) से संचालन किये जाने का कार्य किया जायेगा।  जिससे आत्मनिर्भरता बढ़ेगी एवं बड़ी बचत भी होगी।

ग्रीन बॉन्ड – नगर निगम के महत्वाकांक्षी विकास कार्यों को पूर्ण कराने के लिये नगर पालिक निगम जबलपुर द्वारा ग्रीन बॉन्ड जारी किये जायेंगे ताकि उनसे पर्याप्त धनराशि एकत्र की जा सके जिससे बड़े विकास कार्य किये जा सकें।

भारत माता मंदिर की स्थापना – नगर में जन-जन तक राष्ट्र भक्ति की भावनाओं को सदैव पुष्पित और पल्लवित रखने की दृष्टि से एक भव्य और आकर्षक ’’भारत माता’’ का मंदिर एवं उद्यान निर्मित कराया जायेगा जिससे नागरिकों में सदैव राष्ट्र प्रेम के प्रति जागृति बनी रहे।

घाट और पर्यटन महत्त्व के स्थानों का सौंदर्यीकरण – नर्मदा नदी के शहर में स्थित सभी घाटों को हरिद्वार के घाटों के समान विकसित और सौन्दर्यीकृत किया जायेगा। जबलपुर की भौगोलिकता, ऐतिहासिकता, प्राचीनता, प्राकृतिक सुषमा और भेड़ाघाट की संगमरमरी चट्टानों के मध्य स्थित धुंआधार जलप्रपात तथा कल्चुरी और गोंडवाना साम्राज्य की धरोहरों को देश-विदेश में लोकप्रिय बनाने की दिशा में हर सम्भव कार्य किये जायेंगे ताकि जबलपुर नगर पर्यटन हब के रूप में बहुचर्चित पहचान बना सके। इसके लिए मदन महल किला से होते हुये पिसनहारी की मढ़िया, भैरव बाबा मंदिर से धुंआधार तरफ एक रोप वे की स्थापना की जायेगी।
अन्तर्राष्ट्रीय स्टेडियम की पहल – उन्होंने कहा कि नगर में विगत अनेक वर्षों से खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों के द्वारा एक अन्तर्राष्ट्रीय स्टेडियम की मांग की जाती रही है। अतः इस संबंध में इस वर्ष स्टेडियम का कार्य शुरू कराने का प्रावधान किया जा रहा है। नगर में खेलकूद गतिविधियों को आकर्षित बनाने एवं बढ़ावा देने के लिये महापौर कप के अन्तर्गत विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कराया जायेगा।

वार्ड्स में संजीवनी क्लिनिक – सभी वार्डो में एक-एक संजीवनी क्लीनिक की स्थापना की जायेगी ताकि नागरिकों को प्राथमिक उपचार मिल सके।

फिल्म सिटी का निर्माण – जबलपुर नगर की ऐतिहासिकता और प्राकृतिक सुषमा को दृष्टिगत रखते हुये फिल्म सिटी का निर्माण कराने का प्रावधान किया गया है जिससे देश विदेश के फिल्मकार अपनी फिल्मों का फिल्मांकन कर सकें।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन – नगर में साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं देशभक्ति से परिपूर्ण विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कराया जायेगा जिनमें विशेष रूप से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन, मुशायरा सम्मेलन और नाटकों का मंचन, चित्रकला, संगीत इत्यादि कार्यक्रम रहेंगे। सड़कें और मल्टीलेवल पार्किंग – मां नर्मदा के तट पर स्थित ग्वारीघाट में श्रद्धालुओं और नागरिकों की निरंतर बढ़ती संख्या को देखते हुये खारीघाट से ग्वारीघाट एवं ललपुर से तिलवारा घाट तक सड़कें बनाई जायेंगी। साथ ही ग्वारीघाट एवं तिलवाराघाट में मेगा पार्किंग स्थल बनाया जायेगा। नगर की आवागमन व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिये विभिन्न स्थानों पर मल्टीलेवल पार्किंग स्थल बनाये जायेंगे।

दूर होगा पेयजल संकट – नगर मे ग्रीष्म ऋतु के दौरान सम्भावित पेयजल संकट को दूर करने के लिये जल परिवहन व्यवस्था को सुदृढ़ बनाया जायेगा जिसके लिये टैंकरों की संख्या पर्याप्त बढ़ाई जायेगी। बोरिंग की जायेगी एवं पाईप लाईन का विस्तार किया जायेगा। अमृत फेस- टू के 280 करोड़ प्रोजेक्ट का भी कार्य स्वीकृति उपरान्त शुरू किया जायेगा। आने वाले वर्षों में हर घर मॉं नर्मदा जल पहुंचाने की मुहिम शुरू की जायेगी। नगर में क्रियान्वित की जा रही अमृत योजना फेस-1 के अंतर्गत नागरिकों को उनके घर पर लगाये जा रहे नल कनेक्शन के लिये निर्धारित व्यय राशि को एकमुश्त में न लेकर कनेक्शन लगाने के पूर्व 50 प्रतिशत पहली किश्त के रूप में तथा आगामी दो वर्षों के देयकों से प्रतिवर्ष 25-25 प्रतिशत की राशि ली जावेगी। शहर के विभिन्न शासकीय कार्यालयों, शाला भवनों और प्रमुख भवनों में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम स्थापित किये जायेंगे और नागरिकों को निजी भवनों में यह व्यवस्था करने के लिये प्रेरित किया जायेगा।

बढ़ेंगे अग्नि शमन केन्द्र – ग्रीष्म ऋतु के दौरान संभावित अग्नि दुर्घटनाओं तथा अन्य आपदाओं के घटित होने पर त्वरित राहत प्रदान करने हेतु नगर में अग्नि शमन केन्द्र बढ़ाये जायेंगे। अग्नि एवं धुंए में घुसकर नागरिकों को बचाया जा सके इस हेतु फायर एन्ट्री सूट खरीदे जायेंगे।

रियायत दरों पर पास – नगर के छात्र-छात्राओं, दिव्यांगों और सीनियर सिटीजन आदि पात्र व्यक्तियों को मेट्रो बस यात्रा के लिये रियायत दरों पर नगर निगम द्वारा पास जारी किये जायेंगे।

अपडेटेड सॉफ्टवेयर – वर्तमान में प्रचलित एवं प्रवर्तित स्वकर निर्धारण प्रणाली को सहज तथा सरल बनाया जायेगा। इसका पूर्ण सॉफ्टवेयर तैयार करके मध्यप्रदेश शासन को अनुमति के लिये भेजा जायेगा।

निगम के स्कूलों के विद्यार्थियों को उत्साहवर्धन पुरुस्कार – नगर पालिक निगम जबलपुर द्वारा संचालित उच्चतर माध्यमिक शालाओं के उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं के उत्साह-वर्द्धन हेतु पुरूस्कृत किया जायेगा। इसके अन्तर्गत कक्षा 9वीं, 10वी, 11 वीं एवं 12वीं कक्षाओं के उन छात्र-छात्राओं को जो शाला की प्रवीण्य सूची में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रथम स्थान के लिये रूपये 5100/- द्वितीय स्थान के लिये रूपये 2100/- एवं तृतीय स्थान के लिये रूपये 1100/-की निधि प्रदान की जायेगी।

गड्ढा मुक्त सड़कें और सुगम यातायात – आदि शंकराचार्य चौक से गौरीघाट तक की सड़क रेल्वे से समझौता उपरांत महत्वाकांक्षी सड़क बनाकर शहर की यातायात व्यवस्था सुदृढ़ करने का बड़ा कदम उठाया जायेगा। शहर में खूबसूरत सड़कें हों एवं आने वाले समय में सड़कें गढ्ढा मुक्त हो इसके लिये प्रावधान किये गये हैं। नगर की यातायात और आवागमन व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की दिशा में ट्रेफिक मैनेजमेंट/आई.टी.एम.एस/सिग्नल/जेब्रा क्रासिंग/रोड मार्किंग/केट आई इत्यादि प्रबन्ध किये जायेंगे और ब्लेक स्पॉट भी समाप्त किये जायेंगे और अन्य व्यवस्थायें की जायेंगी।

हर वॉर्ड में मिल्क कॉर्नर – नगर के सभी वार्डों के लिये माननीय पार्षदों की अनुशंसा एवं महापौर की सहमति से लगभग 500 दुग्ध और डेली नीड्स के पार्लर स्थापित करने का प्रावधान किया गया है। इससे 1000 रोजगार का सृजन होगा एवं आम नागरिकों की सुविधाओं में इजाफा होगा।

शहर में लगेंगे सी.सी.टी.वी. – नागरिकों की सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुये नगर के सभी वार्डों के प्रमुख चौराहों व स्थानों पर माननीय पार्षदों की अनुशंसा एवं महापौर की सहमति पर सी.सी.टी.वी. कैमरे स्थापित किये जायेंगे। आने वाले वर्षों में शहर के अधिकांश भाग को सी.सी.टी.वी. निगरानी में कर दिया जायेगा।

विकास कार्यों के लिए निगम देगा आधी राशि – नगर के वार्डों में समुचित विकास और उन्नयन कार्यों के लिये नगर पालिक निगम जबलपुर द्वारा अधिकतम 50 लाख की राशि उन विकास कार्यों के लिये उपलब्ध करायी जायेगी जिनके लिये माननीय सांसदों और विधायकों द्वारा उतनी ही बराबर राशि का आवंटन किया जायेगा।

मानस भवन में 36 कार्यक्रमों का आवंटन कर सकेंगे महापौर – वर्तमान में महापौर की अनुशंसा पर मानस भवन प्रेक्षागार का आवंटन रियायत दर पर पूरे एक वर्ष के दौरान केवल 24 विभिन्न सांस्कृतिक, सामाजिक एवं अन्य गतिविधियों के लिये आवंटित किया जाता हैं जिन्हें अब बढ़ाकर 36 कार्यक्रमों के लिये आरक्षण रहेगा।

वृक्षारोपण और करदाताओं का सम्मान – नगर के पर्यावरण और हरियाली को सन्तुलित बनाने के लिये एक लाख आठ हजार पौधों का रोपण किया जायेगा। इस कार्य में नागरिकों की बढ़-चढ़कर भागीदारी ली जायेगी ताकि लोगों में जागरूकता बनी रहे। इस वर्ष से नगर के उन बड़े करदाताओं को सम्मानित किया जायेगा जिनके द्वारा निर्धारित समय पर कर की अदायगी की जायेगी।

नगर निगम कार्यालय और स्कूल बनेंगे स्मार्ट – नगर निगम के स्वामित्व के भवनों में संचालित समस्त शालाओं को स्मार्ट स्कूल बनाने की दिशा में हर सम्भव प्रयास किये जायेंगे। नगर में संचालित अखाड़ों और खेल प्रांगणों को उन्नत बनाने का प्रावधान बजट में किया गया है तथा ओपन जिम भी आवश्यकतानुसार स्थापित किये जायेंगे। नगर निगम जबलपुर के मुख्यालय एवं सभी संभागीय कार्यालयों में नागरिकों की सुविधा हेतु निःशुल्क वाईफाई की व्यवस्था की जायेगी।

उद्यानों का निर्माण और तालाबों का जीर्णोद्धार – शहर के विभिन्न प्रमुख स्थानों, उद्यानों, ऐतिहासिक इमारतों, शैलपर्ण, डुमना नेचर पार्क और संग्राम सागर आदि क्षेत्रों मे अपेक्षित विकास कार्य कराये जायेंगें। साथ ही नगर के आठ बड़े तालाबों का जीर्णोद्धार तथा सौन्दर्यीकरण कराने का प्रावधान किया गया है। नगर की विभिन्न सड़कों के किनारे एवं प्रमुख स्थानों के आसपास रिक्त भू-भागों पर लघु उद्यान बनाये जायेंगे ताकि पर्यावरण संतुलित रहे एवं ए.क्यू.आई. भी कन्ट्रोल हो सके।

शहर को मिलेगा 56 भोग मार्केट – नगर में इन्दौर के समान राजवाड़ा की तर्ज पर स्थापित 56 भोग मार्केट का निर्माण कराया जायेगा ताकि नागरिकों को भिन्न-भिन्न प्रकार के स्वादिस्ट व्यंजनों का रसास्वादन मिल सके।

गौवंश, सूकर और श्वानों का प्रबंधन – नगर निगम द्वारा गौवंश संरक्षण एवं सड़क आवागमन को व्यवस्थित रखने की दृष्टि से गौशाला की स्थापना कराने के सम्बन्ध में कार्ययोजना तैयार की जायेगी ताकि गौ मूत्र और गोबर आदि का सदुपयोग भी हो सके। सूकरों से निजात मिले एवं श्वानों को एन.जी.ओ. एवं श्वान प्रेमियों के ज़रिए उपयुक्त एवं व्यवस्थित स्थानों पर नियमानुसार रखा जाये ऐसी व्यवस्था की जायेगी।

विकास के लिए पार्षदों को मिलेगी अतिरिक्त राशि – इस वर्ष पार्षदों की अनुशंसा पर 69 वार्ड में 70-70 लाख रूपये और 10 वार्ड जिनमें ग्रामीण क्षेत्र वर्ष 2015 में जुड़े थे उनमें 10-10 लाख रूपये की अतिरिक्त राशि विकास कार्य में खर्च की जायेगी। इसके लिए बजट में 56 करोड़ 30 लाख की राशि का प्रावधान किया गया है।

इन पर भी दिया प्रस्ताव –

स्वच्छता में शहर की रेंक सुधारने प्रयास होंगे।

अवैध कालोनियों को नियमानुसार वैध करने की कार्यवाही की गति बढ़ेगी।

डोर टू डोर कचरा कलेक्शन और बेहतर होगा।

अवैध नल कनेक्शन वैध करने एक वर्ष का जल शुल्क और नये नल कनेक्शन की राशि को जोड़कर लिया जायेगा।

नये पांच हॉकर्स जोन का निर्माण कराया जाएगा

नगर निगम के सभी प्रकार के जनोपयोगी रेकॉर्ड्स का डिजिटलाईजेशन और ऑन लाईन उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।

शहर में वर्षा ऋतु के दौरान होने वाले जलप्लावन को रोकने के लिये कदम उठाये जायेंगे।

सभी श्मशानघाटों/कब्रिस्तानों को सुव्यवस्थित और सुनियोजित किया जायेगा, साथ ही जरूरतमंदों को रियायती शुल्क से शवदाह संस्कार कराने की व्यवस्था सुनिश्चित् की जायेगी।

विशेषज्ञों से सलाह लेकर तैयार हुआ है बजट – महापौर ने सदन को संबोधित करते हुए बताया कि यह बजट शहर के सभी प्रमुख प्रबुद्धजनों, विकास कार्यो से संबंधित अलग अलग विषयों के विशेषज्ञों, भारतीय प्रशासनिक सेवा से सेवानिवृत्त 11 अधिकारियों के अलावा अन्य वर्गों के लोगों से विचार-विमर्श करने के बाद तैयार किया गया है। यह बजट निश्चित रूप से नगर निगम के इतिहास में आज तक का सबसे बड़ा वास्तविक बजट कहलाएगा।


बजट पेश करने के दौरान महापौर ने शायराना अंदाज में कहा कि –

‘‘तुम्हारी खूबसूरती को जो कर सके बयां, वो शब्द बना रहा हूँ।

अभी लिख रहा हूँ कागज पर पूरे उतरे नहीं हो तुम,

कुछ वक्त गुजरेगा तो बताऐगें कि कितने खूबसूरत हो तुम’’

जिसपर सदन के सभी सम्माननीय सदस्यों ने तालियों की गडगड़ाहट से महापौर के इस अंदाज का स्वागत किया। उन्होंने सदन से आग्रह किया कि मेयर-इन-काउन्सिल द्वारा प्रस्तुत वित्तीय वर्ष 2022-2023 का पुनरीक्षित एवं वर्ष 2023-2024 का अनुमानित आय-व्यय (बजट) सर्वसम्मति से पारित किया जावे जिससे शहर विकास को तेजी से पंख लग सकें एवं हमारा शहर शीर्घ्र विकसित, सुन्दर, सुविधापूर्ण एवं व्यवस्थित बन सके। उन्होंने बताया कि नागरिकों की सुविधा के लिए शुरू की गई ’’महापौर हेल्प लाईन’’ के अन्तर्गत किसी भी नागरिक द्वारा घर बैठे निगम से संबंधित त्वरित कार्यों की अपेक्षा की जाती है, उस समस्या की शिकायत का समाधान तय समय सीमा में किया जा रहा है। साथ ही 1 जनवरी 2023 से घर-घर जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है जो निरन्तर जारी रहेगा।

हिन्दू नव वर्ष के शुभ अवसर पर महापौर ने पत्नी के साथ गौरीघाट में किया माँ नर्मदा का दर्शन और पूजन

0
hindu new year mayor jabalpur annu with his wife

हिन्दू नव वर्ष के शुभ अवसर पर महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने अपनी पत्नि यामनी अन्नू सिंह के साथ गौरीघाट में माँ नर्मदा का दर्शन और पूजन किया। महापौर नर्मदा मैया के चरणों में माथा टेक संस्कारधानी के प्रत्येक परिवार और घर में सुख समृद्धि, शांति की कामना के साथ सभी के जीवन में सुख और हर्षोल्लास हो, इसकी अर्जी लगाई। महापौर ने मॉं नर्मदा की महाआरती कर संतों का आशीर्वाद लिया और विधि विधान से पूजन-अर्चन भी किया। महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने पूजन अर्चन के बाद संस्कारधानी के वासियों को हिन्दू नव वर्ष एवं चैत्र नवरात्रि की शुभकामनाएँ और बधाईयॉं दी।