17.1 C
Delhi
मंगलवार, नवम्बर 26, 2024
होम ब्लॉग पेज 14

कल से शुरू होगा वोटर्स लिस्ट में नाम जोड़ने का काम

0
voters list name add delete update voter id

कल से मतदान केंद्रों में वोटर्स लिस्ट ड्राफ्ट नागरिकों के अवलोकन के लिए उपलब्ध रहेगी। जिसका प्रकाशन मतदाताओं की जानकारी सुधारने के बाद किया जाएगा। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग ने 1 जनवरी 2023 को मताधिकार के योग्य होने वाले या हो चुके मतदाताओं को इस लिस्ट में जोड़ने के लिए निर्देश जारी किए हैं।

अपर कलेक्टर और उप जिला निर्वाचन अधिकारी नमः शिवाय अरजरिया ने मुताबिक मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन के साथ ही बुधवार 9 नवंबर से 8 दिसम्बर तक दावा-आपत्तियां दर्ज कराई जा सकेंगी। मतदाता सूची में नाम जोड़ने, प्रविष्टियों में संशोधन और नाम हटाने संबंधी दावे-आपत्तियां बीएलओ द्वारा मतदान केन्द्रों पर ही प्राप्त की जायेगी। प्राप्त दावा -आपत्तियों का निराकरण सोमवार 26 दिसंबर तक किया जाएगा साथ ही निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन गुरुवार 5 जनवरी 2023 को किया जाएगा।

विशेष कैंप का आयोजन: मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन के बाद ऐसे पात्र युवा जिनकी आयु 1 जनवरी, 1 अप्रैल 1 जुलाई एवं 1 अक्टूबर की स्थिति में 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है, अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकेंगे। यदि कोई मतदाता किसी वजह से अपना दावा प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं तो उनके लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ज़िले में शनिवार 12 नवंबर, रविवार 13 नवंबर, शनिवार 19 नवंबर और रविवार 20 नवंबर को विशेष कैंप आयोजित किए जाएंगे।

राजनीतिक दलों की बैठक कल: जबलपुर फोटो निर्वाचक नामावली के प्रारूप प्रकाशन के संबंध में 9 नवम्बर की शाम 5 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजनीतिक दलों की बैठक आयोजित की गई है। इन दलों के पदाधिकारियों और प्रतिनिधियों से उपस्थित रहने का आग्रह किया गया है। विदित हो कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 9 नवम्बर को ही फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण प्रारूप का भी प्रकाशन किया जायेगा।

जबलपुर को मिली लॉजेस्टिक पार्क, नॉइस बेरियर, शहर में दो रोप वे और जबलपुर-शहपुरा मार्ग की स्वीकृति

0

मप्र की सबसे बड़ी रिंग रोड के साथ ही साढ़े चार हजार करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास

जबलपुर में मप्र की सबसे बड़ी रिंग रोड जो 112 किमी लंबाई की होगी उसके साथ ही लगभग साढ़े चार हजार करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास एवँ पूर्ण सड़को का लोकार्पण करने केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी आज जबलपुर आये और उन्होंने मंच से ही जबलपुर के विकास को नई दिशा देने साँसद राकेश सिंह की मांगो को स्वीकृति देते हुए जबलपुर को बड़ी सौगातें दे दी।

इस दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने देश में हो रहे विकास कार्यों की चर्चा करते हुए नई टेक्नोलॉजी के बारे में भी चर्चा की, उनके भाषण के दौरान महाराष्ट्र में किए गए कार्यों की तुलना करने पर यह साफ नजर आया कि जबलपुर शहर में विकास कार्य तो किए जा रहे हैं परंतु इन विकास कार्यों के साथ ही पर्यटन को भी इन कार्यों में शामिल किया जा सकता है उदाहरण के तौर पर उन्होंने महाराष्ट्र के एक ब्रिज की चर्चा की जिसमें कैप्सूल लिफ्ट के द्वारा पर्यटक ऊंचाई से नज़ारों का लुफ्त उठाते हैं, हालांकि उन्होंने बताया कि जबलपुर के लिए प्रस्तावित ब्रिज का मॉडल भी अच्छा है पर यह एक राजनीतिक मजबूरी ही समझ आई । इसके अलावा भी उन्होंने म्यूजिकल फाउंटेन हैंगिंग गार्डन जैसे कई उदाहरण दिए जो यदि अमल में लाए गए तो शहर का रूप ही कुछ और नजर आएगा, प्रदेश सरकार के द्वारा किए जा रहे विकास कार्य सराहनीय है परंतु इन विकास कार्यों में गुणवत्ता का ख्याल रखना भी अति आवश्यक है जैसे कि अभी बन रहे फ्लाईओवर के नीचे सड़क पर दोनों और बनाई जा रही नालियों की गुणवत्ता पर अभी से सवाल उठना शुरू हो गए हैं ।

अपने अभिभाषण के दौरान नितिन गडकरी ने यह भी कहा कि अब वह सड़के पूंजीपतियों या उद्योगपतियों के पैसों से नहीं बल्कि आम नागरिकों के पैसों से बनवाना चाहते हैं, इस बात से वह आम लोगों का ध्यान गवर्नमेंट बॉन्ड की तरफ आकर्षित करना चाहते थे जिस पर इन्वेस्ट करने पर उन्होंने 8% सालाना ब्याज देने की गारंटी आम नागरिकों को दी है, इस आयोजन में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के साथ साथ ही कांग्रेस के प्रतिनिधियों को भी मंच पर स्थान दिया गया जबलपुर के महापौर जगत बहादुर सिंह, सांसद विवेक तंखा सहित विधायक विनय सक्सेना का भी मंच पर सम्मान किया गया । रिंग रोड एवं फ्लाईओवर के प्रगतिशील कार्यों के लिए जहां नितिन गडकरी ने शिवराज सिंह चौहान की खुलकर तारीफ की तो शिवराज सिंह चौहान ने सांसद राकेश सिंह को श्रेय देते हुए उन्हें सराहा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जबलपुर की यह रिंग रोड जबलपुर के विकास की गारंटी होगा और यातायात को सुगम बनाने के साथ ही यह जबलपुर के औद्योगिक विकास को भी गति देगा और रिंग रोड बनने के बाद यहां यातायात का दबाव कम होगा, प्रदूषण कम होगा, जीने के स्तर में बदलाव होगा, यहाँ ट्रांसपोर्ट हब, इंटरस्टेट स्टेशन, फ्यूल स्टेशन, विकसित किये जा सकेंगे और इसके पूरा होते ही जबलपुर इंदौर से भी आगे निकल जायेगा।

बरसों से जलता पत्रकारिता का “दीपक” बुझ गया

0
deepak-surjan-deshbandhu-jabalpur-condolense

रविवार की इस रात और नवंबर की इस सर्द रात में जब आप अपने घरों के खिड़की दरवाजे बंद करके बैठे हैं। उसी वक्त जबलपुर की पत्रकारिता के मील के पत्थर देशबंधु अख़बार के बरामदे में ये सर्द हवायें एक सर्द समाचार लेकर आती हैं। जो हर उस इंसान की रीढ़ कंपकपा देंगी जो शहर के बरसों पुराने इस अख़बार की दहलीज चढ़ चुका हो। ये ग़मगीन हवाएं बताती हैं कि जिस देशबंधु की पत्रकारिता के ज़रिये सुरजन परिवार ने शहर में पत्रकारिता के नये आयाम स्थापित किये। आज उस पत्रकारिता को जारी रखने वाला “दीपक” बुझ गया। देशबंधु ने आज अपने वर्तमान संपादक दीपक सुरजन को हमेशा के लिए खो दिया।

सौजन्य – फ़ेसबुक

उन्हें एक महीने पहले दिल का दौरा पड़ा था। उनका इलाज जबलपुर में चल रहा था लेकिन हालत ठीक न होने की वजह से उन्हें बेहतर इलाज के लिए नागपुर में भर्ती किया गया। जहाँ उन्होंने रविवार की रात 10 बजे के लगभग अंतिम सांस ली। वे 63 वर्ष के थे। उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर पत्रकारिता का बड़ा अनुभव लिया। पत्रकारिता जगत में ये ऐसा नाम है जिसे किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है। उनकी लेखनी ने समसामयिक घटनाक्रमों, राजनीतिक उथल-पुथल और सकारात्मक खबरों को अखबार पर सटीकता से उतारा है। उनका जाना न सिर्फ देशबंधु की बल्कि पत्रकारिता की भी अपूर्णीय क्षति है।

सियासत से आमने-सामने – सोशल मीडिया में अपनी प्रोफाइल पर न सिर्फ अपना कॉलम “खबरों के आसपास” शेयर करते थे बल्कि किसी खूबसूरत जगह घूमते वक़्त वहाँ की जानकारी फोटो और विडिओ के साथ पोस्ट करते थे। उनकी किताब ‘सियासत से आमने-सामने’ में उन्होंने राजनीति की बिसात पर सियासी शतरंज पर चालें-चलने वालों सहित देश-प्रदेश एवं स्थानीय, न्यायविदों, खिलाड़ी जैसे करीब अट्ठारह अलग-अलग व्यक्तियों से लिए गए साक्षात्कारों को समावेश किया है। जिनमें साक्षात्कारों, वार्तालापों में हुई ऐसी बातों को उल्लेखित किया गया है जो आज भी प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से प्रासंगिक हैं। उनकी ये किताब आपको पत्रकारिता के उस दौर में भी लेकर जाती है, जब मीडिया और राजनीति में सम्मानजनक रिश्ते हुआ करते थे और लोग पत्रकारिता को लोकतन्त्र का चौथा स्तम्भ समझते थे।

आज तीन बजे अंतिम यात्रा – उनका पार्थिव देह नागपुर से जबलपुर सुबह लाया जाएगा। उनकी अंतिम यात्रा उनके निज निवास दत्त एंक्लेव, माता गुजरी हास्टल के सामने, से दोपहर बाद 3 बजे ग्वारीघाट मुक्तिधाम के लिए प्रस्थान करेगी। उनके निधन की खबर से प्रदेश के पत्रकार जगत में शोक व्याप्त है, प्राथमिक मीडिया की ओर से हम उनके श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।

डीईओ एलेवन ने स्कूल एलेवन को हराया

0
deo-eleven-defeated-school-eleven-katni-1

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश में अलग-अलग तरह के आयोजन हुए। इसी उपलक्ष्य में कल शनिवार को डीईओ एलेवन और प्राइवेट स्कूल एलेवन के बीच सौहार्द क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जो सेंट पॉल स्कूल ग्राउंड में खेला गया। इस मैच में डीईओ एलेवन की टीम ने स्कूल एलेवन को 9 विकेट से हरा दिया। डीईओ एलेवन की टीम की ओर से डीपीसी(जिला परियोजना समन्वयक) के.के.डेहरिया ने शानदार 35 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को जिताने में विशेष योगदान दिया। जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। स्कूल एलेवन ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 12 ओवर में 90 रन बनाए, इस लक्ष्य का पीछा करते हुए डीईओ एलेवन ने मात्र 9.5 ओवर में इस मैच को जीत लिया।

जानवर घूमता मिला तो मालिक पर लगेगा जुर्माना

0
owner-will-be-penalised-for-their-road-loving-animals

सड़कों पर जानवरों के खुलेआम घूमने से यातायात बाधित होता है और दुर्घटनाएँ भी होती हैं। गौवंश और अन्य जानवरों की वजह से परिवहन से जुड़ी कठिनाईयों से शासन-प्रशासन भली तरह वाक़िफ़ भी है। इसलिए अब मध्य प्रदेश सरकार ने मवेशियों और जानवरों को खुला छोड़ने पर प्रतिबंध लगाने के लिए कमर कस ली है। जिसके चलते अब पशुओं को सड़क पर खुला छोड़ने पर एक हजार रूपए तक जुर्माना पशु मालिक से वसूला जाएगा। इसके लिए बाकायदा नगरीय प्रशासन विभाग ने मप्र नगरपालिक अधिनियम 1956 में संशोधन कर गजट नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है। यहाँ तक कि यदि कोई भी जानबूझकर जानवर या अन्य पशु को सड़क या सार्वजनिक स्थान पर छोड़ता है या बांधता है, जिससे किसी व्यक्ति या संपत्ति को नुकसान होता है। या फिर पब्लिक ट्रांसपोर्ट, आवागमन में दिक्कत होती है। तो उस पर अर्थदंड लगाया जाएगा।

कटनी में अफ्रीकन स्वाइन फ्लू फीवर की दस्तक

0
african swine flu fever madhya pradesh
african swine flu fever madhya pradesh

बीते मंगलवार कटनी के वार्ड नं. 30 भट्टा मोहल्ला और वार्ड नं. 18 के नमूनों में अफ़्रीकन स्वाइन फ्लू फीवर की पुष्टि होने से कटनी में सूकर पालकों के आश्रय के आसपास एक किलोमीटर की परिधि में इन्फेक्टिड ज़ोन घोषित कर दिया गया है। साथ ही इन ज़ोन के समीप 9 किलोमीटर परिधि को सर्विलियन्स ज़ोन घोषित किया गया है। संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए इन्फेक्टिड ज़ोन के सूकरों की आवाजही प्रतिबंधित कर डी गई है। साथ ही सूकर मालिकों और उनके संपर्कों में आए लोगों की भी आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई है। मृत सूकरों के शरीर को डीप बेरियल विधि से दफनाया जा रहा है। इसके अलावा सूकर के व्यापार और माँस बेचने पर भी रोक लगा दी गई है। इस बारे में कटनी के पशु चिकित्सक डॉ सौरभ पांडे ने बताया कि अफ्रीकन स्वाइन फीवर (ASF) और क्लासिकल स्वाइन फीवर (CSF) सूअरों के अत्यधिक संक्रामक वायरल रोग हैं। ये चिकित्सकीय रूप से समान हैं। हालांकि क्लासिकल स्वाइन फीवर को ‘हॉग हैजा’ के रूप में भी जाना जाता है। अफ्रीकी स्वाइन फीवर संक्रमित सूअरों, उनके मल या शरीर के तरल पदार्थ के सीधे संपर्क में आने से और फार्मों में सूअरों के बीच काम करते हैं उनसे फैलता है। इसके अलावा संक्रमित सुअर का मांस खाने से भी ये फैलता है।

देवउठनी ग्यारस के त्यौहार में जरूरतमंदो को खुशियां बांटता आनंद विभाग

0

जबलपुर – आनंद विभाग जबलपुर द्वारा जबलपुर कलेक्टर के मार्गदर्शन में लगातार जरूरतमंदों के त्योहारों में आनंद भरने के प्रयास किये जा रहे है,

जिस प्रकार विभाग द्वारा दीपावली में 1000 गरीब परिवारों को दीपावली उपहार के पैकेट वितरित कराये गये थे उसी कड़ी में देवउठनी ग्यारस के शुभ अवसर पर बच्‍चों एवं वृद्व जनों को जिला प्रशासन की ओर से मिष्‍ठान एवं नमकीन का वितरण किया गया, इस अवसर पर सबके चेहरे पर त्‍यौहार की खुशियों का अहसास साफ देखा जा सकता था।

कार्यक्रम संयोजक सीईओ हेमंत सिंह श्रीमती दीप्ति ठाकुर सहयोगी सतीश दुबे राहुल कुलस्ते द्वारा निशक्त एवं वृद्धजनों को मिष्ठान वितरित कर उनके साथ इस त्यौहार की खुशियां बांटी ।

जिला प्रशासन जबलपुर एवं राज्य आनंद संस्थान आनंद विभाग जबलपुर द्वारा हर घर दिवाली एवं हर घर खुशहाली कार्यक्रम के तत्वाधान में कलेक्टर डॉ इलैयाराज टी के निर्देशन में श्री राजकुमारी बाल निकेतन संस्थान एवं मेडिकल वृद्ध आश्रम एवं बाजना मठ कुष्ठ रोग आश्रम में मिठाई का वितरण किया गया

6 फरार अपराधियों पर 35 हज़ार का ईनाम घोषित

0
rewards on fugitive

पुलिस अधीक्षक जबलपुर ने लंबे समय से फरार चल रहे अलग-अलग थानों के अपराधियों को पकड़ने में सहायता करने पर 35 हज़ार रु के इनाम की घोषणा की है। उनके मुताबिक फरार आरोपीयों को गिरफ्तार करने वाले या गिरफ्तारी हेतु सूचना देने वाले या गिरफ्तारी मे सहयोग प्रदान करने वाले को निम्नानुसार नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत किया जाएगा। इन छः में से एक अपराधी अज्ञात है जबकि पाँच के नाम और पते उपलब्ध हैं।

1. खमरिया 329/2022 धारा 457, 380 भा.द.वि. अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तारी पर दस हज़ार रुपये का ईनाम घोषित किया गया।

2. महिला थाना 60/22 धारा 376(2)एन, 377, 506 भादवि विवेक पाण्डेय पिता मिथिला प्रसाद पाण्डेय निवासी गज्जा सिंह का बाड़ा, एस.बी.आई. एटीएम के पीछे, बिलहरी मेन रोड गोराबाजार पर पाँच हज़ार रुपये का ईनाम घोषित किया गया।

3. बरेला 556/22 धारा 294, 307, 34 भादवि     

 (1)-बंटी उर्फ गणेश चौधरी पिता भंगीलाल उर्फ चेन लाल चौधरी निवासी कजरवारा, गोराबाजार

 (2)-लकी उर्फ सोनू रजक पिता द्वारका प्रसाद रजक निवासी कटियाघाट, बरेला

       प्रत्येक पर पाँच-पाँच हज़ार रुपये का ईनाम घोषित किया गया है।

4. मकान न.3313 नरसिंह वार्ड, महानद्दा, मदनमहल निवासी रवि किरण श्रीवास्तव पिता एन.के. श्रीवास्तव जिसके विरुद्ध ओमती थाने में 521/2017 धारा 420, 406, 467, 468, 471, 120बी भादवि एवं 138 एनआई एक्ट एवं 6 निक्षेपकों का संरक्षण अधिनियम के अपराध है, पर पाँच हज़ार रुपये का ईनाम घोषित किया गया।

5. लार्डगंज के समीर सेन जिसके खिलाफ 527/22 धारा 363, 366ख् 370, 376(2)एन,34 भादवि एवं 3, 4 पाक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध हैं पर पाँच हज़ार रुपये ईनाम घोषित किया गया है।

नोट: उक्त में से किसी भी अपराधी की जानकारी देने पर आप पुलिस से अपना नाम गुप्त रखने की मांग कर सकते हैं।

जबलपुर के विमल शर्मा पहुँचे कौन बनेगा करोड़पति की हॉट सीट पर

0
vimal sharma jabalpur kbc 14 hot seat
फोटो सौजन्य – सोनी लिव

जबलपुर के विमल शर्मा का एपिसोड आज कौन बनेगा करोड़पति में प्रसारित किया गया। जहां हॉट सीट पर पहुंचने के बाद वो 3 लाख 20 हज़ार तक के सवाल पर ज़रूर पहुँचे लेकिन उन्हें 1 लाख 60 हज़ार लेकर गेम से क्विट करना पड़ा।

फोटो सौजन्य – सोनी लिव

विमल कल प्रसारित किए गए एपिसोड में ₹3000 जीत चुके थे, इसके बाद उन्होंने आज आगे खेल खेलते हुए कई सवालों का जवाब दिया। विमल के साथ उनकी मां शशि शर्मा कंपेनियन के रूप में नज़र आयीं। एक सवाल के जवाब में अड़चन आने पर पर विमल ने जबलपुर में अपनी मौसी को कॉल कर फोन अ फ्रेंड लाइफलाइन का इस्तेमाल किया, मौसी से उस प्रश्न का सही उत्तर मिलने पर वो केबीसी में आगे बढ़े। उन्होंने 15 प्रश्नों का सामना करके 3 लाख 20 हज़ार रुपये लेकर गेम शो क्विट किया। विमल अभी पढ़ाई कर रहे हैं साथ ही अपना यूट्यूब चैनल भी चलाते हैं। इससे पहले विमल डिलेवरी बॉय और सेल्समैन का काम भी कर चुके हैं।

सरकारी नौकरी और लद्दाख घूमने का है सपना: विमल के मुताबिक वो चाहते थे कि अपनी माँ को फ्लाइट में घुमाने ले जाएँ। जो केबीसी में जाने की वजह से पूरा हुआ। वो आगे चाहते हैं कि सरकारी नौकरी की तैयारी करके उसे हासिल करें और लद्दाख भी घूमने जाएँ। वो अपनी माँ को लेकर थोड़ा भावुक हो जाते हैं और कहते हैं कि केबीसी में वो बड़ी धनराशि नहीं जीत पाए। इसका उन्हें उतना अफसोस नहीं है कि जितना अफसोस इस बार को लेकर है कि वो गेम में स्तर तक नहीं पहुँच पाए जहाँ उनका और उनकी माँ के मज़बूत रिश्ते का वीडिओ स्क्रीन पर सबको दिखाया जाता।

अब गोबर से बदबू नहीं बायो सी एन जी मिलेगी

0
bio cng from cow dung
प्रतीकात्मक चित्र

स्मार्ट सिटी जबलपुर का दावा है कि बहुत जल्द पनागर के परियट क्षेत्र की डेरियों से निकलने वाले गोबर और उसकी बदबू से न सिर्फ वहाँ के लोगों को छुटकारा मिलेगा बल्कि उसे गोबर से बायो सी एन जी भी मिलेगी। स्मार्ट सिटी जबलपुर और साँची दुग्ध संघ के अधिकारियों की सहमति के बाद साँची दुग्ध संघ परिसर में महाकौशल का पहला बायो सी.एन.जी. प्लांट लगाने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। जिसकी लागत लगभग 21 करोड़ रुपये है। उक्त कार्य स्मार्ट सिटी के चेयरमेन एवं कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी., नगर निगम जबलपुर आयुक्त सह कार्यकारी निदेशक स्मार्ट सिटी लिमिटेड आशीष वशिष्ठ, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जबलपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड निधि सिंह राजपूत, और सी.ई.ओ. जबलपुर सहकारी दुग्धसंघ मर्यादित (सांची) डी.पी. सिंह की पहल पर जबलपुर संस्कारधानी को ये बड़ी सौगात मिलने जा रही है।

जिसके बार में निधि सिंह राजपूत ने बताया कि जबलपुर स्मार्ट सिटी द्वारा जबलपुर दुग्ध संघ (सांची) के साथ मिलकर बायो सी.एन.जी. प्लांट स्थापित किया जा रहा है, जिसका निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है। उन्होंने बताया कि यह प्लांट मई 2023 तक पूरा होगा। जिससे लगभग 150 टन गोबर प्रतिदिन उपयोग में लाया जायेगा और 2400 किलो बायो सी.एन.जी. गैस प्रतिदिन उत्पादित होगी।

उन्होंने बताया कि प्लांट तैयार किये जाने हेतु एजेंसी का चयन सांची द्वारा किया जाकर वर्कऑर्डर जारी किया जा चुका है एवं कंपनी ने  कार्य भी तेजगति से शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि यह प्लांट महाकौशल क्षेत्र का पहला बायो सी.एन.जी. प्लांट होगा। जिससे डेयरियों से निकलने वाले गोबर से होने वाले प्रदूषण से मुक्ति सहयोग मिलेगा तथा इस संयंत्र की स्थापना से नर्मदा और सहायक नदी परियट में गोबर को मिलने से रोका जा सकेगा। जिससे पर्यावरण प्रदूषित होने से बचेगा। साथ ही भारत सरकार द्वारा संचालित स्वच्छ भारत मिशन के अभियानों को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने बताया कि प्लांट निर्माण के लिए सितम्बर 2022 में ही कम्पनी के साथ एग्रीमेंट किया गया था और कम्पनी ने रूचि लेते हुए अक्टूबर 2022 से ही काम शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि जल्द ही संस्कारधानी को महाकौशल का पहला और व्यवस्थित बायो सी.एन.जी. गैस प्लांट काम करते हुए मिलेगा।