कागज़, इंसान के जन्म से लेकर मरने तक उसकी पहचान कराने के लिए सबसे ज़रूरी चीज़। ऐसे में किसी सरकारी कागज़ पर सोचिए अगर किसी का नाम या उपनाम गलत प्रिन्ट हो जाए तो कभी-कभी उसे सुधारवाने में एड़ियाँ घिस जाती हैं। ऐसा ही एक मामला पश्चिम बंगाल में देखने को मिला, जहां राशन कार्ड पर एक शख्स का उपनाम गलत प्रिन्ट हो गया। जब काफ़ी मशक्कत के बाद उसमें सुधार नहीं किया गया तो उसने विरोध करने का अनोखा तरीका ढूंढ निकाला जो आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। यूजर्स भी पीड़ित व्यक्ति के सपोर्ट में नजर आए। देखिए विडिओ
https://youtu.be/0G7TLzHOF-8
ये वायरल वीडियो पश्चिम बंगाल का बताया जा रहा है। वीडियो में देख सकते हैं कि शख्स अधिकारी के सामने एक कुत्ते की तरह व्यवहार कर रहा है और कुछ कहने की कोशिश कर रहा है। दरअसल शख्स का नाम राशन कार्ड में गलत लिख दिया गया है जिसकी वजह से शख्स अधिकारी की गाड़ी के खिड़की के समीप आकर अनोखा विरोध कर रहा है। शख्स का नाम श्रीकांति दत्ता है लेकिन राशन कार्ड में शख्स का सरनेम दत्ता से कुत्ता लिख दिया गया है। अब पीड़ित शख्स कुत्ते की तरह ही भौंक कर अपना विरोध दर्ज करा रहा है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लेकिन सोचिए कि उस पीड़ित व्यक्ति के बर्दाश्त की हद कहाँ पहुँच गई होगी कि उसे ये रास्ता अपनाना पड़ा?
जबलपुर के मेखला रिसॉर्ट में हुई युवती की हत्या का आरोपी राजस्थान से कल गिरफ्तार कर लिया गया। पिछले 10 दिन से युवक एक राज्य से दूसरे राज्य लगभग 4000 किलोमीटर की यात्रा कर चुका था। लेकिन जबलपुर पुलिस लगातार उसके बैंक एटीएम ट्रांजैक्शन और सायबर सेल की मदद से युवक को ट्रैक करते हुए पीछा करती रही। परिणामस्वरूप युवक को अजमेर के पास स्वरूपगंज से पकड़ लिया गया। युवक के पास से मृतका का मोबाइल, एटीएम कार्ड, कान की बाली और डेढ़ लाख रुपए नकदी जब्त की गई है।
पहली सफलता: मेखला रिसोर्ट से मिली आईडी के मुताबिक आरोपी अभिजीत पाटीदार का जबलपुर कोतवाली में भी पहले का अपराध दर्ज है। जिसमें उसका पता गलत दर्ज होने की वजह से फिंगर प्रिंट निरीक्षक अखिलेश चौकसे ने घटनास्थल पर मिले फिंगर प्रिंट का मिलान करके नेफिस सिस्टम की मदद से उस युवक की असली पहचान निकाली। जिससे युवक की पहचान आरोपी हेमंत भदाणे पिता राजेन्द्र भदाणे उम्र-29 वर्ष निवासी राधाकण्ण नगर नासिक महाराष्ट्र के रूप में हुई जो कि आदतन मोटर सायकिल चोरी करने का आरोपी है। जिस पर पहले सही 37 मामले पंजीबद्ध हैं।
हत्या करने के बाद आरोपी युवक ने 7 नवंबर को टैक्सी से लखनादौन जाते वक्त मृतका के एटीएम से भी पैसे निकाले। जिसके बाद साइबर सेल के माध्यम से उसकी लोकेशन और बैंक ऑफ महाराष्ट्र के द्वारा एटीएम ट्रांजैक्शन को ट्रैक किया जाने लगा। सायबर सेल के माध्यम से भी आरोपी तक पहुंचने का हर संभव प्रयास किये जा रहे थे । आरोपी लगातार अपना स्थान बदल रहा था जो पिछले 10 दिनो में लगभग 4000 कि.मी. एक राज्य से दूसरे राज्य भाग कर प्रतिदिन मृतिका के ए.टी.एम से 20 हजार रूपये निकाला करता था।
जबलपुर पुलिस पहुंची देश के अलग अलग हिस्सों में – आरोपी का पीछा करते हुये उप निरीक्षक अभिषेक कैथवास, आरक्षक हरिसिंह क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिंह, म्रदुलेश शर्मा, प्रभारी आरक्षक शेषनारायण, आरक्षक मुकुल गौतम, मुकेश परिहार और सायबर सेल के आरक्षक नवनीत चक्रवर्ती की टीम पहले नागपुर गई। जो बाद बिहार तक उसका पीछा करती रही। सूरत गुजरात में उप निरीक्षक अनिल गौर , प्रभारी आरक्षक सुग्रीव तिवारी, आरक्षक अरविन्द बालाराम को भेजा गया। साथ ही अजमेर राजस्थान, चण्डीगढ पंजाब में ओपन निरीक्षक रजनीश मिश्रा, आरक्षक त्रिलोक, आरक्षक हरिसिंह, अभिदीप भट्टाचार्य, आनंद यादव को भेजा गया।
4 दिन, पांच राज्यों की पुलिस, सैकड़ों फुटेज और हजारों किलोमीटर की यात्रा – इस खोजबीन के दौरान उप निरीक्षक रजनीश मिश्रा की टीम द्वारा आरोपी के रिवाड़ी हरियाणा, हिमाचलप्रदेश, चण्डीगढ, राजस्थान के अलवर, अजमेर, सिरोही तक लगातार 4 दिनों तक लगभग 3500 कि.मी. तक पीछा करते हुये सी.सी.टीव्ही फुटेज खंगाले, बस स्टैण्ड और होटल चैक किये गये। इस दौरान विभन्न राज्यों में पदस्थ आई.पी.एस. अधिकारी मृदुल (चण्डीगढ), मनंदिर सिंह (पंजाब), काम्या मिश्रा (बिहार), श्रैनिक लोधा (महाराष्ट्र) के द्वारा तत्काल जरूरी मदद उपलब्ध करवाई गई।
17 नवंबर की सुबह जबलपुर पुलिस को आरोपी की लोकेशन अजमेर में पता चली जिसके बाद पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा ने अजमेर के पुलिस अधीक्षक चूनाराम और बरगी नगर पुलिस अधीक्षक प्रियंका शुक्ला ने आई.पी.एस. सुमीत मेहरडा से सर्म्पक कर आरोपी के संबंध में जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक अजमेर ने एसडीओ की वजह सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर अजमेर कई एटीएम से आरोपी द्वारा पैसे निकाले जाने का सीसीटीवी फुटेज चेक करवाया। आसपास पूछ्ताछ करने पर आरोपी के बस में बैठकर अजमेर से बाहर जाने की जानकारी लगी। इसके बाद स्वरूपगंज में वाहन चेकिंग के दौरान स्वरूपगंज थाना प्रभारी हरि सिंह राजपूत ने आरोपी को कल पकड़ लिया।
आऱोपी ने पूछताछ में भी अपना नाम हेमंत भदाणे पिता राजेन्द्र भदाणे उम्र-29 वर्ष निवासी राधाकृष्ण नगर, नासिक, महाराष्ट्र बताया। हत्या के संबंध में उसने पूछने पर बताया की वो मृतिका शिल्पा से प्रेम करता था, शिल्पा के व्हाट्सएप में अन्य पुरूष के साथ फोटो देखने पर चरित्र पर शंका होने पर उसे समझाने का प्रयास किया, क्योकिं वह मृतिका शिल्पा से शादी करना चाहता था लेकिन जब भी शिल्पा को फ़ोन करता शिल्पा का मोबाईल हमेशा व्यस्त होने से संदेह ओैर गहराता गया। इस वजह से उसने उसकी ब्लेड से हत्या कर दी और हत्या करने के बाद मृतिका का मोबाईल, ए.टी.एम कार्ड, चैन, कान की बाली लेकर भाग गया। आऱोपी हेमंत भदाणे के कब्जे से मृतिका का मोबाईल, ए.टी.एम कार्ड, चैन, कान की बाली, एटीएम से निकाली नगदी 1 लाख 52 हजार 450 रूपये जब्त कर लिए गए हैं।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र के अधिकारियों का रहा महत्वपूर्ण सहयोग- बैंक आफ महाराष्ट्रा जबलपुर के जोनल हैड ओमकार कुमार और सीनियर मैनेजर भिषेक जैसवाल से चर्चा करते हुये मृतिका के खाते से एटीएम के माध्यम से आरोपी के द्वारा निकाले जा रहे रूपयों के सम्बंध में जानकारी ली गयी। जिन्होंने प्राथमिकता के आधार पर चाही गयी सभी जानकारियां वैधानिक रूप से उपलब्ध करायी।
जबलपुर के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने तमाम राज्यों की पुलिस को आरोपी को पकड़ने में दी गई सहायता के लिए प्रेस कांफ्रेंस के दौरान धन्यवाद दिया।
विदित हो कि अपने आप को अभिजीत पाटीदार बताने वाले आरोपी ने युवती की हत्या के बाद सोशल मीडिया पर युवती की खून से सनी हुई लाश के साथ अपना वीडियो डाला था, जिसमे वो बेवफाई ना करने की चेतावनी दे रहा था। विडिओ वायरल होने के बाद मामले को लेकर लोगों में सनसनी फैल गई थी।
कल से मतदान केंद्रों में वोटर्स लिस्ट ड्राफ्ट नागरिकों के अवलोकन के लिए उपलब्ध रहेगी। जिसका प्रकाशन मतदाताओं की जानकारी सुधारने के बाद किया जाएगा। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग ने 1 जनवरी 2023 को मताधिकार के योग्य होने वाले या हो चुके मतदाताओं को इस लिस्ट में जोड़ने के लिए निर्देश जारी किए हैं।
अपर कलेक्टर और उप जिला निर्वाचन अधिकारी नमः शिवाय अरजरिया ने मुताबिक मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन के साथ ही बुधवार 9 नवंबर से 8 दिसम्बर तक दावा-आपत्तियां दर्ज कराई जा सकेंगी। मतदाता सूची में नाम जोड़ने, प्रविष्टियों में संशोधन और नाम हटाने संबंधी दावे-आपत्तियां बीएलओ द्वारा मतदान केन्द्रों पर ही प्राप्त की जायेगी। प्राप्त दावा -आपत्तियों का निराकरण सोमवार 26 दिसंबर तक किया जाएगा साथ ही निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन गुरुवार 5 जनवरी 2023 को किया जाएगा।
विशेष कैंप का आयोजन: मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन के बाद ऐसे पात्र युवा जिनकी आयु 1 जनवरी, 1 अप्रैल 1 जुलाई एवं 1 अक्टूबर की स्थिति में 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है, अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज करा सकेंगे। यदि कोई मतदाता किसी वजह से अपना दावा प्रस्तुत नहीं कर पाते हैं तो उनके लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ज़िले में शनिवार 12 नवंबर, रविवार 13 नवंबर, शनिवार 19 नवंबर और रविवार 20 नवंबर को विशेष कैंप आयोजित किए जाएंगे।
राजनीतिक दलों की बैठक कल: जबलपुर फोटो निर्वाचक नामावली के प्रारूप प्रकाशन के संबंध में 9 नवम्बर की शाम 5 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजनीतिक दलों की बैठक आयोजित की गई है। इन दलों के पदाधिकारियों और प्रतिनिधियों से उपस्थित रहने का आग्रह किया गया है। विदित हो कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 9 नवम्बर को ही फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण प्रारूप का भी प्रकाशन किया जायेगा।
मप्र की सबसे बड़ी रिंग रोड के साथ ही साढ़े चार हजार करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास
जबलपुर में मप्र की सबसे बड़ी रिंग रोड जो 112 किमी लंबाई की होगी उसके साथ ही लगभग साढ़े चार हजार करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास एवँ पूर्ण सड़को का लोकार्पण करने केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी आज जबलपुर आये और उन्होंने मंच से ही जबलपुर के विकास को नई दिशा देने साँसद राकेश सिंह की मांगो को स्वीकृति देते हुए जबलपुर को बड़ी सौगातें दे दी।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने देश में हो रहे विकास कार्यों की चर्चा करते हुए नई टेक्नोलॉजी के बारे में भी चर्चा की, उनके भाषण के दौरान महाराष्ट्र में किए गए कार्यों की तुलना करने पर यह साफ नजर आया कि जबलपुर शहर में विकास कार्य तो किए जा रहे हैं परंतु इन विकास कार्यों के साथ ही पर्यटन को भी इन कार्यों में शामिल किया जा सकता है उदाहरण के तौर पर उन्होंने महाराष्ट्र के एक ब्रिज की चर्चा की जिसमें कैप्सूल लिफ्ट के द्वारा पर्यटक ऊंचाई से नज़ारों का लुफ्त उठाते हैं, हालांकि उन्होंने बताया कि जबलपुर के लिए प्रस्तावित ब्रिज का मॉडल भी अच्छा है पर यह एक राजनीतिक मजबूरी ही समझ आई । इसके अलावा भी उन्होंने म्यूजिकल फाउंटेन हैंगिंग गार्डन जैसे कई उदाहरण दिए जो यदि अमल में लाए गए तो शहर का रूप ही कुछ और नजर आएगा, प्रदेश सरकार के द्वारा किए जा रहे विकास कार्य सराहनीय है परंतु इन विकास कार्यों में गुणवत्ता का ख्याल रखना भी अति आवश्यक है जैसे कि अभी बन रहे फ्लाईओवर के नीचे सड़क पर दोनों और बनाई जा रही नालियों की गुणवत्ता पर अभी से सवाल उठना शुरू हो गए हैं ।
अपने अभिभाषण के दौरान नितिन गडकरी ने यह भी कहा कि अब वह सड़के पूंजीपतियों या उद्योगपतियों के पैसों से नहीं बल्कि आम नागरिकों के पैसों से बनवाना चाहते हैं, इस बात से वह आम लोगों का ध्यान गवर्नमेंट बॉन्ड की तरफ आकर्षित करना चाहते थे जिस पर इन्वेस्ट करने पर उन्होंने 8% सालाना ब्याज देने की गारंटी आम नागरिकों को दी है, इस आयोजन में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के साथ साथ ही कांग्रेस के प्रतिनिधियों को भी मंच पर स्थान दिया गया जबलपुर के महापौर जगत बहादुर सिंह, सांसद विवेक तंखा सहित विधायक विनय सक्सेना का भी मंच पर सम्मान किया गया । रिंग रोड एवं फ्लाईओवर के प्रगतिशील कार्यों के लिए जहां नितिन गडकरी ने शिवराज सिंह चौहान की खुलकर तारीफ की तो शिवराज सिंह चौहान ने सांसद राकेश सिंह को श्रेय देते हुए उन्हें सराहा, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जबलपुर की यह रिंग रोड जबलपुर के विकास की गारंटी होगा और यातायात को सुगम बनाने के साथ ही यह जबलपुर के औद्योगिक विकास को भी गति देगा और रिंग रोड बनने के बाद यहां यातायात का दबाव कम होगा, प्रदूषण कम होगा, जीने के स्तर में बदलाव होगा, यहाँ ट्रांसपोर्ट हब, इंटरस्टेट स्टेशन, फ्यूल स्टेशन, विकसित किये जा सकेंगे और इसके पूरा होते ही जबलपुर इंदौर से भी आगे निकल जायेगा।
रविवार की इस रात और नवंबर की इस सर्द रात में जब आप अपने घरों के खिड़की दरवाजे बंद करके बैठे हैं। उसी वक्त जबलपुर की पत्रकारिता के मील के पत्थर देशबंधु अख़बार के बरामदे में ये सर्द हवायें एक सर्द समाचार लेकर आती हैं। जो हर उस इंसान की रीढ़ कंपकपा देंगी जो शहर के बरसों पुराने इस अख़बार की दहलीज चढ़ चुका हो। ये ग़मगीन हवाएं बताती हैं कि जिस देशबंधु की पत्रकारिता के ज़रिये सुरजन परिवार ने शहर में पत्रकारिता के नये आयाम स्थापित किये। आज उस पत्रकारिता को जारी रखने वाला “दीपक” बुझ गया। देशबंधु ने आज अपने वर्तमान संपादक दीपक सुरजन को हमेशा के लिए खो दिया।
सौजन्य – फ़ेसबुक
उन्हें एक महीने पहले दिल का दौरा पड़ा था। उनका इलाज जबलपुर में चल रहा था लेकिन हालत ठीक न होने की वजह से उन्हें बेहतर इलाज के लिए नागपुर में भर्ती किया गया। जहाँ उन्होंने रविवार की रात 10 बजे के लगभग अंतिम सांस ली। वे 63 वर्ष के थे। उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर पत्रकारिता का बड़ा अनुभव लिया। पत्रकारिता जगत में ये ऐसा नाम है जिसे किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है। उनकी लेखनी ने समसामयिक घटनाक्रमों, राजनीतिक उथल-पुथल और सकारात्मक खबरों को अखबार पर सटीकता से उतारा है। उनका जाना न सिर्फ देशबंधु की बल्कि पत्रकारिता की भी अपूर्णीय क्षति है।
सियासत से आमने-सामने – सोशल मीडिया में अपनी प्रोफाइल पर न सिर्फ अपना कॉलम “खबरों के आसपास” शेयर करते थे बल्कि किसी खूबसूरत जगह घूमते वक़्त वहाँ की जानकारी फोटो और विडिओ के साथ पोस्ट करते थे। उनकी किताब ‘सियासत से आमने-सामने’ में उन्होंने राजनीति की बिसात पर सियासी शतरंज पर चालें-चलने वालों सहित देश-प्रदेश एवं स्थानीय, न्यायविदों, खिलाड़ी जैसे करीब अट्ठारह अलग-अलग व्यक्तियों से लिए गए साक्षात्कारों को समावेश किया है। जिनमें साक्षात्कारों, वार्तालापों में हुई ऐसी बातों को उल्लेखित किया गया है जो आज भी प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से प्रासंगिक हैं। उनकी ये किताब आपको पत्रकारिता के उस दौर में भी लेकर जाती है, जब मीडिया और राजनीति में सम्मानजनक रिश्ते हुआ करते थे और लोग पत्रकारिता को लोकतन्त्र का चौथा स्तम्भ समझते थे।
आज तीन बजे अंतिम यात्रा – उनका पार्थिव देह नागपुर से जबलपुर सुबह लाया जाएगा। उनकी अंतिम यात्रा उनके निज निवास दत्त एंक्लेव, माता गुजरी हास्टल के सामने, से दोपहर बाद 3 बजे ग्वारीघाट मुक्तिधाम के लिए प्रस्थान करेगी। उनके निधन की खबर से प्रदेश के पत्रकार जगत में शोक व्याप्त है, प्राथमिक मीडिया की ओर से हम उनके श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश में अलग-अलग तरह के आयोजन हुए। इसी उपलक्ष्य में कल शनिवार को डीईओ एलेवन और प्राइवेट स्कूल एलेवन के बीच सौहार्द क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जो सेंट पॉल स्कूल ग्राउंड में खेला गया। इस मैच में डीईओ एलेवन की टीम ने स्कूल एलेवन को 9 विकेट से हरा दिया। डीईओ एलेवन की टीम की ओर से डीपीसी(जिला परियोजना समन्वयक) के.के.डेहरिया ने शानदार 35 रन की पारी खेलकर अपनी टीम को जिताने में विशेष योगदान दिया। जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। स्कूल एलेवन ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 12 ओवर में 90 रन बनाए, इस लक्ष्य का पीछा करते हुए डीईओ एलेवन ने मात्र 9.5 ओवर में इस मैच को जीत लिया।
सड़कों पर जानवरों के खुलेआम घूमने से यातायात बाधित होता है और दुर्घटनाएँ भी होती हैं। गौवंश और अन्य जानवरों की वजह से परिवहन से जुड़ी कठिनाईयों से शासन-प्रशासन भली तरह वाक़िफ़ भी है। इसलिए अब मध्य प्रदेश सरकार ने मवेशियों और जानवरों को खुला छोड़ने पर प्रतिबंध लगाने के लिए कमर कस ली है। जिसके चलते अब पशुओं को सड़क पर खुला छोड़ने पर एक हजार रूपए तक जुर्माना पशु मालिक से वसूला जाएगा। इसके लिए बाकायदा नगरीय प्रशासन विभाग ने मप्र नगरपालिक अधिनियम 1956 में संशोधन कर गजट नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है। यहाँ तक कि यदि कोई भी जानबूझकर जानवर या अन्य पशु को सड़क या सार्वजनिक स्थान पर छोड़ता है या बांधता है, जिससे किसी व्यक्ति या संपत्ति को नुकसान होता है। या फिर पब्लिक ट्रांसपोर्ट, आवागमन में दिक्कत होती है। तो उस पर अर्थदंड लगाया जाएगा।
बीते मंगलवार कटनी के वार्ड नं. 30 भट्टा मोहल्ला और वार्ड नं. 18 के नमूनों में अफ़्रीकन स्वाइन फ्लू फीवर की पुष्टि होने से कटनी में सूकर पालकों के आश्रय के आसपास एक किलोमीटर की परिधि में इन्फेक्टिड ज़ोन घोषित कर दिया गया है। साथ ही इन ज़ोन के समीप 9 किलोमीटर परिधि को सर्विलियन्स ज़ोन घोषित किया गया है। संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए इन्फेक्टिड ज़ोन के सूकरों की आवाजही प्रतिबंधित कर डी गई है। साथ ही सूकर मालिकों और उनके संपर्कों में आए लोगों की भी आवाजाही प्रतिबंधित कर दी गई है। मृत सूकरों के शरीर को डीप बेरियल विधि से दफनाया जा रहा है। इसके अलावा सूकर के व्यापार और माँस बेचने पर भी रोक लगा दी गई है। इस बारे में कटनी के पशु चिकित्सक डॉ सौरभ पांडे ने बताया कि अफ्रीकन स्वाइन फीवर (ASF) और क्लासिकल स्वाइन फीवर (CSF) सूअरों के अत्यधिक संक्रामक वायरल रोग हैं। ये चिकित्सकीय रूप से समान हैं। हालांकि क्लासिकल स्वाइन फीवर को ‘हॉग हैजा’ के रूप में भी जाना जाता है। अफ्रीकी स्वाइन फीवर संक्रमित सूअरों, उनके मल या शरीर के तरल पदार्थ के सीधे संपर्क में आने से और फार्मों में सूअरों के बीच काम करते हैं उनसे फैलता है। इसके अलावा संक्रमित सुअर का मांस खाने से भी ये फैलता है।
जबलपुर – आनंद विभाग जबलपुर द्वारा जबलपुर कलेक्टर के मार्गदर्शन में लगातार जरूरतमंदों के त्योहारों में आनंद भरने के प्रयास किये जा रहे है,
जिस प्रकार विभाग द्वारा दीपावली में 1000 गरीब परिवारों को दीपावली उपहार के पैकेट वितरित कराये गये थे उसी कड़ी में देवउठनी ग्यारस के शुभ अवसर पर बच्चों एवं वृद्व जनों को जिला प्रशासन की ओर से मिष्ठान एवं नमकीन का वितरण किया गया, इस अवसर पर सबके चेहरे पर त्यौहार की खुशियों का अहसास साफ देखा जा सकता था।
कार्यक्रम संयोजक सीईओ हेमंत सिंह श्रीमती दीप्ति ठाकुर सहयोगी सतीश दुबे राहुल कुलस्ते द्वारा निशक्त एवं वृद्धजनों को मिष्ठान वितरित कर उनके साथ इस त्यौहार की खुशियां बांटी ।
जिला प्रशासन जबलपुर एवं राज्य आनंद संस्थान आनंद विभाग जबलपुर द्वारा हर घर दिवाली एवं हर घर खुशहाली कार्यक्रम के तत्वाधान में कलेक्टर डॉ इलैयाराज टी के निर्देशन में श्री राजकुमारी बाल निकेतन संस्थान एवं मेडिकल वृद्ध आश्रम एवं बाजना मठ कुष्ठ रोग आश्रम में मिठाई का वितरण किया गया
पुलिस अधीक्षक जबलपुर ने लंबे समय से फरार चल रहे अलग-अलग थानों के अपराधियों को पकड़ने में सहायता करने पर 35 हज़ार रु के इनाम की घोषणा की है। उनके मुताबिक फरार आरोपीयों को गिरफ्तार करने वाले या गिरफ्तारी हेतु सूचना देने वाले या गिरफ्तारी मे सहयोग प्रदान करने वाले को निम्नानुसार नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत किया जाएगा। इन छः में से एक अपराधी अज्ञात है जबकि पाँच के नाम और पते उपलब्ध हैं।
1. खमरिया 329/2022 धारा 457, 380 भा.द.वि. अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर गिरफ्तारी पर दस हज़ार रुपये का ईनाम घोषित किया गया।
2. महिला थाना 60/22 धारा 376(2)एन, 377, 506 भादवि विवेक पाण्डेय पिता मिथिला प्रसाद पाण्डेय निवासी गज्जा सिंह का बाड़ा, एस.बी.आई. एटीएम के पीछे, बिलहरी मेन रोड गोराबाजार पर पाँच हज़ार रुपये का ईनाम घोषित किया गया।
3. बरेला 556/22 धारा 294, 307, 34 भादवि
(1)-बंटी उर्फ गणेश चौधरी पिता भंगीलाल उर्फ चेन लाल चौधरी निवासी कजरवारा, गोराबाजार
(2)-लकी उर्फ सोनू रजक पिता द्वारका प्रसाद रजक निवासी कटियाघाट, बरेला
प्रत्येक पर पाँच-पाँच हज़ार रुपये का ईनाम घोषित किया गया है।
4. मकान न.3313 नरसिंह वार्ड, महानद्दा, मदनमहल निवासी रवि किरण श्रीवास्तव पिता एन.के. श्रीवास्तव जिसके विरुद्ध ओमती थाने में 521/2017 धारा 420, 406, 467, 468, 471, 120बी भादवि एवं 138 एनआई एक्ट एवं 6 निक्षेपकों का संरक्षण अधिनियम के अपराध है, पर पाँच हज़ार रुपये का ईनाम घोषित किया गया।
5. लार्डगंज के समीर सेन जिसके खिलाफ 527/22 धारा 363, 366ख् 370, 376(2)एन,34 भादवि एवं 3, 4 पाक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध हैं पर पाँच हज़ार रुपये ईनाम घोषित किया गया है।
नोट: उक्त में से किसी भी अपराधी की जानकारी देने पर आप पुलिस से अपना नाम गुप्त रखने की मांग कर सकते हैं।