28.1 C
Delhi
सोमवार, अक्टूबर 28, 2024

मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय: पत्नी के साथ बनाया गया संबंध अप्राकृतिक संबंध के अंतर्गत भारतीय दंड विधि संहिता की धारा 377 में अपराध नहीं है – जस्टिस अहलुवालिया

0

पिछले सप्ताह बुधवार को मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय के जस्टिस गुरपाल सिंह अहलुवालिया ने एक फैसला सुनाया जिसमें कहा गया कि, पत्नी के साथ बनाया गया शारीरिक सम्बन्ध धारा 377 के अंतर्गत अप्राकृतिक संबंध का अपराध नहीं है। यह फैसला दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 482 के अंतर्गत एक आपराधिक याचिका पर सुनवाई के दौरान दिया गया जिसमें एक व्यक्ति पर उसकी पत्नी द्वारा आईपीसी की धारा 377 (अप्राकृतिक यौन संबंध) और 506 (आपराधिक धमकी) के तहत ज़ीरो एफ.आई.आर. पर मामला दर्ज करवाया गया था।

माननीय न्यायाधीश अहलुवालिया ने अपने फैसले में कहा कि समान लिंग के वयस्कों के बीच सहमति से किया गया यौन आचरण आईपीसी की धारा 377 के तहत अपराध की कोटि में नहीं आता।

अपने फैसले में यह भी स्पष्ट करते हुए कहा इन मामलों में पति-पत्नि के मध्य शारीरिक संबंध बनाने के लिए आपसी सहमति महत्त्वहीन है। जिस कारण से यह भारतीय दंड विधि की धारा 377 के अंतर्गत नहीं आता।

उन्होंने अपने फैसले में नवतेज सिंह जौहर विरुद्ध भारत संघ (union of India) का उल्लेख करते हुए कहा कि यदि दोनों पक्षों की सहमति से एक ही लिंग या अलग लिंग के दो व्यक्तियों के बीच अप्राकृतिक यौन संबंध होता है, तो यह आईपीसी की धारा 377 के तहत अपराध नहीं होगा।

न्यायालय के फैसले के मुख्य बिंदु:

  • धारा 375 में यह निष्कर्ष पहले ही दिया जा चुका है कि यदि कोई पत्नि पति विधिवत विवाह में संग रह रहे हैं तो फिर इस दौरान अपनी पत्नि के साथ स्थापित किया गया शारीरिक संबंध (जहाँ पत्नि की आयु पंद्रह वर्ष से कम न हो) बलात्संग की परिभाषा में नहीं आता।
  • माननीय न्यायाधीश ने उमंग सिंघर बनाम मध्य प्रदेश शासन के निर्णय का उल्लेख करते हुए यह भी स्पष्ट किया कि वर्तमान प्रकरण में की गई एफआईआर 377 आईपीसी के अंतर्गत अपराध स्थापित नहीं करती। क्यूंकि पूर्व में किये हुए एफआईआर में कोई भी अप्राकृतिक संबंध के आरोप का उल्लेख नहीं किया गया था किन्तु इसके बाद की गई एफआईआर में इसे उल्लेखित किया गया, जो कि न्यायालय के विचार में आरोपों को गलत साबित करता है।
  • उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भले ही प्रथम दृष्ट्या सारे आरोप पति के खिलाफ़ हैं भी, तो भी इस मामले में किया हुआ अपराध आईपीसी 377 के तहत अपराध नहीं माना जाएगा।

हालांकि इन मामलों से जुड़ा एक बड़ा प्रकरण माननीय सुप्रीम कोर्ट के समक्ष लंबित है जिसमें यह पूछा गया है कि क्या मेरिटल रेप का अपवाद एक विवाहित महिला को अविवाहित महिलाओं के समान कानूनी उपायों से वंचित करके उसके समानता के अधिकार का क्या उल्लंघन करता है? (ऋषिकेष साहू बनाम कर्नाटक राज्य)

विदित हो कि वैवाहिक बलात्कार को अपराध घोषित करने की मांग करने वाली याचिकाओं की एक श्रृंखला वर्तमान में सुप्रीम कोर्ट के समक्ष लंबित है। इसी दौरान गुजरात उच्च न्यायालय ने एक महत्वपूर्ण टिप्पणी में हाल ही में कहा कि बलात्कार तो बलात्कार ही है, चाहे वह किसी व्यक्ति ‘पति’ द्वारा अपनी पत्नि के खिलाफ ही किया गया हो।

उपरोक्त निर्णय के बिंदुओं को सारांश में समझने के लिए देखिए अधिवक्ता शगुफ्ता रहमान का ये वीडियो

अस्वीकरण – यह समाचार मध्य प्रदेश के माननीय उच्च न्यायालय के निर्णय को सटीक ढंग से समझाने का एक प्रयास है। इसका उद्देश्य पाठकों तक कानून संबंधी समाचारों को स्पष्ट रूप से पहुँचाना है। निर्णय को और बेहतर रूप से समझने के लिए विशेषज्ञ की सलाह लें। प्राथमिक मीडिया में प्रकाशित कानूनी समाचारों को कानूनी सलाह के रूप में न लें।

शहडोल के जिला चिकित्सालय में पदस्थ लेडी मेडिकल ऑफ़िसर डॉ. रूबी खान प्रेरणा बन रही हैं महिलाओं के लिए

0
female doctor shahdol best gynecologist in shahdol

हममें से बहुत से लोग बचपन में ही सोच लेते हैं कि हमें बड़े होकर क्या बनना है, लेकिन कम ही लोग होते हैं जो अपने बचपन के सपनों पर बड़े होते तक टिके रहते हैं। बड़े होते-होते दुनिया के तौर-तरीकों, पारिवारिक स्थिति या फिर व्यवस्था की मार खाकर हमारे सपने भी अपना रास्ता बदल लेते हैं। लेकिन डॉक्टर रूबी खान अपने बचपन के सपने पर तब भी टिकी रहीं जब व्यापम में हो रहे घोटालों की वजह से हज़ारों लोग डॉक्टर बनने की ख़्वाहिश को छोड़ना चाह रहे थे। उन्होंने उस समय चिकित्सा की पढ़ाई के लिए सरकारी कॉलेज न मिलने का मलाल नहीं किया बल्कि निजी महाविद्यालय से पढ़ाई करके उन्होंने सपने को पूरा किया। इस दौरान वो हालातों के कठोर संघर्ष से होकर गुज़रीं लेकिन उनके माता-पिता ने उन्हें संघर्ष से दो-दो हाथ करने की ताकत दी। आज यही वजह है कि एक जॉइंट फैमिली में रहते हुए शहडोल के जिला चिकित्सालय में दिन हो या रात, जब भी उनकी ड्यूटी लगाई जाती है तो वो उस दौरान अपने कर्तव्य का बखूबी पालन करती हैं।

कोविड के समय एम्स भोपाल की यादें करती हैं भावुक –
डॉ खान बताती हैं कि कोविड के समय एम्स भोपाल में जब अपनी सेवाएं दे रहीं थीं तब मरीज़ों के परिजन बुरी तरह घबराए हुए थे लेकिन डॉक्टर खान और उनके साथियों के सहयोगात्मक रवैये और उन्हें सेवा में जुटा हुआ देख कोविड मरीज़ों के परिजन धन्यवाद के साथ साथ दुआएं भी देते थे। ये वो समय था जब लोग डॉक्टर्स की ओर बेहद उम्मीद भरी नज़रों से देख रहे होते थे। लेकिन कई बार ऐसा भी समय आता जब डॉक्टर्स भी असहाय हो जाते, तब उन्हें खुद में बुरा लगता था।

धैर्य के साथ समझाना पड़ता है मरीज़ों को – जिला अस्पताल में आने वाले मरीज़ कई बार हाई रिस्क पेशेंट होते हैं। ऐसे में कई बार मरीज़ या मरीज़ के परिजनों को बीमारी या बीमारी के इलाज, संभावित खतरों या परिणामों को समझने में कठिनाई होती है। ऐसे में उन्हें बहुत धैर्य के साथ समझाना पड़ता है। इसके अलावा लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए स्वास्थ्य शिविर में आशा कार्यकर्ताओं और ग्रामवासियों को सरल शब्दों में स्वास्थ्य से जुड़ी आवश्यक बातें भी उनके द्वारा समझाई जाती हैं।

डॉक्टर खान वर्तमान में जिला चिकित्सालय शहडोल के साथ-साथ ज़िले की जेल और बालिका संप्रेषण गृह में भी सेवाएं दे रही हैं। इससे पहले वे एआईआईएमएस भोपाल में जूनियर रेज़िडेंट डॉक्टर के तौर पर सेवाएँ दे चुकी हैं। साथ ही उन्होंने जवाहरलाल नेहरू के गैस राहत हॉस्पिटल में भी अपनी सेवाएं दी हैं।

UIDAI UPDATE: कैसे करें आधार कार्ड निःशुल्क अपडेट 14 मार्च तक? जानिए यहाँ …

0

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार कार्ड में ऑनलाइन माध्यम से निःशुल्क डेटा अपडेट करने की सुविधा देने तारीख 14 मार्च 2024 तक बढ़ा दी है। 14 मार्च के बाद अपडेट के लिए शुल्क लागू होगा। ऑनलाइन माध्यम से आप आधार कार्ड के डिटेल्स में जानकारी अपडेट कर सकते हैं, वो भी बिना किसी शुल्क के। ऐसे बहुत लोग हैं जिन्होंने दस वर्षों से अपना आधार कार्ड अपडेट नहीं करवाया है, वे अपना आधार कार्ड अवश्य अपडेट करवा लें। फिलहाल ये सेवा ऑनलाइन स्वयं अपडेट करने पर निःशुल्क है, जबकि लोक सेवा केंद्र या आधार सेवा केंद्रों से किसी अन्य के द्वारा अपडेट करवाने पर 50 रुपये शुल्क भुगतान करना पड़ेगा।

किन डेटा को अपडेट किया जा सकता है?

  • नाम
  • पता
  • लिंग
  • जन्मतिथि
  • फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल

ऑनलाइन अपडेट कैसे करें?

  1. UIDAI की वेबसाइट (https://uidai.gov.in/) पर जाएं।
  2. मेरा आधार” टैब पर क्लिक करें।
  3. आधार अपडेट रिक्वेस्ट (ऑनलाइन)” पर क्लिक करें।
  4. अपना आधार नंबर और कैप्चा दर्ज करें।
  5. लॉगिन” पर क्लिक करें।
  6. अपडेट करना चाहते हैं डेटा का चयन करें।
  7. आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  8. सबमिट” पर क्लिक करें।

ऑफलाइन अपडेट कैसे करें?

  1. अपने नजदीकी आधार सेवा केंद्र (ASC) पर जाएं।
  2. आधार अपडेट फॉर्म भरें।
  3. आवश्यक दस्तावेज जमा करें।
  4. शुल्क का भुगतान करें।
  5. अपडेट अनुरोध जमा करें।

आवश्यक दस्तावेज:

  • पहचान प्रमाण: आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट
  • पता प्रमाण: बिजली बिल, पानी बिल, राशन कार्ड, बैंक स्टेटमेंट
  • जन्मतिथि प्रमाण: जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल प्रमाण पत्र, 10वीं कक्षा का प्रमाण पत्र

नोट:

  • 14 मार्च के बाद, आधार कार्ड online update ऑनलाइन अपडेट के लिए शुल्क लागू होगा।
  • यदि आप अपना आधार कार्ड खो चुके हैं, तो आप डुप्लिकेट आधार कार्ड के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
  • आधार कार्ड अपडेट करने के लिए UIDAI की वेबसाइट या mAadhaar ऐप का उपयोग करें।
  • अधिक जानकारी के लिए, UIDAI के टोल-फ्री नंबर 1947 पर कॉल करें।

OnePlus 12R: स्पीड का नया सिकंदर या खोखला दावा?

0
OnePlus 12R: स्पीड का नया सिकंदर या खोखला दावा?
source: oneplus

7 January 2024 (7 जनवरी 2024) वनप्लस का नया स्मार्टफोन, OnePlus 12R valentines day के एक दिन पहले यानि 13 फरवरी को लॉन्च LAUNCH हो रहा है और अगर उनके दावे पर गौर करें तो ये “परफॉरमेंस का अगला बादशाह” king of performance है।लेकिन क्या वाकई ये आपकी उम्मीदों पर खरा उतर पाएगा? चलिए नज़र डालते हैं इसके फीचर्स पर और समझते हैं कि ये 2024 में आपके लिए एक बेहतरीन फोन साबित हो सकता है या नहीं।

डिजाइन और डिस्प्ले: Design and Display

पहली नज़र में ही साफ हो जाता है कि ये फ़ोन डिजाइन के मामले में अपने बाकी वेरिएंट्स variants की तरह ही है। पॉलीकार्बोनेट बॉडी polycarbonate body हल्की तो है, लेकिन प्रीमियम अनुभव premium feel नहीं देती। मगर स्क्रीन screen इस बार कुछ अलग है। 6.78 इंच का एलटीपीओ एमोलॉइड डिस्प्ले 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट LTPO AMOLED display 120Hz refresh rate के साथ सुपर स्मूथ स्क्रॉलिंग super smooth scrolling  का वादा promise करता है। एचडीआर टेन प्लस HDR10+ सपोर्ट के साथ कंटेंट content देखने का मज़ा दोगुना हो जाएगा।

परफॉरमेंस और बैटरी: Performance and Battery

आजकल सबको चाहिए long battery life और बेहतरीन परफॉरमेंस Performance, उसके लिए लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर latest snapdragon 8 Gen 2 processor से लैस ये फोन आपके रोज़ के टास्क task चुटकी में निपटाएगा। गेमर्स gamers के हाई ग्राफिक्स गेम्स high graphics games इसमें बिना लैग lag किये चलेंगे। इस फोन में मल्टीटास्किंग multitasking आसान है क्यूंकि इसमें 16GB तक रैम ram का ऑप्शन भी है। वहीं 5500mAh की बैटरी पूरे दिन साथ देगी, और अगर आपका इस्तेमाल ज्यादा है तो 100W का SUPERVOOC चार्जिंग 25 मिनट में पूरा फ़ोन कर देगी। आजकल लोगों के पास समय कम रहता है इसलिए इतनी fast charging आपका समय बचाएगी।

oneplus 12 r mobile phone
source: oneplus

कैमरा: Camera

इस कीमत में कैमरा क्वालिटी camera quality बढ़िया मिल रही है। ये 4k video recording support करता है। 50MP का मुख्य कैमरा main camera अच्छी तस्वीरें लेता है, लेकिन कम रोशनी में थोड़ा आईएसओ iso और शटर स्पीड सेट shutter speed set करके आप अच्छी फोटो ले सकते हैं। याद रखिए आप फोन ले रहे हैं प्रोफेशनल डीएसएलआर कैमरा professional DSLR camera नहीं।बैक कैमरा back camera में आपको मिलेंगे 8MP अल्ट्रावाइड ultrawide और 2MP मैक्रो लेंस macro lense और 16MP का फ्रन्ट कैमरा front camera अच्छी सेल्फी क्लिक selfie click कर सकता है।

अन्य फीचर्स: Other Features

  • इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर In display finger print sensor तेज़ और सटीक होने का दावा करता है।
  • ऑक्सीगेन ओ एस 13 यूजर इंटरफ़ेस OxygenOS 13 user interface का बेहतरीन अनुभव देगा।
  • फाइव जी कनेक्टिविटी फास्ट इंटरनेट 5G connectivity fast internet के लिए मौजूद है।

तो क्या ये आपके लिए है?

39,999 रुपये में OnePlus 12R स्पीड, परफॉरमेंस, डिस्प्ले के मामले में दमदार लगता है, साथ ही इसके बाकी फीचर्स इसे मजबूती देते हैं। डिजाइन रेगुलर है लेकिन वन प्लस one plus को होल्ड hold करने वाले उस फ़ील को समझते हैं जिसकी उम्मीद एक यूज़र user करता है।इसलिए कहा जा सकता है कि ये एक अच्छा फोन है। लेकिन अगर आपको बेहतरीन कैमरा या प्रीमियम डिज़ाइन चाहिए तो आपको अपना बजट budget बढ़ाना पड़ेगा और higher price segment हायर प्राइस सेगमेंट वाले फोन देखने पड़ेंगे। बाकी इस बजट में आपको इससे बेहतर तो नहीं मिलेगा। फिलहाल ये 128 और 256 gb storage के साथ cool blue और iron gray रंगों में उपलब्ध है।

8 GB RAM + 128 GB Storage: ₹39,999 (inclusive of all taxes) 

16 GB RAM + 256 GB Storage: ₹45,999 (inclusive of all taxes)

ये फोन oneplus की अधिकारिक वेबसाइट official website पर 13 फ़रवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध है। oneplus 12R के full specifications के लिये नीचे की जानकारी नज़र डालें।

Dimensions – Height: 16.33 cm, Width: 7.53 cm, Thickness: 0.88 cm, Weight: 207g

Display:
Parameters
Size: 17.22 centimeters – 6.78″ (measured diagonally from corner to corner)
Resolution: 2780 x 1264 pixels, 450 ppi
Screen-to-body Ratio: 94.2%
Aspect Ratio:19.8:9
Refresh Rate: 1-120 Hz dynamic
Panel Type: AMOLED ProXDR Display with LTPO4.0
Touch Response Rate: Up to 1000 Hz
Pulse-Width Modulation: 2160 Hz
Support sRGB, Display P3, 10-bit Color Depth, HDR10+
Cover Glass: Corning® Gorilla® Glass Victus 2

Features:

Nature Tone Display, Eye comfort, Bed time mode, Image sharpener, Video color enhancer, Screen color mode, Auto brightness, Manual brightness, Screen color temperature, Bright HDR video mode, Dark Mode, Screen color pro mode

Performance

Operating System: OxygenOS 14 based on Android™ 14
CPU: Qualcomm® Snapdragon™ 8 Gen 2 Mobile Platform
GPU: Adreno™ 740
RAM: 8GB/16GB LPDDR5X
Storage: 128GB UFS3.1/256GB UFS 4.0

Available configurations: 8GB+128GB / 16GB+256GB

Vibration: Haptic motor

Charge – Battery: 5,500 mAh (Dual-cell 2,750, non-removable) 100W SUPERVOOC

Camera

Main Camera- Sensor: Sony IMX890, Sensor Size: 1/1.56″, Megapixels: 50, Focal Length: 24mm equivalent, Lens Quantity: 6P, Autofocus: PDAF, Pixel Size: 1.0 µm, Aperture: ƒ/1.8, EIS support, OIS support
Ultra-wide Camera – Megapixels: 8, Ultra-wide Angle: 112°, Autofocus: Fixed Focus, Pixel Size: 1.12 µm, Aperture: ƒ/2.2
Macro Lens – Megapixels: 2, Effective Shooting Distance: 4cm, Flash, LED Flash, Zoom, 0.6-20x, Autofocus, Multi Autofocus (All pixel omni-directional PDAF+LAF+CAF)
Video – 4K video at 60/30 fps, 1080p video at 60/30 fps, 720p video at 60/30 fps, Super Slow Motion: 1080p video at 240 fps, 720p video at 480/240 fps

Ultra Steady Mode: 1080p video at 60 fps
Steady Video EIS/OIS support
Time-Lapse: 4K video at 30fps, 1080p video at 30 fps
Video zoom: 4K video at 60fps/30fps, 1080P video at 60fps/30fps, 720P video at 60fps/30fps
Video Editor

Features

Frame Watermark, Auto HDR, Interval Shooting, Nightscape, Hi-Res Mode, Pro Mode, Movie Mode, Ultra Steady Mode, Dual-view Video, Portrait Mode, Video Portrait, Pano, Macro, Slo-mo, Time-lapse, Long Exposure, Text-scanner, Retouching, Filters

Front Camera – Megapixels: 16, Focal Length: 24mm equivalent, Pixel Size: 1.0 µm, Aperture: ƒ/2.4, Autofocus: Fixed Focus, EIS support
Video -1080p video at 30 fps; 720p video at 30 fps, Steady Mode: 1080p video at 30 fps, 720p video at 30 fps
Features –Face Unlock, Screen Flash, HDR, Nightscape, Portrait mode, Pano, Steady mode, Time-lapse, Retouching, Filters

SIM Connectivity –
eSIM (Not supported)
Dual SIM – Yes (Dual nano-SIM slot)
LTE/LTE-A – 4×4 MIMO, Supports up to DL Cat 19/UL Cat 18 (1800Mbps /200Mbps), depending on carrier support

LTE – GSM: 850/900/1800/1900MHz
WCDMA: Bands 1/2/4/5/6/8/19
LTE-FDD: Bands 1/2/3/4/5/7/8/12/17/18/19/20/26/28/32/66
LTE-TDD:Bands 38/39/40/41

5G NR: n1/n2/n3/n5/n7/n8/n12/n20/n28/n38/n40/n41/n66/n77/n78

*Network connectivity may vary depending on carrier’s network and related service deployment.

Wi-Fi – 2×2 MIMO, Support 2.4G/5G, Wi-Fi 7, Support WiFi 802.11 a/b/g/n/ac/ax/be
Bluetooth – Bluetooth 5.3, support aptX & aptX HD & LDAC & AAC & SBC & LHDC
NFC – NFC enabled
Positioning – GPS, BDS, GLONASS, GALILEO, QZSS

Sensors – In-display Fingerprint Sensor, Accelerometer, Electronic compass, Gyroscope, Ambient light sensor, Proximity sensor, Sensor core, Rear color temperature sensor, Infrared blaster

Ports – USB 2.0, Type-C
Support standard Type-C earphone
Dual nano-SIM slot

Buttons – Gestures and on-screen navigation support
Right: Volume key
Right: Power key
Left: Alert Slider

Audio – Dual Stereo Speakers
Noise cancellation support
Dolby Atmos®

Multimedia – Audio Supported Formats
Playback: AAC, AMR, MIDI, MP3, OGG, WAV, FLAC, APE, WMA, OPUS
Recoding: MP3, AAC, WAV

Dolby Vision® -HDR10/HDR10+

Video Supported Formats – Playback: 3GP, MP4, MKV, WEBM, AVI, TS, M2TS, FLV, ASF, WMV
Recoding: MP4
Image Supported Formats – Playback: JPEG, PNG, WEBP, GIF, BMP, WBMP, HEIF
Output: JPEG, DNG, HEIF

Month and year of manufacturing – 01-2024
Manufacturer – OPPO Mobiles India Private Limited
Country of origin -India
वन प्लस Customer Care, OnePlus Customer Service
Contact number:1800 102 8411 (9AM – 9PM, Mon to Sun)
WhatsApp:+91-9289606888 (9AM – 9PM, Mon to Sun)

The highest reported SAR value of ONE PLUS 12 R: Head SAR: 1.187 W/Kg; Body SAR: 0.824 W/Kg.

सुबह-सुबह धमाके से दहला हरदा, कई किलोमीटर तक सुनाई दी गूंज और दिखाई दिया धुआँ

0
madhya pradesh harda firecracker factory blast

आज सुबह मध्य प्रदेश के हरदा में स्थित पटाखा फैक्ट्री में आग लगने भयंकर विस्फोट होना शुरू हो गए। विस्फोटों से आसपास की इमारतें भी हिल गईं। इसके अलावा आग ने आसपास के घरों को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में सात लोगों के मारे जाने की खबर है। घटना में 60 से अधिक घायल हैं। कुछ की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। हालांकि हरदा कलेक्टर ऋषि गर्ग ने घायलों और मृतकों की संख्या की पुष्टि नहीं की है।

विस्फोट की जानकारी के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आपात बैठक बुलाई। साथ ही मंत्री उदय प्रताप सिंह के साथ वरिष्ठ अधिकारियों को हरदा रवाना होने के निर्देश दिए। उन्होंने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। बताया जाता है कि विस्फोट से उपजी आग को काबू करने में सात जिलों की फायर ब्रिगेड काबू करने में लगी रहीं।

source: twitter

रह-रहकर हो रहे ब्लास्ट से बचाव कार्य प्रभावित – विस्फोट के समय 30 से अधिक मजदूर फैक्ट्री में काम कर रहे थे। विस्फोट की तीव्रता के चलते घायलों और मृतकों में बच्चों और महिलाओं के होने की भी आशंका व्यक्त की जा रही है। शुरुआती जानकारी के अनुसार यह पटाखा फैक्ट्री राजू अग्रवाल की है। राहत और बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ औऱ एसडीआरएफ की मदद कर रही हैं। विस्फोट में हताहत हुए लोगों को बचाने के दौरान रह-रहकर दर्जनों ब्लास्ट होने से बचाव कार्य में रुकावट आती रही।

प्रधानमंत्री ने जताया दुःख – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी घटना पर दुख जताया है। उन्होंने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा कोष से प्रत्येक मृतक के रिश्तेदार को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की है। 

मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये देने की घोषणा की है। उन्होंने गृह सचिव को जांच करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि इसमें दोषी लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।

अनुबंध के उल्लंघन से नाखुश निगमायुक्त ने चार सफाई समितियों पर लगाया 13 लाख का जुर्माना

0

अनुबंध के अनुरूप सफाई संरक्षकों की उपस्थिति वार्डो में न कराने वाले सफाई समितियों का ठेका किया जायेगा निरस्त – निगमायुक्त

जबलपुर नगर निगम आयुक्त प्रीति यादव

जबलपुर नगर निगम की निगमायुक्त प्रीति यादव ने शहर की सफाई व्यवस्था में सुधार लाने के लिए सफाई समितियों पर शिकंजा कस दिया है। उन्होंने सफाई समितियों को अनुबंध के अनुसार कार्य करने के निर्देश दिए हैं। इसके उल्लंघन पर उन्होंने चार सफाई समितियों पर 13 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।

नगर निगम के मुताबिक, निगमायुक्त यादव प्रतिदिन शहर की सफाई व्यवस्था का जायजा ले रही हैं। उन्होंने वार्डो में सफाई संरक्षकों की उपस्थिति की भी जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उन्हें पाया कि कई सफाई समितियां अनुबंध के अनुसार कार्य नहीं कर रही हैं।

इनको लगा जुर्माना – इसके चलते निगमायुक्त ने मॉं नर्मदा सफाई संरक्षक को 1 लाख 45 हजार 8 सौ 61 रुपये, अल्ट्रा क्लीन एण्ड केयर सर्विसिस नेपियर टाउन को 2 लाख 04 हजार 7 सौ 11 रुपये, बर्फानी सिक्योंरिटी सर्विस नेपियर टाउन जबलपुर को 5 लाख 43 हजार 8 सौ 12 रुपये और आर. प्रियांसी कं. एंड फैसिलिटी को 4 लाख 5 सौ 93 रुपये का जुर्माना लगाया है।

निगमायुक्त ने सभी सफाई समितियों को चेतावनी दी है कि अगर वे अनुबंध के अनुसार कार्य नहीं करती हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

नर्मदा उत्सव में बिखरी राई, रास, पनिहारी नृत्य की छटा

0

उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र, संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार व जिला प्रशासन जबलपुर के सहयोग से आयोजित नर्मदा उत्सव श्रृंखला कार्यक्रम का आयोजन मानस भवन जबलपुर में किया गया। डिंडोरी से शुरू हुई नर्मदा महोत्सव की यात्रा शनिवार को संस्कारधानी पहुंची। मानस भवन में सम्पन्न हुए कार्यक्रम में पांच प्रदेश के कलाकारों ने सांस्कृतिक छटा बिखेरी। उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र कार्यक्रम की शुरुआत डिंडौरी से 26 नवम्बर को हुई थी, जो मंडला, बालाघाट, सिवनी होकर जबलपुर पहुंची। कार्यक्रम का शुभारंभ अभिजात कृष्ण त्रिपाठी प्राचार्य श्रीजानकीरमण महाविद्यालय जबलपुर, अभिमन्यु जैन वरिष्ठ व्यंगकार, सुरेश मिश्र साहित्यकार एवं आशुतोष दीक्षित द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
कार्यक्रम में पांच प्रदेशों से आये गायन व लोक नृत्य के कलाकारों द्वारा मनोहारी प्रस्तुति दी गयी । जिसमें छत्तीसगढ़ से रेणु साहू एवं दल ने पाण्डवानी गायन, राजस्थान से शकूर खान एवं दल ने लोकनृत्य, हरियाणा से सुनीता गुर्जर एवं दल से पनिहारी नृत्य, उत्तराखण्ड ने दिनेश कुमार एवं दल ने घसियारी एवं छपेली नृत्य, उत्तरप्रदेश से उमाशंकर देशला एवं दल ने ब्रज के लोकनृत्य मयूर और लट्ठमार होली की प्रस्तुति दी गई। इस कार्यक्रम की परिकल्पना उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के निदेशक प्रो. सुरेश शर्मा द्वारा की गई है। इस अवसर पर संजय पांडे, दविंदर सिंह ग्रोवर, विनय शर्मा, राकेश कुरेले, पराग तेलंग, प्रेम राज विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन संदीपा स्थापक द्वारा किया गया।

तिरिछ के काटने से एक बार आदमी बच भी सकता है परंतु…

0

नाट्य लोक सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्था का आयोजन, इंद्रावती नाट्य समिति सीधी के सहयोग से नाटक – तिरिछ का मंचन श्रीजानकी रमण महाविद्यालय की रंग ड्योड़ी पर किया गया, नाटक के लेखक उदय प्रकाश,निर्देशन – शिवा कुंदेर का था, मुख्य भूमिका में थे- मनोज यादव, संगीत संचालन एवं प्रकाश नीरज कुंभारे का था |तिरिछ (विषखापर, जहरीला लिजार्ड) जो काले नाग सौ गुणा ज्यादा जहरीला होता है। लेखक कहते हैं, उस दिन पिताजी को जंगल में उस ने तिरिछ काट लिया था। गाॅंव के सभी लोग आंगन में जमा हो गए थे। पास के गाॅंव का चुटुआ नाई आया। वह अरंड के पत्ते और कंडे की राख से जहर उतारता था। तिरिछ तालाब के किनारे जो बड़ी-बड़ी चट्टानों के दरार में रहता था। तिरिछ से नजर मिलाने पर वह पीछा करने लगता है। उससे बचने के लिए लंबी छलांग के साथ टेढ़ा-मेढ़ा दौड़ना चाहिए। तिरिछ गंद का पीछा करते हैं।
उदय प्रकाश जी की लगभग कहानियां ग्रामीण संवेदना से ओतप्रोत होती है,गांवों में जहां संवेदना और संबंधों की पावनता बरकरार रहती है, वहां एक सामरिक और प्रगतिशील जीवनशैली नहीं होती है, लेकिन मानवीय संवेदना की गहराई और सम्बन्धों की महत्ता समझी जाती है।
लेखक ने कहानी के माध्यम से बताया है कि तिरिछ के काटने से एक बार आदमी बच भी सकता है परंतु शहरी संवेदन हीनता से नहीं बच सकता है|

संचालन एवं आभार प्रदर्शन सचिव दविंदर सिंह ग्रोवर ने किया
इस अवसर पर डॉ अभिजात कृष्ण त्रिपाठी,दविंदर सिंह ग्रोवर, नारिन्दर कौर, विनय शर्मा,संजय गर्ग,डॉक्टर शिप्रा सुल्लेरे,हर्षित झा, मुस्कान सोनी,पलक गुप्ता आदि उपस्थित थे |

दस दिन बीतने के बाद भी मुख्यमंत्री के स्वागत में गई लाड़ली बहिनों का नहीं हुआ भुगतान

0
Even after ten days, the beloved sisters of Chief Minister Madhya Pradesh Shivraj Singh Chouhan did not get paid

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह अपनी लाड़ली बहिनों के जीवन को सरल बनाने के लिए लगभग एक दर्जन योजनाएँ चला रहे हैं। जिसमें हाल ही में लाड़ली बहना योजना में उन्होंने 1000 रुपये प्रतिमाह राशि को सिलसिलेवार ढंग से 3000 रुपये प्रतिमाह करने की बात भी कही है। लेकिन उनकी हाल ही की जनआशीर्वाद यात्रा में उनके स्वागत के लिए जिन लाड़ली बहिनों को ले जाया गया उन्हें दस दिन बीत जाने के बाद भी कोई भुगतान नहीं किया।

क्या है पूरा मामला – 22 सितंबर को सीएम की जनआशीर्वाद यात्रा में जबलपुर नगर निगम के पूर्व कमिश्नर और आईएएस वेदप्रकाश के साथ सीएम का स्वागत करने के लिए उनके कार्यकर्ता ब्रह्मा वैष्णव ने कुछ महिलाओं को बुलाया। जहाँ उन महिलाओं को मुख्यमंत्री के स्वागत के दौरान मौजूद रहना था। उन महिलाओं के मुताबिक वैष्णव ने उन्हें इस कार्य के बदले 500 रुपये प्रति महिला के हिसाब से भुगतान देने का वादा किया था लेकिन उसने दस दिन बाद भी अपना वादा नहीं निभाया। भुगतान नहीं मिलने की सूचना वेदप्रकाश को भी दी गई लेकिन उन्होंने महिलाओं को उसी व्यक्ति से संपर्क करने के लिए कहा जो उन्हें कार्यक्रम में लेकर आए थे। इसके बाद इन महिलाओं ने जब ब्रह्मा वैष्णव और उनके साथी से भुगतान की मांग की लेकिन भुगतान न मिलने से वे निराश हो गईं। जिन महिलाओं ने अन्य महिलाओं को इस काम के लिए जोड़ा था अब वे ही अपनी साथी महिलाओं के द्वारा पैसे के लिये बार-बार उनके घर का चक्कर लगाने से परेशान हो रही हैं। महिलाओं ने 102 महिलाओं की सूची दिखाते हुए बताया कि इनका भुगतान अभी तक बाकी है।

क्यूँ बनना पड़ता है भीड़ का हिस्सा – रोजमर्रा की आवश्यकता को पूरा करने के लिए इन महिलाओं को अपना परिवार चलाने के लिए अतिरिक्त आमदानी की आवश्यकता भी होती है। जिसके लिए ये सिलाई का काम या दूसरों के घरों में खाना बनाने का काम भी करती हैं। घर का खर्च आसानी से चल पाये इसके लिए ये महिलायें राजनीतिक आयोजनों में श्रोताओं की भूमिका निभाती हैं। नारे भी लगाती हैं और हाथों में तख्तियाँ भी पकड़ती हैं। जिसके लिए इन्हें 500 रुपये का भुगतान मिलता है। लेकिन कई बार इन आयोजनों में इन्हें भारी अव्यवस्था का भी सामना करना पड़ता है और कभी-कभी तो बैठने के लिए कुर्सियों से लेकर पीने के पानी जैसी मूलभूत सुविधा भी नहीं मिल पाती।

इस मामले में जब ब्रह्मा वैष्णव से प्राथमिक मीडिया ने फोन करके संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि “स्वागत के लिए 500 महिलाओं को बुलाया था, कहीं से महिलायें आ पाती हैं कहीं से नहीं आ पाती हैं। जो जो महिलायें आयीं उन्हें खर्चापानी दिया गया, जो नहीं आयीं उन्हें कैसे दे सकते हैं?” शिकायतकर्ता कह रहीं है कि उनकी अधिक से अधिक महिलायें आईं थी लेकिन हमारे मुताबिक उतनी महिलायें स्टेज पर नहीं थीं।