36 C
Delhi
रविवार, अप्रैल 20, 2025
होम ब्लॉग पेज 22

आधा शहर प्यासा, ड्राई डे में पानी भी बंद

0

हेल्पलाइन ढप्प, महापौर भी नही उठा रहे फ़ोन

जबलपुर – कल रात से ही शहर की आधी टंकियां सूखी पड़ी हैं एवं बिना सूचना के रात्रि से ही नगर निगम के नल भी सूखे हुए हैं, नवरात्र के त्योहारों में जंहा जनता बार बार बिजली जाने और सड़क पर ट्रैफिक से परेशान थी ही वंही छुट्टी में घर पर लोगो को नहाने- निस्तार के लिए भी पानी की किल्लत झेलनी पड़ रही है ।

हेल्पलाइन ढप्प – नगर निगम की वेबसाइट पर दिखाया गया हेल्पलाइन नंबर 18002335522 ना जाने कब से बंद पड़ा है और शहर के विकास का दम्भ भरने वाले भी अनजान है क्योंकि उन्हें आमजन की तरह समस्याओं से रूबरू नही होना पड़ता, जनता ने सेवा से खुश होकर जिन महापौर को चुना वह भी अब जनता का फ़ोन नही उठा रहे, शायद विकास के सपनों की किसी मीटिंग में व्यस्त होंगे ।

निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ ने हमारे संवाददाता को फ़ोन पर बताया कि रात 2 बजे ललपुर में ट्रांसफार्मर जल गया जिस पर कार्य जारी है एवं रात तक नल आने की सम्भावना है हालांकि कोई सूचना ना देने का कोई सन्तोषजनक जवाब नही मिला, उन्होंने टैंकर भेजने का आश्वासन जरूर दिया ।

क्या सूचना देना जरूरी नही समझते जिम्मेदार – रात में 2 बजे फाल्ट आने पर सूचना ना दे पाना आज से 10 साल पहले उचित माना जा सकता था, पर आज सोशल मीडिया के जमाने मे जब अपने कामों की वाहवाही लूटने अधिकारी और राजनेता अपनी फ़ोटो के साथ पूरी खबर खुद ही बना कर बांट देते है, पर आज किसी भी जनता के शुभचिंतक को ये खयाल नही आया कि कम से कम जनता को यह जरूरी बात भी बता दें । माना कि ललपुर लाइन में कभी फाल्ट सुधार, कभी लाइन चौड़ी करने के नाम पर आए दिन नल बंद रहते हैं पर जनता को सूचना मिल जाने पर आवश्यक पानी जनता बचा कर रखती है।

ड्राई डे – नगर निगम का मज़ाक बनाते हुए सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे हैं कि ड्राई डे में कोई शराब ना पी सके इसलिए नगरनिगम ने पानी ही रोक दिया ।

आदतन अपराधी संजू सोनकर को भेजा जेल

0

बंधपत्र का उल्लंघन करने पर बेलबाग पुलिस ने किया गिरफ्तार

जबलपुर -आदतन अपराधी संजय उर्फ संजू सोनकर के द्वारा बंध पत्र का उल्लंघन करने पर थाना बेलबाग पुलिस द्वारा भेजे गए प्रतिवेदन पर अनुविभागीय दण्डाधिकारी रांझी ने संजय उर्फ संजू सोनकर का गिरफ्तारी वारंट जारी करते हुये केन्द्रीय जेल जबलपुर में निरूद्ध कराने हेतु किया आदेशित

        पुलिस कंट्रोलरूम प्रभारी रविन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को आदतन अपराधियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुये सभी को बाउंड ओवर कराने तथा बंधपत्र का उल्लंघन करने पर धारा 122 जा.फो. के तहत कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया है।
इस आदेश के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर गोपाल खाण्डेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक  ओमती आर.डी. भारद्वाज के निर्देशन में अनुभाग के थाना प्रभारियों के द्वारा आदतन अपराधियो के विरूद्ध उनके आपराधिक रिकार्ड को दृष्टिगत रखते हुये धारा 107, 116 जाफौ,  110 जॉफौ, जिला बदर, एन.एस.ए. की कार्यावाही की गयी है। 

         थाना प्रभारी बेलबाग प्रियंका केवट ने बताया कि संजय उर्फ संजू सोनकर पिता जयराज सोनकर  उम्र 36 वर्ष निवासी आकांक्षा अस्पताल के पीछे खटीक मोहल्ला एक अपराधी प्रवृत्ति का व्यक्ति हैेैं, जिसके विरूद्ध 12 अपराध बलवा कर मारपीट, तोडफोड, छेडछाड, आर्म्स एक्ट, मारपीट, आबकारी एक्ट, जुआ एक्ट के पंजीबद्ध  है। संजय उर्फ संजू सोनकर के द्वारा आये दिन घटना कारित की जा रही थी, आपराधिक रिकार्ड को दृष्टिगत रखते हुये संजय उर्फ संजू सोनकर आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु 110 जा.फोै, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करते हुये प्रतिवेदन अनुविभागीय दण्डाधिकारी रांझी के समक्ष प्रस्तुत किया गया था।
दिनॉक 3-8-2022 को अनुविभागीय दण्डाधिकारी रांझी द्वारा संजय उर्फ संजू सोनकर को 25 हजार रूपये का बंधपत्र निश्पादित करते हुये 1 वर्ष तक परिशांति एवं सदाचार बनाये रखने के लिये बंधपत्र निष्पादित किया गया था,।
संजय उर्फ संजू सोनकर के द्वारा बंधपत्र का उल्लंघन करने पर अनुविभागीय दण्डाधिकारी रांझी के समक्ष धारा 122 जाफोै के तहत कार्यवाही करते हुये प्रतिवेदन प्रस्तुत किया था।  
अनुविभागीय दण्डाधिकारी रांझी द्वारा संजय उर्फ संजू सोनकर का गिरफ्तारी वारंट जारी करते हुये केन्द्रीय जेल जबलपुर में निरूद्ध कराये जाने हेतु आदेशित किये जाने पर आज दिनॉक 1-10-2022 को संजय उर्फ संजू सोनकर को गिरफ्तार कर केन्द्रीय जेल मे निरूद्ध कराया गया है।

गिरफ्तारी वारंट मे आरोपी को गिरफ्तार करने मे थाना प्रभारी बेलबाग प्रियंका केवट के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक राजकुमार दुबे, राजकुमार सेन, शिवशंकर यादव, विनीत श्रीवास की सराहनीय भूमिका रही।

नवरात्रि में घूमने निकलने के पहले देख लें यह डायवर्सन पॉइंट

0

नवरात्रि पर्व दौरान शहर के सार्वजनिक स्थानों/मंदिरों में दुर्गा जी की प्रतिमाएं रखी गई हैै। जिनके दर्शन हेतु भारी संख्या में देर रात्रि तक श्रद्वालुओं की भीड़-भाड़ रहती है। व्यवस्थित यातायात हेतु शहर के विभिन्न स्थानों पर यातायात डायवर्सन पाईट लगाये जावेगें । जिनमें यातायात व्यवस्था निम्नानुसार रहेगी।

1- बडी खेरमाई ,बूढी खेरमाई मंदिर यातायात व्यवस्था-भानतैलया , बकरा मार्केट ,अनवरगंज से बडी खेरमाई की तरफ एवं मछली मार्केट ,मिलौनीगंज चौक ,चारखंबा से बूढी खेरमाई की तरफ चार पहिया/ तीन पहिया वाहन प्रतिबधित रहेगे ।

2-गढाफाटक महाकाली माता प्रतिमा यातायात व्यवस्था- शंकर घी भंडार, चरहाई क्रासिंग, लोहिया पुल, रानीताल चौक पाइन्टों से समस्त प्रकार के चार पहिया/ तीन पहिया वाहन महाकली प्रतिमा की ओर जाना प्रतिबधित रहेगे। अवश्यकता अनुसार दो पहिया वाहनो का भी डायवर्सन किया जावेंगा।

3-पड़ाव महाकाली माता प्रतिमा यातायात व्यवस्था-शंकर घी भंडार, पाण्डे चौक, आगा चौक पाइन्टों से समस्त प्रकार के चार पहिया/ तीन पहिया वाहन महाकली प्रतिमा की ओर जाना प्रतिबधित रहेगे। अवश्यकता अनुसार दो पहिया वाहनो का भी डायवर्सन किया जावेंगा।

4-कछपुरा महाकाली माता प्रतिमा यातायात व्यवस्था-मेहता पेट्रोल पंप क्रासिंग, मेहता पेट्रोल पंप अंदर क्रासिंग, दरयानी कोचिंग क्रासिंग पाइन्टों से समस्त प्रकार के चार पहिया/ तीन पहिया वाहन महाकली प्रतिमा की ओर जाना प्रतिबधित रहेगे । अवश्यकता अनुसार दो पहिया वाहनो का भी डायवर्सन किया जावेंगा।

5-सुनरहाई एवं नुनहाई दुर्गा प्रतिमा यातायात व्यवस्था-कमानिया गेट, सराफा चौक, राजारसगुल्ला, हितकारिणी स्कूल, खटीक मोहल्ला पाइन्टों से समस्त प्रकार के चार पहिया/ तीन पहिया वाहन प्रतिमा की ओर जाना प्रतिबधित रहेगे । अवश्यकता अनुसार दो पहिया वाहनो का भी डायवर्सन किया जावेंगा।

6-मुख्य बाजार बडा फुहारा यातायात व्यवस्था- सुपर बाजार ,कछियाना क्रांसिग,ं गंजीपुरा, तुलाराम चौक, पाण्डे चौक पाइन्टों से समस्त प्रकार के चार पहिया/तीन पहिया वाहन बडा फुहारा की ओर जाना प्रतिबधित रहेगे ।

7- सदर बाजार यातायात व्यवस्था – पेंटीनाका चौक, टीआई क्रासिंग, जयसवाल पेट्रोल पंप पाइन्टों से समस्त प्रकार के चार पहिया/तीन पहिया वाहन सदर बाजार की ओर जाना प्रतिबधित रहेगे ।

8- समस्त रूट की सवारी बसे आईएसबीटी दीनदयाल से पाटन एंव कटंगी बायपास होकर आवागमन करेगी, शहर के अंदर प्रवेश नहीं करेगी।

9- समस्त प्रकार के भारी वाहन देर रात्रि तक नो एन्ट्री पाइन्ट पाटन, कटंगी, अमखेरा, अंधमुख, बरगी हिल्स, सगड़ा, एकता मार्केट, महाराजपुर, खमरिया बायपास, से जब तक शहर मे भीडभाड रहेगी, प्रतिबधित रहेगें। अतिआवश्यक सेवा वाले वाहन जैसे फायरब्रिगेड, एम्बुलेंस, प्रतिबधिंत नहीं रहेगें।

संस्कारधानी वासियों से प्रशासन ने विनम्र अपील की है कि नवरात्रि पर्व दौरान वैकल्पिक/परिवर्तित मार्गो का उपयोग कर यातायात को सुगम बनाने में सहयोग प्रदान करें।

निम्नांकित मोबाईल नम्बरों पर यातायात व्यवस्था सम्बंधी सुझाव दिये जा सकते हैं-
अति.पुलिस अधीक्षक यातायात- 9479994012
उप.पुलिस अधीक्षक यातायात (मालवीय चौक)-9479993879
उप.पुलिस अधीक्षक यातायात (गढा, घमापुर)-7587632881
थाना प्रभारी यातायात मालवीय चौक-7587616508
थाना प्रभारी यातायात गढा- 7049112700
थाना प्रभारी यातायात घमापुर- 9479993942

9 लाख की FD और पोस्ट ऑफिस का कारनामा

0

जबलपुर, देश का सरकारी तंत्र दिन-ब-दिन कमीशन खोरी की भेंट चढ़ता जा रहा है, इसका जीता-जागता उदाहरण गढ़ा पोस्ट ऑफिस में देखने को मिला, जब एक युवक अपने माता-पिता के नाम से नौ लाख रुपये की एफडी कराने गया। जिसे पोस्ट ऑफिस के कर्मचारियों और अधिकारियों की मिलीभगत के चलते कमीशन एजेंट के नाम पर पलटा दिया गया। जिसकी लिखित शिकायत गौरव सैनी ने गढ़ा थाने में की।

युवक ने पोस्ट ऑफिस गढ़ा के अधिकारियों और कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुए बताया कि वह 10 दिन पहले अपने माता पिता के नाम से एफडी कराने गढ़ा पोस्ट ऑफिस पहुंचा। जहाँ उसने राशि जमा की और उसे कुछ दिन बाद आने के लिए कहा गया। आज जब युवक एफडी से संबंधित कागजात लेने के लिए गढ़ा पोस्ट ऑफिस पहुंचा तो वहां उसे कागजात देखने पर दाल में कुछ काला मालूम हुआ। जब उसने देखा कि उस एफ डी में कमीशन एजेंट का नाम डाला गया है तो वह अधिकारियों पर भड़क उठा। उसने अधिकारियों से इस सवाल का जवाब मांगा कि जब वह एफडी कराने सीधा आया था तो उसमें कमीशन एजेंट को क्यों शामिल किया गया। तो अधिकारियों ने बताया कि एजेंट के जरिए एफडी कराने से कुछ कमीशन बन जाता है। यह बात युवक को नागवार गुजरी। उसने उन अधिकारियों द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार को उजागर करने और उनकी पुलिस में लिखित शिकायत करने की बात कही तो पोस्ट ऑफिस के अधिकारियों ने मामला शांत करने के लिए उसे सात हज़ार की रिश्वत देने की कोशिश की तो गौरव ने पैसे लेने से मना कर दिया। गौरव अपने साथ हुए इस भ्रष्टाचार का जवाब मांगता रहा, सम्बंधित कर्मचारियों पर कार्यवाही के लिए पोस्ट ऑफिस के वरिष्ठ अधिकारी को मामले की जानकारी दी तब भी उसे कोई राहत नहीं मिली। अधिकारी ने ग़लती तो स्वीकार की लेकिन उस पर किसी तरह की कोई कार्यवाही की पहल नहीं की। उल्टा उसे धमकी मिली कि जैसा लगे वैसा कर लो। जो बातचीत के दौरान वीडियो रिकॉर्डिंग में भी सामने आयी। इसके बाद उसने अपने साथ हुए इस भ्रष्टाचार की लिखित सूचना गढ़ा थाना में दी।

आते रहे स्थानीय नेताओं के फ़ोन – पेशे से रंगकर्मी, एक्टर और रियल एस्टेट के व्यापरी गौरव जब अपने साथ हुए इस भ्रष्टाचार की रिपोर्ट करने गढ़ा थाना पहुँचे तो कई नेताओं ने उसे फ़ोन पर मामला सेटल करने के लिए कहा। लेकिन गौरव ने किसी की बात नहीं सुनी और उसने मामले की लिखित सूचना गढ़ा थाना में दी। इस दौरान लगातार वो अपने साथ हुई घटना की जानकारी प्राथमिक मीडिया को फोन के माध्यम से देता रहा।

नवरात्रि में बारह राशियों के लिए ये बारह उपाय देंगें उन राशि के जातकों को लाभ

0

नवरात्रि का शुभ समय चल रहा है। इस दौरान बारह राशियों के जातकों के लिए बारह उपाय दिए जा रहे हैं, जिनके करने से उन राशि के जातकों को लाभ प्राप्त होगा।

मेष – पूजन के बाद माँ काली का ध्यान अवश्य करें।

वृषभ – पूजा लाल रंग के वस्त्र और लाल रंग के आसन पर बैठकर करें।

मिथुन – रात के समय एक लोटे में जल भर लें और इसे अपने सिरहाने रख कर सोएं। इस लोटे के ऊपर थोड़ा सा सेंधा नमक रख लें और दीपक जलाएं। अगले दिन सुबह उठकर लोटे के जल को किसी पेड़ में डाल दें।

कर्क – पूजा करने के बाद देवी काली को प्रणाम करके उनका आशीर्वाद अवश्य लें।

सिंह – पूजन के समय कंडे जलाकर लॉन्ग कपूर की आहुति देकर माँ की आरती उतारें।

कन्या – पूजा करने के बाद देवी काली के नर्वाण मंत्र का 108 बार जाप करें।

तुला – माँ कुष्माँडा के साथ-साथ देवी काली के सामने गुग्गल धूप अवश्य दिखाएं।

वृश्चिक – पूजा के बाद देवी काली के मंत्र का जप करें।

धनु – एक नींबू लेकर उस पर लाल या फिर काले रंग से क्लिं लिख दें और इसे अपने सिर के ऊपर से 6 बार सीधे उवारकर और एक बार उल्टे उवारकर इस निंबू के दो हिस्से करके अपने घर के बाहर किसी निर्जन स्थान पर फेंक दें।

मकर – पूजा के बाद देवी काली को प्रणाम करें और उनके मंत्रों का 108 बार जाप करें।

कुंभ – मिट्टी के दीए में दो कपूर की टिकिया जलाकर देवी के सामने जलाएं।

मीन – माँ के सामने सरसों के तेल का दीपक अवश्य जलाएं।

नवरात्रि का महा उपाय – बात करें नवरात्रि के दिन किए जाने वाले महा उपाय की तो, यदि आपके जीवन में लगातार धन संबंधी परेशानियां बनी हुई हैं तो नवरात्रि के आठवें दिन एक नारियल ले लें और एक लाल, एक पीले, एक नीले, और एक सफेद रंग का फूल ले लें। फिर इन सभी चीजों को साफ ढंग से नवरात्रि की पूजा वाली जगह पर कपड़े में बांध कर रख दें। इससे लाभ होगा।

ज्योतिर्विद वास्तु दैवज्ञ
पंडित मनोज कृष्ण शास्त्री,
मो. 9993874848

(अस्वीकरण: प्रस्तुत लेख में व्यक्त विचार लेखक के हैं जिनकी पुष्टि प्राथमिक मीडिया नहीं करता है, कृपया अपने बुद्धि-विवेक से इनका अनुसरण करें। लेखक से संपर्क करने के पश्चात उनके द्वारा सुझाए गए किसी भी उपाय या दी गई सलाह या अन्य किसी लेन-देन के लिए प्राथमिक मीडिया उत्तरदायी नहीं होगा। )

लेफ्टिनेंट जनरल (रि) अनिल चौहान बने देश के नए CDS, देश के दूसरे चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ

0

भारत सरकार ने लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) अनिल चौहान  को अगले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) के रूप में नियुक्त किया है। ये भारत सरकार के सैन्य मामलों के विभाग के सचिव के रूप में भी कार्य करेंगे। इससे पहले जनरल बिपिन रावत इस पद पर तैनात थे, जिनकी एक दुर्घटना में मौत हो गई थी।  बिपिन रावत पहले व्यक्ति थे जिन्हें इस पद के लिए चुना गया था।

शराब ठेके में अपने ही पार्टनर के हड़पे 2 करोड़ 80 लाख रूपये, मदन-महल पुलिस ने दर्ज किया मामला

0

जबलपुर की दो दुकानों में शराब की ठेकेदारी में हिस्सेदार बने एक व्यक्ति से दो अन्य हिस्सेदारों ने 2 करोड़ 80 लाख हड़प लिए। बेलखेड़ा निवासी देवेन्द्र के साथ दमोह निवासी दो अन्य भागीदारों महेन्द्र सिंह ठाकुर, उसका छोटे भाई अमित सिंह और अजय प्रताप यादव छल कपट करते हुये न सिर्फ करोड़ों रुपये हड़पे बल्कि फर्म का सामान भी चोरी कर लिया। पीड़ित देवेन्द्र उर्फ दिव्बू गलबले (शर्मा) उम्र 34 वर्ष निवासी बेरमाई मोहल्ला बेलखेडा ने उक्त आरोप लगाते हुए मदन-महल थाना में अपने साथ हुई इस धोखाधड़ी की लिखित सूचना दी है। जिसकी जानकारी देते हुए मदनमहल थाना प्रभारी नीरज वर्मा ने बताया कि पीड़ित देवेन्द्र की लिखित शिकायत में महेन्द्र सिंह ठाकुर द्वारा वर्ष 2019-2020 में आबकारी लायसेंस के लिए मालवीय ग्रुप और लिंक रोड गुलौआ चौक के लिए देशी और विदेशी शराब का ठेका लिया। जिसके लिए अजय प्रताप यादव, महेन्द्र सिंह ठाकुर और उसके बीच उसी समय इकरारनामा किया गया। जिसके मुताबिक दोनों शराब ठेके में अजय और उसकी भागीदारी 35.5-37.5 प्रतिशत और शेष भागीदारी महेन्द्र सिंह ठाकुर की थी। देवेन्द्र ने पार्टनरशिप के समय आबकारी लायसेंस के लिए एक करोड़ सात सौ रुपये बैंक गारंटी बनाने और व्यवसाय चलाने के लिए महेंद्र सिंह ठाकुर को समय-समय पर पैसे दिए। जिसे एक्साईज से 1 करोड 700 रु की बैंक गारण्टी वापस आते ही महेंद्र द्वारा लौटाने की बात भी की गई थी। लेकिन उसके खाते मे उपरोक्त राशि आने के बाद भी उसने देवेन्द्र को उसके पैसे वापिस नहीं किए। एक अन्य भागीदार अजय प्रताप यादव को आर टी जी एस और चालान के ज़रिए उसने इतनी ही राशि लगभग 1 करोड़ 40 लाख रु दी थी। लेकिन दोनों ने बिना उसे सूचना दिया उनके जबलपुर ऑफिस का सामान गायब किया और यहाँ से चंपत हो गए।

पुलिस ने महेन्द्र सिंह ठाकुर निवासी ग्राम सगोन, थाना बटियागढ़, जिला दमोह, उसके छोटे भाई अमित सिंह ठाकुर और अजय प्रताप यादव निवासी पालीटेक्निक कॉलेज चौपड़ा खुर्द, दमोह के खिलाफ़ धारा 406, 34 भादवि का अपराध कायम कर जांच शुरू कर दी है।

जबलपुर के फिंगर प्रिंट इन्स्पेक्टर अखिलेष चौकसे को राष्ट्रीय स्तर पर मिला द्वितीय स्थान

0

नई दिल्ली, 20 और 21 सितम्बर को नेशनल क्राईम रिकार्ड ब्यूरो नई दिल्ली मे 23वीं ऑल इंडिया फिंगर प्रिंट डायरेक्टर्स कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस कॉन्फ्रेंस में मध्यप्रदेश का नेतृत्व डायरेक्टर फिंगर प्रिंट एल.के. दुबे, उप पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह राजपूत, उप पुलिस अधीक्षक निधि श्रीवास्तव और निरीक्षक फिंगर प्रिंट अखिलेष चौकसे ने किया गया। कॉन्फ्रेंस मे नेफिस सॉफ्टवेयर के सुचारू संचालन, अपराधियों के बायोमैट्रिक रिकार्ड के संग्रह से संबंधित एस.ओ.पी. तैयार करने एवं राज्यों के फिंगर प्रिंट ब्यूरो के निर्बाध कार्य करने के लिये फिंगर प्रिंट विशेषज्ञों के प्रशिक्षण सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई।
इस कॉन्फ्रेंस में ‘‘स्मार्ट यूज ऑफ फिंगर प्रिंट साइंस इन इन्वेस्टिगेशन‘‘ पर विभिन्न राज्यों द्वारा प्रजेन्टेशन दी गयी। मध्यप्रदेश से अति. पुलिस महानिदेशक एस.सी.आर.बी. चंचल शेखर (भा.पु.से.) और अति. पुलिस महानिदेशक जबलपुर जोन जबलपुर उमेश जोगा (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में निरीक्षक अखिलेश चौकसे ने प्रजेन्टेशन दिया। जो कि थाना कुरई जिला सिवनी के अपराध क्रमांक 235/22 धारा 302, 201 भादवि में नेफिस सिस्टम के ज़रिये पूरे भारत में पहले अज्ञात मृतक की पहचान किए जाने पर आधारित थी। इस प्रेजेंटेशन को राष्ट्रीय स्तर पर दूसरा स्थान मिला। पुरस्कार एन.सी.आर.बी. के डायरेक्टर विवेक गोगिया ने दिया।

इस कॉन्फ्रेंस का उद्घाटन अजय कुमार मिश्रा गृह राज्य मंत्री भारत सरकार ने किया। जिसमें श्यामलाल मिश्रा (आई.ए.एस) ज्वाइंट सेक्रेटरी मिनिस्ट्री ऑफ स्टेट गृह मंत्रालय, विवेक गोगिया (भा.पु.से.) डायरेक्टर एन.सी.आर.बी., संजय माथुर (भा.पु.से.) ज्वांइट डायरेक्टर सी.सी.टी.एन.एस. एन.सी.आर.बी., दीपक एम. दामोर (भा.पु.से.) ज्वांइट डायरेक्टर एडमिन एनसीआरबी एवं रवीन्द्र कुमार डायरेक्टर सेन्ट्रल फिंगर प्रिंट ब्यूरो जैसे विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

मध्य प्रदेश सरकार ने लैपटॉप योजना 2022 के लाभार्थी छात्र-छात्राओं की सूची जारी की

0
एमपी लैपटॉप योजना

12वीं की परीक्षा में नियमित रूप से 629308 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इनमें से इनमें से तीन 325572 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी उत्तीर्ण हुए हैं। शासन के नियम अनुसार अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के लिए 75 और सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थी अगर 75 प्रतिशत से ऊपर अंक लाते हैं, तो उन्हें Laptop प्रदान किया जाएगा। मध्यप्रदेश ( Madhya Pradesh ) राज्य सरकार 12वीं पास उक्त प्रतिभाशाली छात्रों को उक्त योजना के तहत लैपटॉप दे रही है।

3 अक्टूबर को आएंगे 25 हज़ार रुपये – सीएम शिवराज की ओर से स्टूडेंट्स को लैपटॉप के लिए एक क्लिक पर 25 हजार रुपए मिलने वाले हैं. 12वीं कक्षा में 75% से अधिक अंक लाने वाले छात्रों के खाते में सिंगल क्लिक के माध्यम से 3 अक्टूबर को 25 हजार रुपए भेजे जाएंगे.  

75% लाने वाले बच्चों को मिलेगा लैपटॉप – इस योजना के तहत ये लैपटॉप सिर्फ सरकारी स्कूलों के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को दिए जाएंगे. जिन्होंने पहले ही प्रयास में 12वीं क्लास में 75% या उससे अधिक अंक प्राप्त किए है. ऐसे छात्र-छात्राओं को 25 हजार रुपये सीएम शिवराज सिंह चौहान देंगे.

91,617 छात्रों के खाते में आएंगे पैसे – राजधानी के लाल परेड ग्राउंड पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जहां प्रदेश के कुल 91, 617 छात्र-छात्राओं को लैपटॉप खरीदने के लिए सीएम राशि देंगे. गौरतलब है कि कोविड के कारण लैपटॉप का काम नहीं हो पाया था.

करीब 3 साल बाद कार्यक्रम – पिछले शैक्षणिक सत्र में कक्षा 12वीं पास विद्यार्थियों को लैपटॉप की राशि नहीं दी गई थी. वहीं कोविड के कारण सभी छात्रों को आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर ही पास कर दिया था. अब करीब 3 साल बाद साल 2022 में छात्र-छात्राओं के लिए ये कार्यक्रम हो रहा है.

विदित हो कि शिवराज सिंह चौहान के तीसरे कार्यकाल तक विद्यार्थियों को यथावत लैपटॉप वितरित होते रहे हैं। वर्ष 2018 में पहले कांग्रेस सत्ता में आई, उसके बाद कमलनाथ सरकार का तख्तापलट होने के बाद फिर शिवराज सिंह चौहान सीएम बने थे। इसी बीच कोरोना की पहली लहर आई तो तभी से यह योजना बंद पड़ी रही। अधिकारियों के अनुसार यह योजना सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए है।

इस समाचार के अंत में दी गई सूची में अपना नाम ढूँढने के लिए नीचे दिए गए STEP-1 और STEP-2 को फॉलो करें।

चरण एक
चरण दो

Mp Laptop List 2022 by Prathmik Media on Scribd

किसी प्रकार की शिकायत के लिए https://shikshaportal.mp.gov.in/Laptop/Default.aspx पर जाकर अनलाइन या नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

Laptop Cell/ हेल्पलाइन नंबर
Directorate of Public Instructions
Gautam Nagar, Bhopal

Help Line Number/ हेल्पलाइन नंबर: 0755-2600115

Email/ ईमेल: [email protected]

प्रस्तुत सूची में जानकारी शासन द्वारा जारी की गई सूची से सावधानीपूर्वक ली गई है। इसके बावजूद यदि इसमें कोई तकनीकी या भूलवश किसी कारण कोई त्रुटि पायी जाती है तो इसके लिए प्राथमिक मीडिया ज़िम्मेदार नहीं होगा। अपने रोल नंबर से संबंधित सटीक जानकारी के लिये अपनी शाला या संबंधित विभाग से संपर्क करें।

आज सर्वपितृ अमावस्या पर जानिए पित्रों के पूजन का समय और विषेश नियम

0

पितृ पक्ष की शुरुआत 10 सितंबर से हो चुकी है। 16 दिन तक चलने वाले पितृ पक्ष का समापन 25 सितंबर को सर्वपितृ अमावस्या के दिन होगा। अश्विन माह में पड़ने वाली अमावस्या को सर्वपितृ अमावस्या और महालय अमावस्या के नाम से जानते हैं। इस दिन पितरों के पिंडदान, तर्पण और दान आदि का आखिरी दिन होता है। सर्वपितृ अमावस्या के दिन पितरों को विदाई दी जाती है, जिसके बाद पितृ पक्ष का समापन हो जाता है।

धार्मिक मान्यता है कि इस दिन पितरों को विदाई देने, विशेष पूजा-पाठ और नियमों का पालन करने से पितर प्रसन्न होकर अपने लोक को जाते हैं और वंशजों को खूब सारा आशीर्वाद देकर जाते हैं।

सर्वपितृ अमावस्या तिथि मुहूर्त – हिंदू पंचांग के अनुसार इस बार सर्वपितृ अमावस्या 25 सितंबर 2022 रविवार के दिन पड़ रही है। तिथि का आरंभ सुबह 03 बजकर 11 मिनट से लेकर 26 सितंबर 2022 सोमवार सुबह 03 बजकर 22 मिनट कर है। ऐसे में 25 सितंबर के दिन पितरों को विदाई दी जाएगी।

आज क्या करें और क्या नहीं – अश्विन अमावस्या पितृ पक्ष का आखिरी दिन होता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार इस दिन पितरों की विदाई दी जाती है। इसे सर्वपितृ अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन तर्पण करना आवश्यक माना गया है। माना जाता है कि इस दिन घर आए किसी गरीब या जरूरतमंद को खाली हाथ नहीं भेजना चाहिए। उसे कुछ पैसे, अन्न, वस्त्र आदि का दान अवश्य करना चाहिए। पितृ पक्ष के आखिरी दिन मांस-मदिरा का सेवन भूलकर भी न करें। ऐसा करने से पितृदोष का सामान करना पड़ सकता है।

सर्वपितृ अमावस्या के दिन अनजाने में हुई गलती के लिए भगवान से क्षमा मांगल लें और ऐसा कोई भी कार्य न करें जिससे पितर नाराज हो जाएं। मान्यता है कि पितरों को प्रसन्न करके ही विदा करना चाहिए। ताकि वे जाते समय खूब सारा आशीर्वाद वंशजों को देकर जाएं।

सर्वपितृ अमावस्या का महत्व – हिंदू धर्म में वैसे तो हर माह आने वाली अमावस्या का अपना महत्व बताया गया है। लेकिन अश्नविन अमावस्या, सर्वपितृ अमावस्या या फिर महालय अमावस्या का खास महत्व है। इस दिन पितरों का तर्पण करने से वे प्रसन्न होते हैं। इस दिन पितरों के निमित्त विशेष व्यंजन व पकवान बनाए जाते हैं। भोजन को कौए, गाय, कुत्ते आदि को दिया जाता है। इसके साथ ही इस दिन ब्राह्मण भोज भी कराया जाता है। पितृदोष से पीड़ित लोगों के लिए ये दिन महत्वपूर्ण होता है।


ज्योतिर्विद वास्तु दैवज्ञ पंडित मनोज कृष्ण शास्त्री, कटनी (म.प्र.)
मो. 9993874848

(अस्वीकरण: प्रस्तुत लेख में व्यक्त विचार लेखक के हैं जिनकी पुष्टि प्राथमिक मीडिया नहीं करता है, कृपया अपने बुद्धि-विवेक से इनका अनुसरण करें। लेखक से संपर्क करने के पश्चात उनके द्वारा सुझाए गए किसी भी उपाय या दी गई सलाह या अन्य किसी लेन-देन के लिए प्राथमिक मीडिया उत्तरदायी नहीं होगा। )