31.1 C
Delhi
बुधवार, अक्टूबर 30, 2024
होम ब्लॉग पेज 24

मार्क्स जुकरबर्ग ने सपने में भी नही सोच होगा ऐसा दुरुपयोग,व्हाट्सएप्प पर ग्रुप बना खिला रहे सट्टा,जबलपुर के सटोरिए

0

व्हाट्सएप्प को अधिग्रहित करते समय मार्क्स ज़ुकरबर्ग ने सपने में भी नही सोचा होगा कि एक दिन 21 बिलियन के एप्लिकेशन का उपयोग सटोरिये सट्टा खिलाने के लिए करेंगे,
ऐसा ही मामला जबलपुर के गोरखपुर थाने में सामने आया जंहा 3 सटोरिये व्हाट्सएप्प पर ग्रुप बना कर सट्टा खिलाते हुए पकड़े गए

29 अगस्त की रात गोरखपुर पुलिस ने सूचना मिलने पर महर्षि स्कूल के सामने बनी दुकानों के सामने दबिश दी जंहा 2 व्यक्ति बैठे दिखे जो मोबाइल पर सट्टा पट्टी का हिसाब किताब कर रहे थे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम आकाश उर्फ शनी खत्री उम्र 37 वर्ष निवासी द्वारका नगर झामनदास चौक घमापुर जो मोबाईल फोन एवं नगद 7 हजार 900 रूपये रखे मिला, इसी प्रकार दूसरे ने अपना नाम भारत मेघवानी उम्र 31 वर्ष निवासी बदनपुर शक्तिनगर बताया जो मोबाईल एवं नगद 2 हजार 700 रूपये रखे मिला तथा तीसरे ने अपना नाम तरूण दरियानी उम्र 20 वर्ष निवासी जगदम्बा कालोनी विजयनगर बताया जो मोबाईल एवं नगद 1 हजार 820 रूपये रखे मिला।
तीनो के मोबाईल की जांच करने पर तीनों के मोबाईल पर सट्टा पट्टी एवं सट्टे के रूपयों का लेखा जोखा मिला तीनों सटोरियों द्वारा व्हाटसएप के माध्यम से ग्रुप बना कर सट्टा खिलाया जाना पाये जाने पर तीनों से 3 मोबाईल एवं नगद 12 हजार 420 रूपये जप्त करते हुये तीनों सटोरियों कें विरूद्ध प्रथक-प्रथक धारा 4 क सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
तीनों सटोरियों केा रंगे पकडने में सहायक उप निरीक्षक संतोष पाण्डे, प्रधान आरक्षक दीपक मिश्रा, आरक्षक रत्नेश की सराहनीय भूमिका रहीं।

गिर गया खेत में बना मकान, मलबे के नीचे दबे परिवार के 5 लोग

0
चरगवां पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से मलबा हटाकर बचाई जान

थाना चरगवां के ग्राम बढैयाखेड़ा के टेक सिंह पटेल का मकान बारिश की वजह से रात लगभग 2 बजे उस समय भरभरा कर गिर गया जब वह परिवार के साथ घर में सो रहे था। हादसे में टेक सिंह व उसकी पत्नी भूरी बाई एवं बेटी मोहिनी व काजल सहित छोटा बेटा दुर्गेश मलबे दब गए थे। मकान गिरने के बाद मलबे के नीचे दबे लोगों की चीख पुकार सुनकर पड़ोस में रह रहे एक परिवार की नींद खुल गई जिन्होने मौके पर पहुंचकर चरगवां पुलिस सहित डायल-100 में कॉल कर सहायता मांगी। सूचना पर पहुचे चरगवां थाना प्रभारी विनोद पाठक एवं स्टाफ ने ग्रामीणों की मदद से मलबे को हटाकर बड़ी मशक्कत के बाद टेक सिंह लोधी उम्र 45 वर्ष, पत्नी श्रीमति भूरी बाई उम्र 40 वर्ष, बेटी श्रीमति मोहिनी उम्र 19 वर्ष, कु. काजल उम्र 14 वर्ष एवं बेटा दुर्गेश सिंह उम्र 11 वर्ष को बहार निकाला, एवं सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। हादसे में अधिक घायल टेक सिंह पटेल एवं काजल को इलाज के लिए मेडिकल कालेज ले जया गया जहॉ उपचार बाद काजल को डिस्चार्ज कर दिया गया, टेक सिंह उपचार हेतु भर्ती है।
पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा तत्काल मौके पर पहुंच कर मलबे में दबे लोगों को निकालकर उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाने में थाना प्रभारी चरगवां विनोद पाठक, सहायक उप निरीक्षक संतोष सेन, प्रधान आरक्षक दिनेश मेहरा, आरक्षक सौरभ, सीताराम,अंकित सहित थाना चरगवॉ की टीम को पुरूस्कृत करने की घोषणा की है।

चरगवां थाना प्रभारी एवं पुलिस बल पर हमला करने वाले बदमाशों पर लगा एन.एस.ए

0

चरगवां थाना प्रभारी सहित पुलिस बल पर हमला करने वाले गुलशन पटेल एवं महेन्द्र पटेल के विरूद्ध एन.एस.ए. के तहत जारी किया वारंट

गुलशन पटेल एवं महेन्द्र पटेल पाटन जेल में हैं निरूद्ध,एन.एस.ए. के वारंट में की गयी गिरफ्तारी

           थाना चरगवां मे आईसर ट्रेक्टर कम्पनी की ब्रांच व्ही के आटो मोबाइल कटंगी वाईपास रोड जबलपुर से चोरी किये गए ट्रैक्टर को दस्तयाब करने पहुची चरगवॉ पुलिस द्वारा जिला कटनी थाना स्लिमनाबाद अंतर्गत पडरभटा में दबिश दी गयी   तो गुलशन पटेल एवं महेन्द्र पटेल  द्वारा शासकीय कार्य में बाधा डालते हुये पुलिस पार्टी पर हमला कर चोटिल कर दिया जिससे थाना प्रभारी चरगवॉ श्री विनोद पाठक घायल हो गये थे। जिस पर थाना स्लिमनाबाद में धारा 353, 332, 186, 506, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया था जिसके तुरंत बाद गुलशन पटेल एवं महेन्द्र पटेल को अभिरक्षा में लेते हुये थाना चरगवॉ एवं थाना स्लिमनाबाद के दोनों प्रकरणों में विधिवत गिरफ्तारी की गयी थी।

दोनों आरोपी हैं आदतन अपराधी


थाना प्रभारी चरगवॉ श्री विनोद पाठक ने बताया कि गुलशन पिता नोनेलाल पटेल उम्र 23 वर्ष निवासी पडरभटा थाना स्लीमनाबाद जिला कटनी का मूल निवासी एवं दुःसहासी अपराधी है जो वर्ष 2017 से लगातार अपराधिक गतिविधियों में संलग्न है तथा वर्तमान मे जबलपुर जिला अंतर्गत थाना चरगवां केे ग्राम महुआँवारी में सिकमी मे जमीन लेकर अस्थाई रूप से रह रहा है । जिसकें विरूद्ध हत्या, नकबजनी, चोरी, एवं शासकीय कार्य में अवरोध उत्पन्न कर मारपीट करना के अपराध पंजीबद्ध होकर विचराधीन है।
इसी प्रकार महेन्द्र पिता नोनेलाल पटेल उम्र 33 वर्ष निवासी पडरभटा थाना स्लीमनाबाद जिला कटनी का रहने वाला है जो अपने भाई गुलशन पटेल के द्वारा चरगवां के ग्राम महुआँवारी मे सिकमी मे ली गयी जमीन में अस्थाई रूप से रह रहा है। जिसकें विरूद्ध चोरी, एवं शासकीय कार्य में अवरोध उत्पन्न कर मारपीट करना के अपराध पंजीबद्ध होकर विचराधीन है।
दोनों आदतों में सुधार न लाकर लगातार अपराध घटित किये जा रहे थे, जिनकेे स्वछंद विचरण करने से कभी भी किसी भी मानव के जीवन को खतरा उत्पन्न हो सकता है, को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा उपरोक्त आरोपियों के विरूद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (एनएसए) 1980 की धारा 3, सहपठित धारा 2 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया।
निर्देशों के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक बरगी प्रियंका शुक्ला के मार्गदर्शन में बदमाश गुलशन पटेल एवं महेन्द्र पटेल के विरूद्ध एन.एस.ए. का प्रकरण तैयार कर जिला दण्डाधिकारी जबलपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया था, जिला दण्डाधिकारी जबलपुर डॉ. इलैयाराजा टी के द्वारा आरोपियों की आपराधिक गतिविधियों केा दृष्टिगत रखते हुये एन.एस.ए. के तहत गिरफ्तारी वारंट जारी करते हुये जेल में निरूद्ध कराये जाने हेतु आदेशित किये जाने पर बदमाश गुलशन पटेल एवं महेन्द्र पटेल जो कि पाटन जेल मे चोरी के प्रकरण में निरूद्ध है की जारी एन.एस.ए. के वारटं में आज दिनॉक 30-8-2022 को पाटन जेल में विधिवत गिरफ्तार किया गया है

संस्कृत महाविद्यालय बनेगा महाकौशल अंचल की पहचान – महापौर

0

जबलपुर, दमोह नाका के समीप संचालित पंडित लोकनाथ शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय का निर्माण कार्य महापौर जगत बहादुर सिंह ‘‘अन्नू’’ और विधायक विनय सक्सेना ने सरस्वती पूजन के साथ फिर से प्रारंभ करा दिया है। महापौर जगत बहादुर सिंह ‘अन्नू’’ एवं विधायक विनय सक्सेना ने आज संस्कृत महाविद्यालय का निरीक्षण करते हुए बचे हुए कार्यों को जल्द से जल्द कराते हुए महाविद्यालय को आधुनिक एवं भव्य स्वरूप दिए जाने की इच्छा ज़ाहिर की। निरीक्षण करते हुए महापौर जगत बहादुर सिंह ‘अन्नू’’ एवं विधायक विनय सक्सेना ने बताया कि दमोह नाका के समीप संचालित पंडित लोकनाथ शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय जबलपुर की पहचान है अतः इसके गौरव को कायम रखते हुए भवन का नए सिरे से निर्माण कराया जा रहा है पूर्व में प्रारंभ हुए काम कोरोना संक्रमण के कारण प्रभावित हुए थे अतः इस बार सभी कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण कराने का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर महापौर जगत बहादुर सिंह ‘अन्नू’’ ने बताया कि शिक्षा के विस्तार एवं छात्र छात्राओं की सुविधाओं को देखते हुए नगर निगम द्वारा हर संभव सहयोग दिया जाएगा एवं इस में धन की कमी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा है कि संस्कृत महाविद्यालय महाकौशल अंचल की पहचान बनेगा। इस अवसर पर उत्तर मध्य क्षेत्र के विधायक विनय सक्सेना ने कहा है कि जबलपुर का संस्कृत महाविद्यालय मध्य प्रदेश में श्रेष्ठ संस्थानों में शामिल किया जा कर इसे नंबर एक का महाविद्यालय बनाया जाएगा उन्होंने बताया कि सनातन धर्म की ध्वजा को लहराते हुए यहां के बच्चे पूजा पाठ एवं अन्य विधाओं में पारंगत होकर पूरे देश में अपना नाम रोशन करेंगे। जनप्रतिनिधियों ने बताया कि संस्कृत महाविद्यालय में पठन-पाठन के आधुनिक सुविधाओं के साथ-साथ पुस्तकालय आधुनिक कक्षाएं, बैठक कक्ष, प्रसाधन की सुविधा, उद्यान, पार्किंग, पेयजल की व्यवस्था रहेगी।

नगर पंडित सभा ने किया गया महापौर एवं विधायक का सम्मान – पंडित लोकनाथ शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय का भवन निर्माण कार्य एक बार फिर से प्रारंभ किए जाने पर नगर पंडित सभा के पदाधिकारियों ने प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने महापौर जगत बहादुर सिंह ‘अन्नू’’ और विधायक विनय सक्सेना का सम्मान करते हुए आशीर्वाद दिया। संस्कृत महाविद्यालय के निरीक्षण के बाद महापौर अन्नू और विधायक सक्सेना ने चेरीताल स्कूल और सूजीपुरा शाला का भी निरीक्षण किया। उन्होंने यहां चल रहे भवन निर्माण कार्यों का भी अवलोकन किया और सभी कार्यों को निर्धारित समय सीमा में गुणवत्ता के साथ किए जाने के निर्देश दिए। जनप्रतिनिधियों ने कहा है कि शिक्षा को बढ़ावा देने एवं विद्यार्थियों को सुविधाएं देने के लिए हर स्तर का सहयोग किया जाएगा। निरीक्षण के अवसर पर पार्षद श्रीमती अदिति अतुल बाजपेई,पूर्व एम आई सी सदस्य श्रीराम शुक्ला,पूर्व पार्षद सुशील शुक्ला आदि उपस्थित थे।

अब जबलपुर में कुपोषित और अति कुपोषित बच्चों के घर पहुचेगी पोषण किट, आदिवासी छात्रावास में बालिकाओं की होगी हीमोग्लोबीन जांच

0
पोषण माह हेतु बैठक जबलपुर कलेक्टर की अध्यक्षता में सम्पन्न

सितंबर माह में आयोजित होने वाले पोषण माह के क्रियान्वयन हेतु जबलपुर जिला कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी की अध्यक्षता में बैठक आयेजित की गई, इस बैठक में पोषण माह में महिलाओं एवं बच्चो के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए।

बैठक में महिला और स्वास्थ्य, बच्चा और शिक्षा-पोषण भी पढ़ाई के साथ जन जातीय क्षेत्रों में महिलाओं और बच्चों के लिए पारंपरिक भोजन को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया। साथ ही पोषण पंचायत के स्वरूप को क्रियाशील करने के निर्देश भी दिये गये। आंगनवाड़ी केन्द्रों में प्रतिदिन पोषण माह आधारित गतिविधियों को आयोजित करने के साथ ही स्कूल शिक्षा विभाग को पूरे माह स्कूलों में आयोजित होने वाली बाल सभाओं में पोषण माह की गतिविधियों का आयोजन किये जाने के निर्देश दिए गये है। बैठक के दौरान आदिवासी विभाग के हॉस्टल अधीक्षकों को कन्या छात्रावास की समस्त बालिकाओं के हिमोग्लोबिन टेस्ट करवाने को कहा गया तथा कम हीमोग्लोबिन पाये जाने पर परामर्श एवं भोजन के मीनू के परीक्षण के भी निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को जिले के समस्त आंगनवाड़ी स्कूल छात्रावास के बच्चों को डी वर्मिंग टेबलेट खिलाने को कहा गया है।

कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा ने कहा कि पोषण सप्ताह 1 से 30 सितम्बर तक चलेगा और इसमें गैर सरकारी संगठनों को अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करायें। इसमें महिलाओं व बच्चों के स्वास्थ्य व शिक्षा पर विशेष ध्यान केन्द्रित करने, गर्भवती माताओं की जांच, किशोरी बालिकाओं से पोषण व एनिमिया आदि के संबंध में भी बात करने को कहा। पोषण माह में महिला एवं बाल विकास विभाग के अतिरिक्त दीनदयाल अंत्योदय समिति और जन अभियान परिषद, सहयोगिनी मातृ समिति, शौर्या दल, स्वसहायता समूह, स्कूल प्रबंधन, महिला आरोग्य समिति, बाल कल्याण समिति तथा अशासकीय संगठनों से भी सहयोग लेने को कहा गया। पोषण माह में हर परियोजना स्तर व जिला स्तर पर 4-5 ऐसी गतिविधियां करने के निर्देश दिये गये। बैठक में कहा गया कि बच्चे के जन्म के बाद 1000 दिन तक यह बहुत ही महत्वपूर्ण है कि बच्चे का खान-पान कैसा है। इस पर विशेष रूप से ध्यान देने पर कहा गया। इस दौरान स्वस्थ्य बालक-बालिका प्रतियोगिता पर भी चर्चा की गई। बच्चों के प्रतिमाह वृद्धि दर की रिपोर्ट टेक होम राशन, डिवार्मिंग, समय पर टीकाकरण करने के लिए आंगनबाड़ी की बैठक करने को कहा गया। पोषण माह में पोषण किट की व्यवस्था करने पर जोर देकर कहा कि इस कार्य में सामाजिक संगठनों को जोड़ा जाये और कुपोषित, अतिकुपोषित बच्चों के घर पोषण किट पहुंचाया जाये। सभी ट्राइबल छात्रावासों में हेल्थ चेकअप के साथ हेल्थ कार्ड जारी करने के निर्देश दिये हैं। इस पोषण माह में हर गतिविधियों की थीम सशक्त, सबल नारी, साक्षर बच्चा व स्वस्थ्य भारत है।
बैठक में जिला पंचायत की मुख्यकार्यपालन अधिकारी डॉ. सलौनी सिडाना, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री एमएल मेहरा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी सहित गैर सामाजिक संगठन के पदाधिकारी तथा छात्रावास अधीक्षक उपस्थित थे।

स्वच्छ भारत मिशन 2023 में शहर को नंबर वन बनाने प्रयास तेज़

0

जबलपुर, नगर निगम के द्वारा स्वच्छता अभियान 2023 में जबलपुर को पहले पायदान पर पहुॅंचाने के संबंध में बड़े पैमाने पर शहर भर में साफ-सफाई के अलावा, स्वच्छता अभियान के लिए जारी मापदण्डों के अनुरूप अभी से व्यापक कार्य कराये जा रहे हैं। निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ के द्वारा स्वच्छता टीम के सभी सदस्यों को लगातार मार्गदर्शन भी दिया जा रहा है और मार्गदर्शन के अनुरूप मैदानों में हो रहे कार्यो को देखने निगमायुक्त स्वयं टीम के साथ दिनरात मापदण्डों की बरीकियों पर नजर रखे हुए हैं।

कठौंदा प्लांट का निगमायुक्त ने किया निरीक्षण – इसी कड़ी में आज निगमायुक्त ने कठौंदा प्लांट के कार्यो का निरीक्षण किया, उन्होंने स्वयं खड़े होकर प्लांटों के कार्यो का देखा। निगमायुक्त ने बताया कि शहर को साफ-स्वच्छ एवं सुन्दर रखने की दिशा में सी एण्ड डी, कम्पोस्ट प्लांट, एम.आर.एफ. प्लांट, होम कम्पोस्ट प्लांट, की भूमिका बहुत महात्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि सभी प्लांटों के कारण शहर में अब कहीं किसी भी प्रकार का कचरा दिखाई नहीं देता। कचरे को सही तरीके से सेग्रीगेशन कराकर प्लांटों में उसका खाद बनाने के उपयोग में लाए जा रहे हैं इससे लोगों की इंकम भी हो रही है और घर से लेकर शहर के कोने कोने में स्वच्छता की झलक दिखाई देने लगी है। उन्होंने शहर के सभी सम्मानीय नागरिकों से भी निगम प्रशासन के द्वारा किये जा रहे प्रयासों में सहयोग प्रदान करते हुए प्लांटों के बेहतर रखरखाव एवं संचालन के लिए घरों के कचरे को अलग अलग डस्टबिन में रखकर निगम के कचरा गाड़ी को देने आग्रह किया है। निरीक्षण के समय सहायक आयुक्त संभव अयाची, स्वास्थ्य अधिकारी भूपेन्द्र सिंह, सहायक यंत्री राजेश गोस्वामी, संभागीय अधिकारी सतेन्द्र चक्रवर्ती, उपयंत्री संजय सिंह, प्र. मुख्य स्वच्छता निरीक्षक अर्जुन सिंह आदि उपस्थित रहे। 

होटल को हॉस्पिटल बनाकर फ़र्जीवाड़ा करने के मामले में होटल मैनेजर गिरफ़्तार

0

जबलपुर, पिछल दिनों जबलपुर पुलिस ने जिस आयुष्मान कार्ड का फर्जीवाड़ा उजागर करते हुए हॉस्पिटल संचालिका दुहिता पाठक और डॉ. अश्वनी कुमार पाठक को गिरफ़्तार किया था, उसी मामले में आज होटल मैनेजर की गिरफ़्तारी की है। वेगा होटल का अकाउंट और मैनेजमेंट देखने वाले कमलेश्वर मेहतो, उम्र 48 जो स्टार सिटी का निवासी है। उसे लॉर्डगंज थाना पुलिस ने इस मामले में हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।

विदित हो कि 26 अगस्त को सेन्ट्रल इंडिया किडनी हॉस्पिटल के बाजू में स्थित वेग होटल में आयुष्मान कार्ड धारकों के भर्ती होने की जानकारे पुलिस को मिली थी। जहाँ उसी शाम दबिश देने पर होटल के पहले, दूसरे और तीसरे फ्लोर के कमरों में मरीज भर्ती मिले थे। जो आयुष्मान कार्डधारी पाए गए। डॉक्टर्स की टीम ने जांच में पाया कि किसी को गंभीर बीमारी नहीं है। अस्पताल की फाईल में लिखे डायग्नोसिस और मरीजों के द्वारा बताये गये लक्ष्ण अलग-अलग पाए गए, साथ ही उन्हें दिया जाने वाला लिखित उपचार फाइल में अलग है। जो पहली दृष्टि में ही जाली मालूम पड़ा। होटल का उपयोग अवैधानिक रूप से हास्पिटल के रूप में किया जा रहा था । जिसका कोई भी पंजीयन म.प्र. रूजोपचार्य गृह तथा रूजोपचार संबंधी स्थापनाएं (रजिस्ट्रीकरण तथा अनुज्ञापन) अधिनियम 1973 एवं नियम 1997 के अंतर्गत नहीं कराया गया था, साथ ही उक्त स्थान पर बायोमेडिकल वेस्ट प्रबंधन के नियमों का पालन भी नहीं किया गया था। यहाँ तक कि जिन विशेषज्ञों के नाम के बोर्ड यहाँ लगे थे वे सभी वहाँ अपनी सेवा देना समाप्त कर चुके थे। साथ ही मरीजों की फाईलों में उन्हें देखने वाले जिन चिकित्सकों का नाम लिखा है, उन्होंने उन्हें कभी देखा ही नहीं। इस तरह से जांच प्रतिवेदन के अवलोकन पर डाक्टर अश्वनी कुमार पाठक और दुहिता पाठक के विरूद्ध् धारा 419, 420, 467, 468, 471, 474, 34 भादवि एवं धारा 8, 8ए, 9, 10 मध्य प्रदेश उपचारगृह तथा रुजोपचार संबंधी स्थापनाये (रजिस्ट्रीकर तथा अनुज्ञापन ) अधिनियम 1973 एवं नियम 1997  संशोधन अधिनियम 2008 के  अपराध पंजीबद्ध करते हुये सैंट्रल इंडिया किडनी हॉस्पिटल के डॉ. अश्विनी कुमार पाठक उम्र 58 वर्ष और हॉस्पिटल की संचालिका दुहिता पाठक पति डॉ. अश्वनी कुमार पाठक उम्र 48 वर्ष  निवासी 1572 राईट टाउन को हिरासत में ले लिया गया। आज इसी कड़ी में वेगा होटल के अकाउंट और मैनेजमेंट का काम देखने वाले कमलेश्वर मेहतो को भी गिरफ़्तार किया गया है।

किसानों के गोदाम से अनाज और मोटर साईकिल चोरी करने वाला गिरोह पुलिस गिरफ्त में

0

सिहोरा, पिछले चार हफ़्ते में चार अलग-अलग जगह चोरी करने वाले गिरोह को आख़िरकार सिहोरा पुलिस ने दबोच लिया। 6 लोगों वाले इन चोरों के गिरोह ने खुडावल, आलसूर सिमरिया, भीखाखेडा और जुनवानी में योजनाबद्ध ढंग से चोरी को अंजाम दिया। इन चोरों ने किसानों के गोदामों का ताला तोड़कर अनाज की चोरी की। जिसकी रिपोर्ट स्थानीय किसानों ने सिहोरा, खितौला और मझगवां थाने में की। लगातार हो रही चोरियों से पुलिस हरकत में आ गई। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिध्दार्थ बहुगुणा व्दारा घटना को गंभीरता लेते हुए आरोपी की पतासाती करते हुये शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शिवेश सिहं बघेल, एवं एसडीओपी सिहोरा भावना मरावी के मार्गदर्शन में एस.डी.ओ.पी. कार्यालय सिहोंरा थाना सिहोरा, खितौला, मझगवां के अधिकारी कर्मचारियों की टीम गठित कर लगायी गयी। गठित टीम के व्दारा सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये एवं आस-पास पूछताछ करने पर घटना मे प्रयुक्त लोडिंग वाहन की जानकारी प्राप्त करते हुये संदेही लोडिंग वाहन चालक सत्यम बर्मन को अभिरक्षा मे लेते हुये घटना एवं साथियों के संबंध में पूछताछ कर तलाश पतासाजी कर दबिश देते हुये प्रद्मुन बर्मन उर्फ रोहित बर्मन , राहुल भूमिया , मिन्टू पटैल उर्फ सुरेश पटैल , धनराज बर्मन उर्फ अकिंत बर्मन एवं मुख्य आदतन अपराधी भूरा उर्फ संजय पटैल को अभिरक्षा मे लिया गया।

सभी से सघन पूछताछ करने पर पाया गया कि उपरोक्त दिनांक को चोरी कर अनाज का कुछ हिस्सा बटवारा कर अपने पास रखना, शेष अनाज को जबलपुर मंडी मे बेचना एवं बेचने से प्राप्त रुपये को आपस मे बाटंना स्वीकर किया आरोपीगणों की निशा देही पर 45 बोरी मूंग, 1 लाख 42 हजार रूपये नगद तथा घटना मे प्रयुक्त मोटर साईकिल, मोबाईल फोन एवं लोडिग वाहन (छोटा हाथी ) जप्त किया गया है।
पूछताछ पर आरोपी धनराज बर्मन उर्फ अंकित बर्मन व्दारा अन्य दो साथी के साथ दिनांक 24/08/22 को थाना सिहोरा अंतर्गत ग्राम बघेली से मोटर साईकिल चोरी करना स्वीकर किया गया । धनराज बर्मन की निशादेही पर चुराई हुई मोटर साईकिल जप्त की गई है।

गिरफ्तार आरोपी:-

  1. प्रद्मुन बर्मन उर्फ रोहित बर्मन पिता टिल्लू बर्मन उम्र 24 वर्ष निवासी लटूआ थाना सिहोरा
  2. राहुल भूमिया पिता बिहारी भूमिया उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम लटूआ थाना सिहोरा
  3. मिन्टू पटैल उर्फ सुरेश पटैल पिता सोने लाल उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम लटूआ थाना सिहोरा
  4. धनराज बर्मन उर्फ अकिंत बर्मन पिता गणेश प्रसाद बर्मन उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम घाट सिमरिया थाना खितौला
  5. सत्यम बर्मन पिता निरजन बर्मन उम्र 19 वर्ष निवासी घाट सिमरिया थाना खितौला
  6. संजय पटैल उर्फ भूरा पिता लखन पटैल उम्र 26 वर्ष निवासी लटूआ थाना सिहोरा

पतासाजी कर आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी सिहोरा श्री गिरीश धुर्वे, थाना प्रभारी खितौला श्रीमति जे.मसराम, थाना प्रभारी मझगवां श्री लोकमन प्रसाद अहिवार, , उप निरीक्षक रविन्द्र कनौज ,आरक्षक. नीरज चौरसिया एसडीओपी कार्यालय सिहोरा, (सायबर सेल), आरक्षक राजेश पटैल, .हेमन्त पटैल थाना सिहोरा, आरक्षक जितेन्द्र राय , . अमित रैकवार, संदीप व्दिवेदी थाना खितौला, सउनि भैया लाल वर्मा ,आरक्षक .देवराज कौरव, हरि नारायण थाना मझगवां की सराहनीय भूमिका रही ।

शनिवार अवकाश के दिन खुले रहेगें नगर निगम के सभी कैश काउंटर

0

जबलपुर, करदाताओं की सुविधा के लिए शनिवार को अवकाश के दिन भी नगर निगम कैश काउंटर खुले रहेंगे। नागरिकों को संपत्तिकर और जल शुल्क जमा करने में सुविधा हो और छूट का लाभ मिले इसके मद्देनजर यह निर्णय निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ ने लिए हैं। उन्होंने उपायुक्त पी.एन. सनखेरे को इसके लिए आवश्यक निर्देश दिये हैं। उपायुक्त सनखेरे ने बताया कि सभी करदाताओं को सम्पत्ति कर में अभी 6.25 प्रतिशत की छूट एवं सीनियर सिटीजन्स को जलशुल्क में 25 प्रतिशत की छूट दी जा रही है। छूट का लाभ नागरिकों को मिल सके इसलिए नगर निगम के सभी संभागीय कार्यालयों एवं मुख्यालय के कैश काउंटर अवकाश के दिन भी खुले रहेगें। अधिक से अधिक करदाता टैक्स जमा कर सकें और छूट का लाभ उठा सकें इसलिए फोन और मैसेज के ज़रिए उन्हें कैश काउंटर खुले होने की जानकारी भेजी जा रही है। साथ ही इसके संबंध में मैदानी अमले को निर्देश दिये गए हैं कि वे जितने भी करदाताओं को जानते हैं उनसे सम्पर्क कर टैक्स जमा करने के लिए प्रेरित करें। उपायुक्त ने बताया कि बहुत से करदाता समय के अभाव के चलते कैश काउंटर्स तक नहीं पहुॅंच पाते। ऐसे में उनकी सहूलियत को ध्यान में रखकर समय-समय पर अवकाश के दिन काउंटर खोला जाता है। नगर निगम के आयुक्त आशीष वशिष्ठ ने सभी करदाताओं, शासकीय विभागों और संस्थाओं के प्रमुखों से भी अपील की है कि शनिवार अवकाश के दिन निगम प्रशासन द्वारा दी जा रही इस सुविधा का लाभ उठाकर समस्त बकाया करों की राशि का भुगतान करें।

कलेक्टर, एस पी, निगयमायुक्त और ज़िला पंचायत सीईओ ने तिरंगा रैली में लिया हिस्सा

0
बुलट पर हेलमेट लगाकर बैठे जबलपुर कलेक्टर और एस पी, तिरंगे के साथ ज़िला पंचायत सीईओ और निगमायुक्त, तिरंगा हाथ में लिए स्कूली बच्चों की शृंखला

जबलपुर, आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मनाये जा रहे ‘‘आजादी के अमृत महोत्सव’’ कार्यक्रम ’हर घर तिरंगा’ अभियान के प्रति जन-जागरूकता जगाने और लोगों को 13 अगस्त से 15 अगस्त तक अपने घरों, दुकानों, प्रतिष्ठानों, पर राष्ट्रीय ध्वज लगाने के लिये प्रेरित करने के उद्देश्य से कल 13 अगस्त की शाम 6 बजे शहर के प्रशासनिक अधिकारियों ने तिरंगा रैली में हिस्सा लिया। कलेक्ट्रेट कंट्रोल रूम के मार्गदर्शन में सेंट्रल अकैडमी सीबीएसई स्कूल विजय नगर द्वारा निकाली गई बाइक रैली का नेतृत्व कलेक्टर डॉक्टर इलैया राजा टी, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा और निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ जी ने किया। जिसमें ज़िला पंचायत सीईओ सलोनी सिडाना के साथ-साथ ज़िले के अधिकारी, कर्मचारी और नागरिक भी शामिल हुए। इस रैली में स्कूली छात्र-छात्राओं ने विशाल तिरंगा हाथों में लेकर एक लंबी शृंखला के साथ पदयात्रा की। तिरंगा यात्रा के दौरान छात्र-छात्राएँ उत्साहित नज़र आए। यही उत्साह राहगीरों में भी नजर आया, जहाँ-जहाँ से ये यात्रा गुज़रती वहाँ राहगीर रुककर इसे देखते और देशभक्ति के भाव से भर आते। वे स्कूली बच्चों द्वारा लगाए जा रहे देशभक्ति नारों के साथ अपनी-अपनी आवाज़ भी मिलाते। तिरंगा यात्रा में शामिल होते समय जबलपुर कलेक्टर और एस पी बुलट पर हेलमेट के लगाकर बैठे। इससे नागरिकों में यातायात के नियमों का पालन करने का संदेश भी प्रसारित हुआ।