जबलपुर, शिक्षा का संबंध न सिर्फ जीवनयापन से है बल्कि एक बेहतर समाज निर्माण से भी है। एक शिक्षित का समाज का निर्माण तभी संभव है जब प्रत्येक वर्ग को शिक्षा उपलब्ध हो। जिसका बीज यदि बचपन में ही रोप दिया जाए तो उसके वृक्ष बनने के अवसर अधिक होते हैं। समाज के हर वर्ग को शिक्षा का समान अवसर मिले, इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए ज़ेड एच फाउंडेशन पिछले 7 वर्षों से लगातार सक्रिय है। जिसके अन्तर्गत बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ स्टेशनरी भी उपलब्ध करवायी जाती है। इसी कड़ी में आज 31 जुलाई 2022 दिन रविवार को अनवर खां महबूब कंपनी, हनुमानताल जबलपुर के सामने स्थित फाउंडेशन की शाखा में विशाल निशुल्क नोटबुक वितरण कार्यक्रम किया गया। जिसमें ऐसे बच्चों को नोटबुक वितरित की गई, जो गरीब, बेसहारा एवं कोरोना काल में अपने माता पिता को खो चुके हैं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के मेंबर, सिविल डिफेंस के डिविजनल वार्डन सुनील गर्ग उपस्थित रहे। इस मौके पर ज़ेड एच फाउंडेशन के फाउंडर हजरत सैय्यद आमिर हसन दादा जी ने जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
सुबह 9 बजे से शुरू होगी मतगणना, प्राथमिक मीडिया पर एक क्लिक में जान पाएंगे प्रत्याशियों की स्थिति
जबलपुर, शहर के महापौर और सभी 79 वार्डों के पार्षद पद के लिए डाले गये मतों की गणना आज रविवार 17 जुलाई को सुबह 9 बजे से एम.एल.बी. स्कूल में होगी। मतगणना की शुरूआत निर्वाचन कर्त्तव्य मतपत्रों की गिनती से होगी। इसके कुछ देर बाद इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन के मतों की गिनती की जाएगी। मतों की गिनती एम.एल.बी. स्कूल के कुल 18 कमरों में होगी । जिसमें से 16 कमरों में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन के और एक कमरे में निर्वाचन कर्त्तव्य मतपत्रों की गिनती होगी। महापौर और पार्षद पद के मतों की गणना एक साथ वार्डवार की जायेगी ।
किस कमरे में किस वार्ड की गिनती – वार्ड क्रमांक 1 से 5 तक के मतों की गिनती भूतल के कक्ष क्रमांक 1 में, वार्ड क्रमांक 6 से 10 के मतों की गिनती कक्ष क्रमांक 2 में, वार्ड क्रमांक 11 से 15 के मतों की गिनती कक्ष क्रमांक 3 में, वार्ड क्रमांक 16 से 20 के मतों की गिनती कक्ष क्रमांक 4 में, वार्ड क्रमांक 21 से 25 के मतों की गिनती कक्ष क्रमांक 6 में, वार्ड क्रमांक 26 से 30 के मतों की गिनती कक्ष क्रमांक 7 में, वार्ड क्रमांक 31 से 35 के मतों की गिनती कक्ष क्रमांक 8 में एवं वार्ड क्रमांक 36 से 40 के मतों की फिनती भूतल के कक्ष क्रमांक 10 में, वार्ड क्रमांक 41 से 45 के मतों की गिनती प्रथम तल के कक्ष क्रमांक 11 में, वार्ड क्रमांक 46 से 50 के मतों की गिनती कक्ष क्रमांक 13 में, वार्ड क्रमांक 51 से 55 के मतों की गिनती कक्ष क्रमांक 14 में, वार्ड क्रमांक 56 से 59 के मतों की गिनती कक्ष क्रमांक 15 में, वार्ड क्रमांक 60 से 64 के मतों की गिनती कक्ष क्रमांक 16 में, वार्ड क्रमांक 65 से 69 के मतों की गिनती कक्ष क्रमांक 17 मे, वार्ड क्रमांक 70 से 74 , के मतों की गिनती कक्ष क्रमांक 18 में तथा वार्ड क्रमांक 75 से 79 तक के मतों की गिनती प्रथम तल के कक्ष क्रमांक 19 में होगी।
अधिकारियों की स्थिति – इन सभी कमरों में एक-एक अतिरिक्त सहायक रिटर्निंग अधिकारी की नियुक्ति की गई है । इसके साथ ही प्रत्येक गणना टेबल पर एक गणना पर्यवेक्षक और दो गणना सहायक नियुक्त किये गये हैं। उम्मीदवारों के गणन अभिकर्त्ता जिस टेबिल के लिए उन्हें नियुक्त किया गया है उस टेबिल के अलावा कहीं नहीं आ जा सकेंगे। इसी तरह ई.व्ही.एम.की गणना के लिए नियुक्त अभिकर्त्ता निर्वाचन कर्त्तव्य मतपत्रों की गणना के लिए प्रयुक्त कक्षों में प्रवेश नहीं पा सकेंगे और निर्वाचन कर्त्तव्य मतपत्र की गिनती के लिए नियुक्त गणन अभिकर्त्ता ई.व्ही.एम. की गणना वाले कक्ष में प्रवेश नहीं कर सकेंगे ।
चुनाव अभिकर्त्ता और गणन के लिए नियम – अभिकर्त्ताओं को गणना स्थल पर सुबह 8 बजे प्रवेश करना होगा। गणना अभकर्त्ताओं को प्रवेशपत्र के साथ कोई भी फोटो पहचान पत्र लाना भी अनिवार्य होगा। गणना स्थल के भीतर बिना प्रवेश पत्र के किसी को भी आने की अनुमति नहीं होगी। उम्मीदवार अथवा उनके गणन अभिकर्त्ता गणना स्थल एम.एल.बी. स्कूल के गेट नंबर दो से प्रवेश कर सकेंगे। एम.एल.बी. स्कूल का गेट नंबर एक मतगणना कर्मियों और गणना के लिए नियुक्त अन्य शासकीय कर्मचारियों तथा मीडियां कर्मियों के लिए रहेगा। गणना टेबिल पर एक समय पर उम्मीदवार की ओर से केवल एक व्यक्ति को ही मौजूद रहने की अनुमति होगी। या तो उम्मीदवार खुद या उसका निर्वाचन अभिकर्ता अथवा उसका गणन अभिकर्त्ता में से कोई एक व्यक्ति ही एक समय पर एक टेबिल पर मौजूद रह सकता है। उम्मीदवारों अथवा निर्वाचन अभिकर्त्ताओं के लिए मतगणना केन्द्र परिसर में अलग से बैठक व्यवस्था की गई है।
चुनावी मतगणना का प्राथमिक मीडिया पर मिलेगा लाइव अपडेट – इन्साइट न्यूज़ के सहयोग से प्राथमिक मीडिया पर चुनावी मतगणना का प्राथमिक मीडिया पर लाइव अपडेट मिलता रहेगा। जिसकी लिंक यहाँ दी जा रही है। इस पर क्लिक करके आप लाइव अपडेट वाले पेज पर पहुंचेंगे, जिसमें हर क्षण प्राप्त होने वाले लाइव आँकड़े डाले जाएंगे। हर बार पेज रिफ्रेश करके आप अपडेट होने वाले आँकड़े देख सकते हैं। इस लिंक को मोबाईल और डेस्कटॉप दोनों पर देखा जा सकता है। लिंक को बुकमार्क करके सेव भी किया जा सकता है।
चुनावी मतगणना की लिंक – https://www.prathmikmedia.com/jabalpur-live-vote-counting/
एस पी ने किया मुख्य मंत्री की आम सभा स्थल निरीक्षण, कल है शिवराज की आम सभा
2 जुलाई, जबलपुर। शहर में नगर निगम के चुनाव को अब कुछ ही दिन शेष हैं। महापौर और पार्षद पद के दावेदार जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटे हैं। यही वजह है कि शहर में आए दिन बड़े नेताओं और मंत्रियों की आमसभा और रैलियाँ भी आयोजित हो रही हैं। लेकिन ऐसा कम ही देखने को मिलता है कि नगर निगम स्तर के चुनाव में प्रदेश का मुखिया अपनी पार्टी के प्रचार में जुटा हो। शहर में ये चर्चा ज़ोरों पर है कि इस बार भाजपा की अन्य दलों से कांटे की टक्कर है इसलिए तो मुख्यमंत्री स्वयं युद्धस्तर पर प्रचार करने में जुटे हैं। चुनावी आचार संहिता लागू है लेकिन फिर भी जब प्रदेश का मुखिया शहर में कोई आम सभा या रैली करता है तो पुलिस को सुरक्षा के विशेष ध्यान रखने होते हैं। इसी तारतम्य में आज जबलपुर पुलिस के कप्तान सिद्धार्थ बहुगुणा अपने दल-बल के साथ कल आयोजित होने वाली आमसभा के विभिन्न स्थलों निरीक्षण करने पहुंचे।
व्यवस्थाओं के सम्बंध में दिये ज़रूरी निर्देश – शाम 5 बजे से पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा ने अतिरिक्त पुलिस शहर गोपाल खाण्डेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर/ यातायात प्रदीप कुमार शेण्डे के साथ बड़ा पत्थर रांझी और पुराना बस स्टैण्ड गढ़ा भ्रमण किया। उन्होंने कल की आमसभा के दौरान सुरक्षा संबंधी व्यवस्थाओं के लिए मौके पर मौजूद नगर पुलिस अधीक्षक रांझी एम.पी. प्रजापति, उप पुलिस अधीक्षक यातायात मधुकर चौकीकर, उप पुलिस अधीक्षक यातायात पंकज परमार, थाना प्रभारी रांझी सहदेवराम साहू, थाना प्रभारी गढा राकेश तिवारी और सूबेदार यातायात मोहन सिंह को आवश्यक निर्देश दिये।

छाता लगाये पैदल नज़र आए पुलिस कप्तान और उनका महकमा – निरीक्षण के दौरान कई बार बारिश की वजह से पुलिस कप्तान और उनका महकमे छाता लगाए नज़र आया। साथ ही आमसभा के आसपास की जगहों को अपनी टीम के साथ उन्होंने पैदल ही नाप लिया। ऐसा भी मौका आया कि जब बूँदा-बाँदी तो होती रही लेकिन पुलिस उसे नज़रअन्दाज़ करके अपनी काम में जुटी रही।
छायादार, फलदार एवं औषधीय पौधे लगाएं और फेंसिंग काटने वालों के खिलाफ करें एफ.आई.आर. – कलेक्टर

23 जून, जबलपुर। मदन महल बदनपुर पहाड़ी क्षेत्र में विभिन्न प्रजातियों के 20 हजार से अधिक पौधों का रोपण कर पूरे क्षेत्र को ईको जोन में विकसित किया जायेगा। पौधों के संरक्षण के लिए फिलहाल सामान्य आवागमन इस क्षेत्र में प्रतिबंधित रहेगा। अतिक्रमण मुक्त बदनपुर पहाड़ी को विकसित करने हेतु स्मार्ट सिटी द्वारा व्यापक तैयारियां की जा रही है। पौधों के रोपण के लिए गड्ढे, सुरक्षित परिसर के लिए फेंसिंग, मिट्टी आदि की व्यवस्थाएँ भी तेज गति से कराई जा रही हैं। उक्त कार्यों का निरीक्षण कलेक्टर डॉं. इलैयाराजा टी, निगमायुक्त आशीष वशिष्ठ और स्मार्ट सिटी के सी.ई.ओ. निधि सिंह राजपूत ने किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने बताया कि पूरे बदनपुर पहाड़ी क्षेत्र को ईको जोन में विकसित करेंगे। इस कार्य में किसी भी तरह के व्यवधान पैदा करने, सुरक्षित परिसर या फेंसिंग को नुकसान पहुंचाने पर एफ.आई.आर. की जाएगी। यहाँ 1 जुलाई पौधारोपण शुरू किया जाएगा जिसमें 20 हजार से अधिक विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे जाएंगे। इसके लिए उन्होंने स्मार्ट सिटी की सी.ई.ओ. और उनकी पूरी टीम को अलग से निर्देश दिये। निरीक्षण के मौके पर उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि यहां पर विभिन्न प्रजातियों के गुणवत्तापूर्ण, छायादार, फलदार एवं औषधीय पौधे भी लगाएं ताकि उसका लाभ पर्यटकों के साथ-साथ वन्य जीव प्राणियों को भी मिल सके। निरीक्षण के मौके पर प्रशासनिक अधिकारी रवि राव, सहायक यंत्री कविस मिश्रा, के.एल.काँवरे आदि उपस्थित रहे।
हिमांशु शुक्ला होंगे भाजपा स्वयंसेवी संस्था प्रकोष्ठ के जबलपुर जिला संयोजक
जबलपुर, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के निर्देशानुसार एवं भाजपा जिलाध्यक्ष जी. एस. ठाकुर की सहमति से स्वयंसेवी संस्था प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक राम रघुवंशी ने हिमांशु शुक्ला को स्वयंसेवी संस्था प्रकोष्ठ का जिला संयोजक नियुक्त किया गया है। इनकी नियुक्ति पर सभी भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ ने शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
जल, जंगल, ज़मीन से जुड़े युवाओं तक जाएगा भाजयुमो का यूथ कनेक्ट
17 मई, प्राथमिक मीडिया। सिवनी, कोई भी दल अपनी विचारधारा के बलबूते पर बड़ा और बेहतर बन पाता है। भाजपा की यह विशेषता है कि उसके लिए उसका कार्यकर्ता बेहद महत्त्वपूर्ण है। खासतौर से वो जो अपने गाँव और कस्बों की आवाज़ बनकर उन्हें शहर और महानगर की बराबरी पर लाना चाहता है। यही वजह है कि आज छोटे से जिले सिवनी का युवक प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा का नेतृत्व कर रहा है। वो युवा जो ग्रामीण इलाकों से आते हैं, वे संगठन को न सिर्फ मजबूत बनाते हैं बल्कि अपने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व भी करते हैं। इससे यह समझा जा सकता है कि भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो समान रूप से शहरी, ग्रामीण और पिछड़े इलाकों के युवाओं को नेतृत्व करने का मौका देती है। यह बात भाजपा युवा मोर्चा के जिला प्रभारी जय रोहाणी ने नगरीय क्षेत्र स्थित इंडियन काफी हाउस में मंगलवार की दोपहर को आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही। प्राथमिक मीडिया से उन्होंने बातचीत के दौरान बताया कि भाजपा युवा मोर्चा द्वारा 15 मई से 15 जून तक यूथ कनेक्ट, युवा जोड़ो अभियान प्रांरभ किया गया है। जनजातीय समुदाय की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि उनका संगठन अंदरूनी इलाकों में जाकर जल, जंगल, ज़मीन से जुड़े युवाओं को अपने साथ जोड़ेगा। वही प्रेस वार्ता में भाजयुमो जिला अध्यक्ष युवराज सिंह राहंगडाले ने बताया की किसी भी पार्टी में युवा शक्ति का अपना एक अलग महत्व होता है। देश के विकास उत्थान में वर्तमान समय में युवाओं का विशेष योगदान है। युवा शक्ति को कहीं भी किसी भी प्रकार से कम आंका नहीं जा सकता है। यही कारण है कि भाजपा युवा मोर्चा में बड़ी संख्या में युवा शक्ति मिलकर भारत के विकास, उत्थान में कदम से कदम मिला कर काम कर रही है। देश का नेतृत्व करने के लिए लोग भाजपा को देख रहे हैं। देश की आधी से अधिक जनसंख्या युवा है। आज का युवा भारत को विश्वगुरु बनाने को संकल्पित है। ऐसे में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं का अब यह दायित्व बन गया है हम सब मिलजुल कर अधिक से अधिक युवाओं को भाजपा से जोड़ें। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष आलोक दुबे, भाजपा जिला प्रभारी सतानंद गौतम, भाजपा युवा मोर्चा के जिला प्रभारी सिवनी जय रोहाणी,पूर्व जिला अध्यक्ष सुजीत जैन समेत, भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य मयूर दुबे, भाजपा युवा मोर्चा के मीडिया प्रभारी महेन्द्र बघेल व अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।
मोहनिया में आपराधिक तत्व के अवैध कब्ज़े से मुक्त कराई 30 लाख रुपये की शासकीय भूमि
14 मई प्राथमिक मीडिया। जबलपुर, जिला प्रशासन ने आज पुलिस एवं नगर निगम के सहयोग से कार्यवाही कर हत्या और हत्या के प्रयास सहित कुल 14 अपराधों के आरोपी राघव भूषण उर्फ़ मोंटी सोलंकी द्वारा ग्राम मोहनिया में शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर बनाये गये मकान व बाउंड्रीवाल को ध्वस्त कर दिया। कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर तहसीलदार रांझी श्याम नन्दन चंदेले के नेतृत्व में की गई इस कार्यवाही में 3 हजार 600 वर्गफुट भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया है। तहसीलदार रांझी ने बताया कि अवैध कब्जे से मुक्त कराई गई भूमि का बाज़ार मूल्य लगभग 30 लाख रुपये आंका गया है। जबकि ध्वस्त किये गये निर्माण की अनुमानित कीमत 10 लाख रुपये है । शासकीय भूमि से अवैध कब्जे हटाने की इस कार्यवाही के दौरान नायब तहसीलदार आकांक्षा चौरसिया, सीएसपी रांझी, थाना प्रभारी राँझी भी उपस्थित थे ।