भोपाल, कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षा हेतु नागरिकों को कोविड वैक्सीनेशन का कार्य तीव्र गति से जारी है। अधिक से अधिक नागरिकों को कोविड वैक्सीन लगाने के दृष्टिगत् प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आव्हान एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा अनुरूप भोपाल शहर के 19 जोनों के अंतर्गत 85 वार्डों में पृथक-पृथक स्थानों पर विशेष टीकाकरण प्रारंभ किया गया है। कोविड टीकाकरण हेतु पूर्व से सामान्य रूप से संचालित फीवर क्लीनिक, संजीवनी क्लीनिक, शासकीय अस्पताल/स्वास्थ्य केन्द्र/निजी अस्पताल व अन्य टीकाकरण केन्द्रों के अतिरिक्त नगर निगम, भोपाल द्वारा 85 वार्डों के चयनित स्थानों पर व्यापक स्तर पर टीकाकरण की व्यवस्था की गई है। बुधवार 14 अप्रैल को नगर निगम, भोपाल के 19 जोनों के अंतर्गत 85 वार्डों में चयनित स्थलों पर टीकाकरण केन्द्रों में 45 वर्ष से अधिक उम्र के 3135 व्यक्तियों ने कोविड वैक्सीन का टीकाकरण कराया। निगम आयुक्त चौधरी ने अतिरिक्त रूप से स्थापित टीकाकरण केन्द्रों में टीकाकरण हेतु पर्याप्त रूप से व्यवस्था कर 45 वर्ष से अधिक उम्र के प्रत्येक व्यक्ति को टीकाकरण कराने हेतु प्रेरित करने और उन्हें टीकाकरण केन्द्र में सुगमता से लाकर टीकाकरण कराने के निर्देष दिए है। चौधरी ने किसी भी नागरिक को टीकाकरण के लिए किसी प्रकार की असुविधा न हो और उन्हें हर संभव सहयोग प्रदान कर अनिवार्य रूप से टीकाकरण कराने के भी निर्देश दिए।
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए नगर निगम द्वारा सेनेटाइज़ेशन जारी
भोपाल, कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए नगर निगम भोपाल द्वारा संपूर्ण शहर के रहवासी क्षेत्रों, बाजारों, कार्यालयों, संस्थानों आदि में हस्तचलित स्प्रे मशीनों एवं ट्रेक्टर माउंट स्प्रीलिंकर्स मशीनों के माध्यम से सेनेटाइजेशन की कार्यवाही निरंतर की जा रही है। नगर निगम प्रशासक एवं संभागायुक्त कवीन्द्र कियावत के निर्देश एवं निगम आयुक्त के.वी.एस. चौधरी के आदेश पर नगर निगम भोपाल द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने एवं नागरिकों को सुरक्षित रखने के लिए शहर के प्रमुख रहवासी क्षेत्रों/कालोनियों, बाजारों, कार्यालयों एवं संस्थानों में सेनेटाइजेशन का कार्य निरंतर किया जा रहा है। नगर निगम भोपाल द्वारा हस्तचलित स्प्रे मशीनों एवं ट्रेक्टर माउंट स्प्रीलिंकर्स मशीनों के माध्यम से गुरूवार को सामुदायिक हाॅस्पिटल कोलारी, गौतम नगर बस्ती, गेहूंखेडा बस्ती, संजय काम्पलेक्स फेस-1, फेस-2, नादिर कालोनी, श्यामला हिल्स, साईबर क्राईम ऑफिस, नेहरू नगर चौराहा, नेहरू नगर पुलिस लाईन, राजीव गांधी नगर, ऋषि क्लब, कल्पना नगर, गुप्ता कालोनी, सोनागिरी, अमला कालोनी, देवकी नगर, पन्ना नगर, शाहिद कालोनी, मुल्ला कालोनी, हाउसिंग बोर्ड कालोनी, एटलांटिक टाॅवर युंगातर कालोनी बी.डी.ए रोड अवधपुरी, ईश्वर नगर, राज्य शिक्षा केन्द्र, एम.पी. नगर, अपील बोर्ड, नर्मदा भवन एम.पी. नगर, श्री कृष्णा हाउसिंग सोसायटी चूना भट्टी, अमरनाथ कालोनी, टीला जमालपुरा, न्यू मीनाल, ओल्ड मीनाल, आशीर्वाद कालोनी, महाबली नगर, अम्बेड़कर नगर, पारवती नगर, कृष्णा काम्पलेक्स इत्यादि क्षेत्रों सहित मुख्य मार्गों व बाजार क्षेत्रों में एंटी वायरस रसायनों का छिड़काव किया गया।
कोरोना वॉलेंटियर्स दीवार लेखन से दे रहे कोरोना जागरूकता संदेश
मण्डला, कोरोना महामारी से पूरी दुनिया के साथ-साथ पूरा देश-प्रदेश और मंडला जिला भी अछूता नहीं है। इस बीमारी से निकलने के लिए हर वर्ग अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए सामाजिक हित में कार्य कर रहा है। जन अभियान परिषद के अंतर्गत विभिन्न समितियाँ भी कोरोना जागरूकता के लिए प्रसंशनीय कार्य कर रही है। इन समितियों के सदस्य ’मैं कोरोना वॉलेंटियर’ अभियान से जुड़कर अपने-अपने स्तर पर कोरोना से बचाव के लिए समाज को जागृत कर रहे हैं। ऐसे ही एक युवा रतन पड़वार कोरोना जागरूकता का संदेश दीवारों पर लिखकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति चंदगांव के अध्यक्ष रतन पड़वार अपने गांव एवं मोहल्ले तथा आसपास के क्षेत्र में कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता संदेश का लेखन दीवारों पर कर रहे हैं। रतन अपने संदेश के माध्यम से लोगों को अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलने, मॉस्क लगाने तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की सलाह देते हैं। विकासखंड मवई के अंतर्गत ग्राम चंदगांव दूरस्थ ग्रामीण इलाका है। जहां पर जनजागरूकता के लिए अन्य माध्यमों की नितांत कमी है। ऐसे में रतन पड़वार एवं उनकी समिति द्वारा जागरूकता संदेश लेखन का कार्य निःसंदेह प्रशंसनीय है। दीवार लेखन के माध्यम से लोगों को कोरोना के फेलने की जानकारी तथा इससे बचाव के लिए अपनाई जाने वाली सावधानियों के बारे में भी बताया जाता है। समिति के सदस्य कई बार घर-घर जाकर इन संदेशों के लेखन के साथ-साथ स्थानीय भाषा में बोलकर भी सुनाते हैं। इसी प्रकार ग्राम पंचायत दीवारा के छात्र निवेश हरदहा भी दीवार लेखन के कार्य से अपने गाँव एवं आसपास कोरोना जागरूकता संदेशों को प्रसारित कर रहे हैं। बीएसडब्ल्यू के छात्र निवेश प्रतिदिन कोरोना जागरूकता के संदेशों का दीवार लेखन के साथ-साथ गाँव के बड़े-बुजुर्गों को मॉस्क पहनने तथा कोविड वैक्सीनेशन के लिए भी प्रोत्साहित करते हैं।
बिछिया, घुघरी, मवई, नारायणगंज, बीजाडांडी तथा निवास में कोविड केयर सेंटर स्थापित
मण्डला, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग द्वारा जिले में कोविड संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए विकासखण्ड बिछिया, घुघरी, मवई, नारायणगंज, बीजाडांडी तथा निवास में अस्थाई कोविड केयर सेंटर बनाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। जारी आदेश के तहत् बिछिया के कन्या छात्रावास को कोविड केयर सेंटर बनाया गया है जिसके प्रभारी व्हीएस धुर्वे वि.खं.शि.अधि. मो.नं. 9098663155 तथा सहायक प्रभारी सुनिता मरावी मो.नं. 8103136695 को बनाया गया है। घुघरी के उत्कृष्ट आदिवासी सीनियर बालक छात्रावास को कोविड केयर सेंटर बनाया गया है जिसके प्रभारी एलएस उईके वि.खं.शि.अधि. मो.नं. 9424662765 तथा सहायक प्रभारी अंकुरदास सोनवानी मो.नं. 9407866772 को बनाया गया है। मवई के उत्कृष्ट आदिवासी सीनियर कन्या छात्रावास को कोविड केयर सेंटर बनाया गया है जिसके प्रभारी हरेसिंह परते वि.खं.शि.अधि. मो.नं. 8435150248 तथा सहायक प्रभारी झुमली आर्मो मो.नं. 7000240301 को बनाया गया है। नारायणगंज के कन्या छात्रावास को कोविड केयर सेंटर बनाया गया है जिसके प्रभारी सुनील मरकाम वि.खं.शि.अधि. मो.नं. 9425061570 तथा सहायक प्रभारी प्रमिला मरावी मो.नं. 8839112857 को बनाया गया है। बीजाडांडी के आदिवासी कन्या आश्रम डोभी को कोविड केयर सेंटर बनाया गया है जिसके प्रभारी संतोष गुप्ता वि.खं.शि.अधि. मो.नं. 9131333648 तथा सहायक प्रभारी मंजू एक्का मो.नं. 6264798033 को बनाया गया है। निवास के कन्या आश्रम मानिकपुर को कोविड केयर सेंटर बनाया गया है जिसके प्रभारी डीडी पटैल वि.खं.शि.अधि. मो.नं. 7000418712 तथा सहायक प्रभारी वंदना तेकाम मो.नं. 8959163948 को बनाया गया है। सहायक आयुक्त ने उपरोक्त सभी अधिकारी कर्मचारियों को संस्थाओं के नियमित निरीक्षण तथा शासन के नियमानुसार कोविड केयर सेंटर के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से कराएं पालन, मरीज़ों को मिले सुविधायें और नागरिकों को आपूर्ति – कलेक्टर
मण्डला, कलेक्टर हर्षिका सिंह ने कोरोना व्यवस्थाओं पर जिला अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा कोरोना नियंत्रण के लिए जारी विभिन्न आदेशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने सभी एसडीएम तथा सीईओ जनपद को निर्देशित किया कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराएं। कलेक्टर ने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि निचले अमले तथा वॉलेंटियर्स का सहयोग लेते हुए ग्रामीणों को समझाईश दें कि अनावश्यक घर से बाहर न निकलें, मॉस्क का अनिवार्य उपयोग करें तथा सोशल डिस्टेसिंग का सख्ती के साथ पालन करें। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की चैन को तोड़ने के लिए निर्देशों का कड़ाई से पालन कराना आवश्यक है। कलेक्टर ने सभी एसडीएम एवं सीईओ जनपद को निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेते हुए कोरोना जागरूकता एवं कोरोना कर्फ्यू के बारे में जानकारी प्रसारित करें तथा उन्हें प्रशासन द्वारा जारी आदेशों एवं निर्देशों की मंशा से अवगत् कराएं। हर्षिका सिंह ने कहा कि सभी प्रतिबंधित क्षेत्रों में जरूरी सामान की आपूर्ति सुनिश्चित करने की पुख्ता व्यवस्था बनाएं। जरूरी सामान की अनुपलब्धता संबंधी परेशानी न आने पाए। कलेक्टर ने सभी एसडीएम एवं सहायक आयुक्त आदिवासी विकास को निर्देशित किया कि उनके क्षेत्र में प्रारंभ किए जा रहे कोविड केयर सेंटर में पीने के पानी, बिस्तरों की व्यवस्था, साफ-सफाई, ताजा खाना, पौष्टिक आहार, शौचालय तथा अन्य सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। क्षेत्र के संक्रमित मरीजों का इलाज अब संबंधित क्षेत्र के कोविड केयर सेंटरों में होगा।
वैक्सीनेशन का प्रतिशत बढ़ाएँ, लोगों को प्रेरित करें
कलेक्टर हर्षिका सिंह ने कोविड वैक्सीनेशन की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले में कोविड वैक्सीनेशन के प्रतिशत को लगातार बढ़ाने की आवश्यकता है। उन्होंने एसडीएम, सीईओ जनपद तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने निचले अमले के माध्यम से जनता को कोविड वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें। उन्होंने चिन्हित संक्रमित क्षेत्रों में कोविड वैक्सीनेशन एवं कोविड टेस्टिंग के कार्य को बढ़ाने के निर्देश दिए। श्रीमती सिंह ने सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि जांच केन्द्रों में मरीजों के लिए बैठने, पीने के पानी तथा छाया की अनिवार्यतः व्यवस्था हो। केन्द्रों में आमजन के लिए जरूरी व्यवस्था सुनिश्चित करें।
जरूरी अमले की भर्ती जल्द कराएं
कलेक्टर ने सीएमएचओ डॉ. श्रीनाथ सिंह को निर्देशित किया कि कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के लिए जरूरी स्टॉफ की भर्ती प्रक्रिया नियमानुसार जल्द संपन्न कराएं। उन्होंने कोविड केयर सेंटर में भी जरूरी स्टॉफ की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सिंह ने बताया कि जिले के मेडीकल के ऐसे छात्र जो अभी घर में है उन्हें प्रशासन द्वारा कोरोना काल में सेवाओं के लिए आग्रह पत्र भेजा जाएगा ताकि उनकी जरूरी सेवाओं का उपयोग जनहित में किया जा सके। उन्होंने इस समय जिले के एनजीओ की सेवाएं लेने के भी निर्देश दिए।
स्वयं सुरक्षित रहें, संवेदनशीलता से कार्य करें
कलेक्टर हर्षिका सिंह ने कहा कि हम सभी के लिए कोरोना संकट एक चुनौती है। हम सभी को स्वयं सुरक्षित रहते हुए अपने परिवार को भी सुरक्षित रखना है। इसी प्रकार अपने कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारियों को भी संक्रमण से सुरक्षित रखते हुए अपने कर्तव्यों का संवेदनशीलता के साथ पालन करना है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी जनता की समस्याओं को संवेदनशील होकर सुनें तथा यथासंभव उनकी मदद करें।
पर्व, त्यौहार एवं सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं होंगे
कलेक्टर हर्षिका सिंह ने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए आगामी पर्व एवं त्यौहार तथा अन्य सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किए जाएंगे। सभी आयोजन आमजन अपने घरों में रहकर ही करेंगे। उन्होंने सभी एसडीएम को अपने स्तर पर इस संबंध में प्रभावी कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एसडीएम एवं अन्य मैदानी अमला लोगों को सोशल डिस्टेसिंग, मॉस्क के उपयोग एवं सीमित संख्या के महत्व के बारे में समझाईश देंगे। वीसी में एसपी यशपाल सिंह राजपूत ने कहा कि कोरोना काल में जनता का सहयोग अति आवश्यक है। पुलिस विभाग एवं प्रशासन लगातार अनाउंसमेंट तथा मुनादी कराएं। उन्होंने कहा कि जिले में 23 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक लागू किए गए कोरोना कर्फ्यू का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराएं। वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में अपर कलेक्टर मीना मसराम, जिला पंचायत सीईओ आशीष पाठक, सीएमएचओ डॉ. श्रीनाथ सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विशाल शर्मा कोविड-19 प्रोटोकॉल ऑफिसर नियुक्त
मण्डला, जिला एवं सत्र न्यायाधीश आरसी वार्ष्णेय ने माननीय उच्च न्यायालय मध्यप्रदेश जबलपुर एवं माननीय उच्च न्यायालय के द्वारा समय-समय पर जारी परिपत्रों के अनुपालन में तथा वर्तमान में कोविड-19 से होने वाले संक्रमण से पीड़ित न्यायिक अधिकारियों एवं कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों के यथासंभव, आवश्यकतानुसार तात्कालिक सहयोग के लिए मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विशाल शर्मा को कोविड-19 प्रोटोकॉल ऑफिसर नियुक्त करने के आदेश जारी कर दिए हैं। जारी आदेश के तहत् उन्होंने कहा है कि कोविड-19 से संक्रमण ग्रस्त प्रत्येक न्यायिक अधिकारी, न्यायालयीन कर्मचारी और उनके परिवार के सदस्यों को संक्रमण से उत्पन्न होने वाली प्रत्येक समस्या के समाधान हेतु उनकी यथासंभव सहायता करेंगे। आवश्यकता होने की दशा में वे इस हेतु अपने किसी साथी न्यायाधीश या न्यायिक मजिस्ट्रेट या उपयुक्त अधिकारी को भी इस महामारी से पीड़ित सदस्य को निजात दिलाने हेतु सहायता के लिये नियुक्त कर सकेंगें। जिनके द्वारा संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क से संक्रमित व्यक्तियों को दूर रहने हेतु जागरूक किया जायेगा। किसी प्रकार की अन्यथा कठिनाई आने पर उनके द्वारा जिला एवं सत्र न्यायाधीश को सूचित किया जाए ताकि प्रशासन, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग की आवश्यकतानुसार सहायता भी ली जा सके। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट स्वयं और उनके द्वारा नियुक्त ऐसे प्रत्येक न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वारा केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार के निर्धारित मापदण्ड तथा कोविड-19 प्रोटोकॉल नियमों, जारी प्रत्येक सुसंगत दिशा-निर्देशों का पालन उपरोक्तानुसार सहायता कार्यवाही के दौरान यथावत करेंगे, स्वयं व अपने परिवार की भी सुरक्षा का ध्यान रखेंगे।
5 मई के पश्चात होगा शिक्षक भर्ती दस्तावेज सत्यापन का कार्य: लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल
मण्डला, जिला शिक्षा अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार उच्च माध्यमिक शिक्षक एवं माध्यमिक शिक्षक भर्ती के दस्तावेज के सत्यापन का कार्य प्रचलन में था किन्तु वर्तमान में कोरोना महामारी के संक्रमण में अत्यधिक वृद्धि होने के कारण सत्यापन कार्य में लगे अधिकारी एवं कर्मचारियों के संक्रमित होने तथा अनेक जिलों में कोरोना कर्फ्यू लगाये जाने के कारण सत्यापन कार्य किया जाना संभव नहीं हो पा रहा है। इस हेतु आयुक्त, लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश भोपाल के द्वारा दस्तावेज के सत्यापन कार्य को 16 अप्रैल से 5 मई तक स्थगित किया गया है। इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया है कि 5 मई 2021 को संक्रमण की स्थिति की समीक्षा उपरान्त दस्तावेज सत्यापन हेतु नई तिथि से सर्व सम्बंधितों को अवगत कराया जायेगा।
’’वैक्सीन लो और ज्यादा ब्याज पाओ’’ सेंट्रल बैंक ने शुरू की अनूठी पहल
मण्डला, अग्रणी जिला प्रबंधक अमित कुमार केशरी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की जनता को कोविड-19 वैक्सीन लगवाने प्रोत्साहित करने के लिए सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा अनूठी पहल की गई है। इसके अंतर्गत सेंट्रल बैंक वैक्सीन लगवाने वाले ग्राहकों को उनकी जमा राशि पर 0.25 प्रतिशत ज्यादा ब्याज देगा। उन्होंने बताया कि 4651 शाखाओं वाले सेंट्रल बैंक ने वैक्सीन लगवाने वाले सभी नागरिकों के लिए प्रचलित ब्याज दर से 25 आधार बिंदु अधिक अतिरिक्त आकर्षक ब्याज दर पर 1111 दिनों की “इम्युन इंडिया डिपॉजिट योजना” नाम से एक विशेष जमा योजना शुरू की है।एलडीएम केशरी ने बताया कि सेंट्रल बैंक की जनहित में अनूठी पहल- यह सभी उम्र के ग्राहकों के लिए लागू होगी और इसमें भी वरिष्ठ नागरिकों को अन्य जमा योजनाओं की तरह अतिरिक्त यानी 0.50 प्रतिशत अधिक ब्याज मिलेगा। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ मटम वेंकटराव ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक होने के नाते हमने एक स्वस्थ समाज के लिए अपनी सामाजिक प्रतिबद्धता के लिए यह कदम उठाया है। उन्होंने सभी नागरिकों से कोविड-19 वैक्सीन लगवाने और सीमित अवधि के इस आकर्षक प्रस्ताव का लाभ उठाने की अपील की है।
मंडला में कोविड-19 और एम्बूलेंस से संबंधित सहायता के लिए नंबर जारी
मण्डला, कोविड-19 टीकाकरण के संबंध में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। किसी भी व्यक्ति को कोविड-19 टीकाकरण के संबंध में जानकारी हेतु राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम नंबर 104 तथा जिला स्तरीय कंट्रोल रूम नंबर 07642-251225 पर संपर्क किया जा सकता है। इसी प्रकार ब्लॉक या जिले में यदि कोई कोविड-19 मरीज गंभीर है तो उसे 108 एंबुलेंस सहायता एवं कोविड-19 संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या के लिए इन 07642-251225, 9926331714 तथा 9516870310 नंबरों पर तत्काल कॉल कर सकतें हैं।
15 अप्रैल को लगे 1791 टीके
इसी बीच सीएमएचओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार आम जनता को एक मार्च 2021 से कोरोना का टीका लगाया जा रहा है और एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को कोविड का टीका लगाया जा रहा है। टीकाकरण के लिए जिले में 60 टीकाकरण केन्द्र बनाये गये हैं। सीएमएचओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पात्र हितग्राहियों को 15 अप्रैल को शाम 4 बजे तक कुल 1791 टीके लगाए गए।
कन्हान में कोरोना वालेंटियर्स कोविड-19 वैक्सीन के टीके लगवाने के लिये ग्रामीणों को कर रहे हैं प्रेरित
छिंदवाड़ा, कोरोना संक्रमण की प्रभावी रोकथाम के लिए समाज को सक्रिय रूप से भागीदार बनाने के उद्देश्य से कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन के मार्गदर्शन में जिले में चलाये जा रहे “मैं कोरोना वालेंटियर” अभियान के अंतर्गत बहुत ही उत्साह के साथ कोरोना वालेंटियर्स/स्वयंसेवकों द्वारा पंजीयन कराया जा रहा है तथा ये कोरोना वालेंटियर्स/स्वयंसेवक इस अभियान के अंतर्गत बहुत ही समर्पित भाव से अपना कार्य प्रारंभ कर चुके हैं । इसी परिप्रेक्ष्य में जिले के विकासखंड जुन्नारदेव के वनग्राम कन्हान की म.प्र.जन अभियान परिषद की ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष एवं कोरोना वालेंटियर बुनेश राजबैठे और अन्य कोरोना वालेंटियर्स द्वारा ग्राम के लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिये भय दूर कर कोविड-19 की वैक्सीन लगवाने के लिये प्रेरित कर कोविड-19 वैक्सीन के टीके लगवाये जा रहे हैं जिससे ग्रामीणजनों का कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हो सके । कोरोना वालेंटियर राजबैठे और अन्य कोरोना वालेंटियर्स के कार्यो की सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है । म.प्र.जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक एवं अभियान के जिला नोडल अधिकारी पवन सहगल ने बताया कि जिले में 12 अप्रैल तक 2 हजार 496 समाजसेवी कार्यकर्ताओं, धार्मिक संगठनों, प्रस्फुटन समितियों, मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व क्षमता विकास पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों, नवांकुर संस्था और म.प्र.जन अभियान परिषद के कार्यकर्ताओं ने पंजीयन कराया है। यह पंजीयन 4 श्रेणियों में अलग-अलग किया गया है। उन्होंने बताया कि जिले के विकासखंड जुन्नारदेव के वनग्राम कन्हान की म.प्र.जन अभियान परिषद की ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष एवं कोरोना वालेंटियर बुनेश राजबैठे द्वारा लोगों को मास्क पहनने और टीका लगवाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं और कोविड सेंटर तक ले जाकर टीका लगवा रहे हैं । राजबैठे ने बताया कि आज के समय में कोरोना वायरस का संक्रमण बड़ी तेजी से फैल रहा है तथा वायरस के इस संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन के माध्यम से कोविड-19 वैक्सीन के टीका का उपयोग किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों में टीका लगाने से बुखार आने का भय भरा हुआ होने से वे टीका लगाने से परहेज़ कर रहे हैं । ऐसी स्थिति में हमारी समिति के सभी सदस्यों द्वारा घर- घर जाकर शासन-प्रशासन के सहयोग से और प्रचार प्रसार सामग्री के माध्यम से लोगों का भय खत्म कर उन्हें टीका लगाने के लिये प्रेरित किया जा रहा है । इसी तारतम्य में सी.एम.सी.एल.डी. की छात्रा रामबती राजभोपा द्वारा सबसे पहले स्वयं के पिता को टीका सेंटर ले जाकर टीका लगवाया गया और छात्रा द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्र के माध्यम से ग्रामीणों को इस वैश्विक स्तर की महामारी से बचाव के लिए मास्क लगाने, सैनिटाइजर का उपयोग करने, हाथों को बार-बार धोने, शारीरिक दूरी बनाये रखने और टीका लगाने जैसे उपयोग से बचाव के तरीके बताए जा रहे है । इसी कड़ी में “मैं कोरोना वालेंटियर” में पंजीकृत छात्र-छात्राएं, समाजसेवी कार्यकर्ता, धार्मिक संगठन, प्रस्फुटन समिति, नवांकुर संस्था आदि कोरोना महामारी के प्रति लोगों को बचाव के तरीकों के जरिये जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं।#HappinessTale