28.1 C
Delhi
सोमवार, अक्टूबर 28, 2024
होम ब्लॉग पेज 37

कोविड 19 के नियमों का पालन न करने वाले 80 लोगों के विरुद्ध की गई चालानी कार्यवाही

0

जबलपुर, आम नागरिकों को कोरोना के संक्रमण से बचाने संचालित रोको टोको अभियान के अंतर्गत आज तीन संभागों में ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई। नगर निगम के प्रशासक बी चंद्रशेखर, कलेक्टर कर्मवीर शर्मा एवं निगमायुक्त संदीप जी आर के निर्देशानुसार आज संभाग क्रमांक 2 कछपुरा, 8 भानतलैया, 9 लालमाटी और 16 नया संभाग के अंतर्गत कार्यवाही की गई। जिसके संबंध में टीम के सदस्यों ने बताया कि जिला एवं निगम प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कोविड19 के नियमों का पालन नहीं करने वाले लोगों 80 लोगों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही करके उन्हें आगे से शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करने की हिदायत दी गई। गौरतलब है कि शहर में कोरोना के संक्रमण को रोकने जिला प्रशासन द्वारा युद्धस्तर पर कार्यवाही करने के साथ-साथ नागरिकों को राहत पहुंचाने का कार्य भी किया जा रहा है। शहर में कोरोना का फैलाव न हो उसके लिए रोकोटोको अभियान सभी 79 वार्डों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत आज नगरीय निकाय क्षेत्रों में भी जिला प्रशासन और निगम प्रशासन की संयुक्त टीम के द्वारा आज कार्यवाही की गई। यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
आज की कार्यवाही में जिला प्रशासन की ओर से सहायक कलेक्टर, एस डी एम, तहसीलदार के साथ साथ निगम की ओर से सहायक आयुक्त एकता अग्रवाल, संभागीय अधिकारी दिनेश प्रताप सिंह, देवेन्द्र चौहान, आलोक शुक्ला, महेंद्र उइके, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक रविन्द्र सिंह,हिटलर अर्खेल, अनिल मिश्रा आदि उपस्थित रहे।