मंडला, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलों के संकट प्रबंधन समिति के सदस्यों से कोरोना नियंत्रण पर चर्चा की। उन्होंने सदस्यों से उनके जिले में प्रशासन और पुलिस द्वारा कोरोना नियंत्रण के लिए की गई तैयारियों के बारे में जाना। शिवराज ने कहा कि संकट प्रबंधन समिति समय समय पर जिले के हित में जरूरी निर्णय ले सकती है। मंडला जिले से संकट प्रबंधन समिति के सदस्य के रूप में विधायक निवास डॉ अशोक मर्सकोले एवं भीष्म द्विवेदी ने मुख्यमंत्री से संवाद किया। उन्होंने ज़िले में कोरोना नियंत्रण के लिए की गई तैयारियों के साथ ही ज़रूरी संसाधनों की उपलब्धता के सबंध में चर्चा के साथ-साथ ज़िले में एमडी डॉक्टर की पदस्थापना के लिए आग्रह भी किया। विधायक निवास डॉ अशोक मर्सकोले ने ज़िले में रेमडेस्विर के स्थान पर अन्य एंटीबायोटिक के विकल्पों पर अपने सुझाव दिए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संवाद के दौरान समिति के सदस्यों से सुझाव भी मांगे। इस दौरान जिले के एनआईसी कक्ष में कलेक्टर हर्षिका सिंह, एसपी यशपाल सिंह राजपूत, विधायक निवास डॉ अशोक मर्सकोले, एडीएम मीना मसराम, भीष्म द्विवेदी, सीएमएचओ डॉ श्रीनाथ सिंह, एएसपी कवर, एसडीएम मंडला पुष्पेंद्र अहके एवं अन्य सम्बंधित गण उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित
मंडला, जिला क्षय अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहनिया पटपरा में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत व टीबी जन आंदोलन के तहत निक्षय दिवस, टीबी संबंधी उन्मुखीकरण कार्यक्रम एवं कोविड-19 के संबंध में आवश्यक जानकारी दी गई। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम एवं टीबी जन आंदोलन के तहत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं जिला क्षय अधिकारी के मार्गदर्शन में 10 अप्रैल को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मोहनिया पटपरा में क्षय उन्मूलन कार्यक्रम से संबंधित गतिविधि एवं निक्षय दिवस का आयोजन किया गया। उक्त गतिविधि में उपस्थित आमजन, टीबी चेम्पियन्स को एनटीईपी स्टॉफ, एच.डब्ल्यू.सी. में कार्यरत् सी.एच.ओ. व उपस्थित स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा टीबी बीमारी एवं एनटीईपी कार्यक्रम के तहत टीबी मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं व टी.बी. संभावितों को जाँच कराने एवं कोविड-19 वेक्सिनेशन के संबंध में आवश्यक जानकारियाँ दी गई, साथ ही टीबी बीमारी से पूर्णतः स्वस्थ्य हो चुके टीबी चेम्पियन्स का सम्मान किया एवं उनके अनुभवों को भी साझा किया गया। गतिविधियों का संचालन एस.टी.एस. मुकुल तुमराम, एस.टी.एल.एस. आलोक रंजन अवधवाल, सी.एच.ओ. पादरी पटपरा जिज्ञाशा परतेती, सी.एच.ओ. लिंगामाल आशा सार्वे, सुपरवाईजर एस.एल. वरकड़े, ग्राम सचिव भगत नंदा द्वारा किया गया। आयोजन में सेक्टर मोहनिया पटपरा से समस्त ए.एन.एम., एम.पी.डब्ल्यू. आदि उपस्थित रहे।
कोविड 19 के नियमों का पालन न करने वाले 80 लोगों के विरुद्ध की गई चालानी कार्यवाही
जबलपुर, आम नागरिकों को कोरोना के संक्रमण से बचाने संचालित रोको टोको अभियान के अंतर्गत आज तीन संभागों में ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई। नगर निगम के प्रशासक बी चंद्रशेखर, कलेक्टर कर्मवीर शर्मा एवं निगमायुक्त संदीप जी आर के निर्देशानुसार आज संभाग क्रमांक 2 कछपुरा, 8 भानतलैया, 9 लालमाटी और 16 नया संभाग के अंतर्गत कार्यवाही की गई। जिसके संबंध में टीम के सदस्यों ने बताया कि जिला एवं निगम प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में कोविड19 के नियमों का पालन नहीं करने वाले लोगों 80 लोगों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही करके उन्हें आगे से शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करने की हिदायत दी गई। गौरतलब है कि शहर में कोरोना के संक्रमण को रोकने जिला प्रशासन द्वारा युद्धस्तर पर कार्यवाही करने के साथ-साथ नागरिकों को राहत पहुंचाने का कार्य भी किया जा रहा है। शहर में कोरोना का फैलाव न हो उसके लिए रोकोटोको अभियान सभी 79 वार्डों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत आज नगरीय निकाय क्षेत्रों में भी जिला प्रशासन और निगम प्रशासन की संयुक्त टीम के द्वारा आज कार्यवाही की गई। यह अभियान लगातार जारी रहेगा।
आज की कार्यवाही में जिला प्रशासन की ओर से सहायक कलेक्टर, एस डी एम, तहसीलदार के साथ साथ निगम की ओर से सहायक आयुक्त एकता अग्रवाल, संभागीय अधिकारी दिनेश प्रताप सिंह, देवेन्द्र चौहान, आलोक शुक्ला, महेंद्र उइके, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक रविन्द्र सिंह,हिटलर अर्खेल, अनिल मिश्रा आदि उपस्थित रहे।