24.1 C
Delhi
मंगलवार, अक्टूबर 29, 2024

छोटी बजट की अच्छी फ़िल्मों को दर्शक और स्क्रीन दिलवाने पंचकृति के मेकर्स कर रहे हैं अनूठा प्रयास

1
panch kriti five elements film chanderi madhya pradesh lucky draw brijendra kala

निर्माता हरिप्रिया भार्गव और निर्देशन संजाॅय भार्गव की फिल्म ‘पंचकृति – फाइव एलिमेंट्स’ पांच अलग-अलग कहानियों पर आधारित है, जो आपस में संबंधित है। इसे चंदेरी जैसे छोटे से शहर की पृष्ठभूमि में स्थापित किया गया है। यह फिल्म एक मिश्रित कहानियों को कहने का एक अनोखा और साहसिक मार्ग है। इस कथा के मूल में बुन्देलखंड का चंदेरी नामक एक छोटा सा शहर है, जो भारत के मध्य प्रदेश राज्य में फैला एक पहाड़ी इलाका है। बुन्देलखण्ड अपनी भौगोलिक सुंदरता और समृद्ध संस्कृति के लिए लोकप्रिय है। फिल्म की पांच कहानियां वास्तविक घटनाओं पर आधारित हैं। इस फिल्म के मेकर्स के मुताबिक इस फिल्म की कहानी विचारोत्तेजक है, जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगी साथ ही फिल्म देखने पर मालूम चलेगा कि इसमें दर्शकों के लिए एक सरप्राइज है। हालांकि अभी तक फिल्म का मोशन पोस्टर और एक गाना ही यूट्यूब पर जारी किया गया है। अभी तक इसके ट्रेलर रिलीज़ और फिल्म रिलीज़ की औपचारिक घोषणा नहीं की गई है।

दर्शकों की सोच से आगे होंगे पुरुस्कार – आयएमडीबी के मुताबिक 4 अगस्त 2023 को फिल्म के रिलीज़ की संभावना है। मेकर्स के मुताबिक रिलीज़ के बाद फिल्म ‘पंचकृति – फाइव एलिमेंट्स’ के प्रचार-प्रसार करने के लिए लकी ड्रॉ के ज़रिए आकर्षक पुरस्कार वितरित किये जाएंगे। इसके भाग्यशाली दर्शकों को रचनात्मक और सुस्वादु सामग्री का आनंद लेने का मौका मिलेगा। जिसमें भारत की समृद्ध ग्रामीण सांस्कृतिक विरासत और गौरव की सच्ची झलक होगी। मेकर्स के अनुसार हर स्क्रीनिंग में तीन लकी ड्रा और बम्पर पुरस्कार जीतने का अवसर दर्शकों को प्राप्त होगा। कुछ पुरस्कार उनकी पहुंच और सोच से ज्यादा आकर्षक होंगे।

अच्छी फिल्मों के प्रदर्शन को बढ़ावा देने प्रयास – निर्माताओं ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक नया कीर्तिमान बनाने वितरकों, थिएटर मालिकों, उत्पाद निर्माताओं और दर्शकों के साथ मिलकर नया काम किया है। निर्माताओं को आशा है कि इस प्रयास से पूरे विश्व के सिनेमाओं में नया बदलाव आएगा।इस फिल्म से पूरे परिवार के साथ मनोरंजन का आंनद और सिनेमा की जादुई दुनियां को देखने का बढ़ावा मिलेगा। छोटे बजट के असाधारण कंटेंट निर्माताओं और अद्भुत क्षेत्रीय प्रतिभाओं को एक नया और योग्य स्थान मिलेगा। यह अभियान उन वितरकों और स्क्रीन मालिकों के बीच विश्वास हासिल करने और आत्मविश्वास बढ़ाने का प्रयास करता है जो अच्छी फिल्मों का प्रदर्शन करने में स्वाभाविक रूप से झिझकते हैं।

क्या है पंचकृति – बृजेन्द्र काला फिल्म के मुख्य पात्रों में से एक हैं। काला कहते हैं कि ‘पंचकृति – फाइव एलिमेंट्स’ में कई लोकप्रिय और बड़े कलाकार शामिल है। पांच अलग-अलग कहानियों को अनावश्यक तत्वों के बिना, रचनात्मक रूप से एक सकारात्मक पारिवारिक-मनोरंजन फिल्म में एक साथ पिरोया गया है। यह फिल्म मानसून सीज़न में भारत भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। निर्माता, निर्देशक और प्रमोटर देशभर में व्यापक स्तर पर कार्य कर रहे हैं।

क्या कहते हैं इसके निर्माता-निर्देशक – इस अनूठी फिल्म का निर्देशन संजाॅय भार्गव ने किया है। संजाॅय कहते हैं कि हम फिल्म के माध्यम से अपनी भारतीय परंपरा और संस्कृति पर एक विशेष संदेश देना चाहते हैं जो सांस्कृतिक विरासत और प्राचीन विरासत को प्रतिबिंबित करती है। फिल्म की सभी पांच कहानियां हमें सोचने पर विवश कर देगी कि हम अपने भारतीय पारंपरिक दैनिक जीवन में कहाँ और कैसे रहते हैं? और क्या करते हैं? यह मानवीय है और किसी भी अंधविश्वास पर आधारित नहीं है। फिल्म में अनुभवी कलाकारों को लिया गया है, कहानी का फिल्मांकन करते समय फिल्म को प्रभावी और सशक्त बनाने के लिए और अभिनय को वास्तविक रूप प्रदान करने के लिए बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पडा है। फिल्म की निर्माता हरिप्रिया भार्गव का कहना है कि उन्होंने हमारी समृद्ध विरासत, रीति-रिवाजों, परंपराओं और भारतीय ग्रामीण जीवन शैली से प्रभावित होकर यह कहानी बनाई है। वह आगे कहती हैं कि यह फिल्म भारत के दूर दराज क्षेत्रों में रहने वाले उभरते प्रतिभाशाली कलाकारों को काम करने का मौका और नई पहचान दिलाती है। जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं भी शामिल होती हैं जो दिल से इस कन्टेन्ट का समर्थन करती हैं। साथ ही फिल्म प्रचार की रणनीति थिएटर मालिक और वितरकों को भी मौका देती है। हरिप्रिया बेहद खुश हुई कि इस फिल्म की कुछ कहानी महिलाओं पर केंद्रित है। फिल्म ‘पंचकृति फाइव एलिमेंट्स’ प्रेम से अभिभूत और हृदय को छू लेने वाले आध्यात्मिक गीतों का समावेश है। संगीत राजेश सोनी द्वारा रचित है।

अस्वीकरण – फिल्म के लकी ड्रॉ से प्राथमिक मीडिया या इससे जुड़े लोगों का कोई संबंध नहीं है। समाचार में फिल्म मेकर्स के दावे को पेश किया गया है। जिसकी प्राथमिक मीडिया पुष्टि नहीं करता। फिल्म देखने जाने से पूर्व फिल्म मेकर्स के दावों की पड़ताल करें एवं अपने विवेकानुसार निर्णय लें। फिल्म देखने से हुए लाभ या हानि के लिए प्राथमिक मीडिया ज़िम्मेदार नहीं होगा

तारक मेहता की रोशन सोढ़ी नज़र आएंगी जबलपुर में शूट की हुई लोरी में

0

आज के दौर में जहां लोग बच्चों को लोरी सुनाने की बजाय मोबाइल पर आने वाले राइम्स सुनाती हैं, उस दौर में लोरी निन्नी रानी आ जाना की लाइन देशभर में पसंद की जा रही है। कुछ ही समय में इस लोरी को लोगों ने खूब सराहा है और मिलियंस व्यूज दिए हैं। बच्चों को परम्परा और ममता की डोर से जोड़ने का यह प्रयास केएसटी मेलोडीज़ के बैनर द्वारा किया गया है। इस लोरी के गीतकार और प्रोड्‌यूसर हैं कामेश्वर सिंह ठाकुर, और गायिका हैं तृप्ति शाक्या। लोरी का दृश्यांकन परिकल्पना और संगीत जबलपुर के संगीतकार सचिन उपाध्याय और आर्ट डायरेक्शन हर्षित झा ने किया है। पर्दे पर लोरी में जबलपुर की रहने वाली जेनिफ़र मिस्त्री बंसीवाल उर्फ रोशन सोढ़ी (तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम), आत्मानंद श्रीवास्तव, बेबी त्वरिता तथा डॉ. संदीप, भगत ने भूमिका निभाई है। जबलपुर शहर के ही मधुकर हिरसकर (लाइट एवं कैमरा सहयोग), लता सिंह (मेक अप/ हेयर स्टाइलिंग) उपासना उपाध्याय, कौतुकी उपाध्याय (कोट्यूम एवं प्रोडक्शन) में सहयोगी रहे। लोरी के दृश्यांकन में मेडिओको हॉस्पिटल, सौरभ जैन, पवन जैन, राजेश दीवान एवं मयूर बंसीवाल का विशेष सहयोग रहा।

नेत्रहीन युवा दिनेश चौहान ने लगाए 51 पौधे

0

रामदेवरा, आमतौर पर लोग साधनहीन होने की दुहायी देकर बहुत से कर्तव्यों से अपना पल्ला झाड़ लेते हैं। लेकिन कहते हैं न कि इच्छाशक्ति के आगे तमाम दुर्बलताएँ भी घुटने टेक देती हैं। ऐसा ही कुछ राजस्थान के एक नेत्रहीन युवा की इच्छाशक्ति के आगे भी हुआ है। ये युवा हैं दिनेश चौहान, जो देख नहीं सकते लेकिन फिर भी उन्होंने पर्यावरण सुधार की आवश्यकता महसूस करके और पर्यावरण के प्रति अपने असीम प्रेम के चलते शुक्रवार को रामदेवरा ग्राम पंचायत के विभिन्न क्षेत्रों में 51 पौधे लगाए। नंदी शाला में उन्होंने 21 पौधे लगाकर उनके संरक्षण का भी संकल्प लिया। वहीं मावा गांव की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय और मालम सिंह ढाणी विद्यालय में भी पौधे लगाए। इस दौरान रामदेवरा सरपंच समंदर सिंह, नाथू सिंह, बिजराज सिंह, तेजाराम चौहान, दिलीप सिंह, लक्ष्मण, भवर बिश्नोई आदि उपस्थित रहे।

रोटरी क्लब ऑफ जबालिपुरम् ने किया वृद्धाश्रम में अनाज और दैनिक उपयोग की सामग्री का वितरण

0
social work of rotary club of jabalipuram

रोटरी क्लब ऑफ जबालिपुरम समाज की आवश्यकता अनुसार सदा ही सेवा के लिए तत्पर रहता है। इसी को चरितार्थ करते हुए क्लब के द्वारा किए गए कार्य के बारे में सचिव अनिमेष दास ने बताया कि क्लब अध्यक्ष डॉ शोभित वर्मा को जानकारी प्राप्त हुई कि वृद्धाश्रम में खाद्य सामग्री एवं दैनिक उपयोग की वस्तुओं की आवश्यकता है। इस विषय पर सब सदस्यों से चर्चा करने के पश्चात क्लब के ने जबलपुर स्थित वृद्धाश्रम में आश्रितजनों की जरूरत अनुसार अनाज एवं दैनिक उपयोग की वस्तुओं का वितरण किया। क्लब परिवार से नवीन वर्मा का 75 वाँ जन्मदिन भी वृद्धाश्रम में मिष्ठान और फल वृद्धजनों को भेंट कर मनाया गया। इस आयोजन में रोट अंकुर माहेश्वरी, रोट कौशिक सरकार, रोट मितेश डागा, रोट प्रसून मिश्रा, रोट निर्भय खटोड, रोट मयंक अरोरा, रोट आशीष धन्यवाद, रोट दीपांशु दुबे, नेहा वर्मा, सुरभि वर्मा, अंकित वर्मा, अरुणा वर्मा आदि उपस्थित रहे।

27 जुलाई को एमपी पर्यटन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन

0

शासकीय एवं अशासकीय स्कूली छात्र छात्राओं के मध्य होने वाली एमपी पर्यटन क्विज प्रतियोगिता 2023 के कैलेंडर का विमोचन कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन के द्वारा कलेक्टर कक्ष में किया गया। जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी JATCC हेमंत सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी, राजू निस्वादे, क्विज मास्टर व जिला समन्वयक दीप्ति ठाकुर जेएटीसीसी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेl मध्य प्रदेश के ऐतिहासिक, सामाजिक सांस्कृतिक विषयों पर आधारित लिखित परीक्षा 27 जुलाई को एमएलबी स्कूल एवं मल्टीमीडिया क्विज प्रतियोगिता मानस भवन में 27 जुलाई को सुबह 10:00 से 4:30 तक आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में हाईस्कूल एवं हायर सेकेंडरी के 3 छात्रों का नामांकन किया जाना है जो इस परीक्षा में सहभागिता कर सकेंगे।

विजेताओं को मिलेगा होटल स्टे – मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम के द्वारा जिला स्तर पर लिखित परीक्षा के प्रथम विजेता टीम को 2 रात 3 दिन एवं उपविजेता टीमों को एक रात 2 दिन का एमपीटी के होटल में आवास और भोजन दिया जायेगा। अब तक 132 स्कूलों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है। अधिक जानकारी के लिए स्कूल प्राचार्य नामांकन हेतु 9826374217 पर संपर्क कर सकते हैं। पर्यटन क्विज प्रतियोगिता का उद्देश्य ऐतिहासिक धरोहर एवं संस्कृति से परिचय कराना और प्रगतिशील पर्यटन की संभावना की आधारशिला तैयार करना है।

घंटो अंधेरे में डूबा रहा शहर, विद्युत विभाग गहरी नींद में

0

जबलपुर- हल्की सी भी बारिश में बिजली गुल होना अब जबलपुर वासियों को आये दिन की बात ही लगती है पर कल रात तो बिजली ने जैसे शहर वासियों के सब्र की परीक्षा ही ले ली, देर शाम गुल हुई बिजली आधी रात तक नहीं लौटी,आधे से ज्यादा शहर घंटो अंधेरे में डूबा रहा, जनता हलकान होती रही पर किसी भी माध्यम से कोई सूचना नही मिली कि आखिर बिजली कब आएगी, बिजली विभाग के दफ्तरों में फोन किनारे ही पड़े रहे, विभाग के अधिकारियों ने जब पत्रकारों को भी सूचना देने फोन उठाना मुनासिब नही समझा तो आम जनता के फ़ोन उठाना तो स्वप्न देखने सा ही है,

विभाग ने फोन बंद ना करने का आदेश दिया है उठा कर बात करने का नहीं

कल ही मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक ने अधिकरियो एवं कर्मचारियों को आदेश दिया था कि बिजली समस्या का त्वरित निराकरण सुनिश्चित करें एवं कोई भी मैदानी या कार्मिक अधिकारी कर्मचारी फोन बंद ना करे, पर अधिकरियो ने आदेश का अक्षरशः पालन करते हुए फोन तो चालू रखे पर फोन उठाकर बात करने की जहमत नही उठाई क्योकि यह आदेश में नही था ।

इनके फोन पर बजती रहीं घंटियां

कार्यपालन अभियंता (सिटी डिवीज़न ईस्ट) के मोबाइल नंबर 9425806020 , अधीक्षण अभियंता जबलपुर सिटी का मोबाइल नंबर 9425805954, पावर हाउस हनुमानताल का लैंडलाइन 0761-2560223 जैसे सभी नंबर पर बस घंटी बजती रही पर किसी ने भी जनता की सुध लेने की जहमत नही उठाई ।

ट्रिपल आई.टी.डी.एम. के परिसर का प्रदूषित पानी मिल रहा है खंदारी डेम के केचमेंट एरिया में

0
iiitdm jabalpur water pollution khandari

खंदारी डेम के माध्यम से पानी को जलशोधन संयत्र में शोधित कर शहर की जनता को शुद्ध पेयजल की पूर्ति निगम के माध्यम से की जाती है लेकिन हाल ही में इस बात का पता चला कि आई.आई.आई.टी.डी.एम. संस्थान के द्वारा प्रदूषित एवं गंदा पानी खंदारी डेम के केचमेंट एरिया में मिल रहा है। आम जनता के द्वारा निगमाध्यक्ष से उपरोक्त समस्याओं के निदान करवाये जाने का आग्रह किया है। नगर निगम अध्यक्ष रिंकू विज ने तत्काल निदेशक ट्रिपल आई.टी.डी.एम. को पत्र जारी कर अपना रोष व्यक्त करते हुये दूषित पानी को खंदारी जलाशल में जाने से रोकने के निर्देश दिये ताकि जनमानस को शुद्ध पेयजल की पूर्ति होती रहे ।

ट्रॉंसपोर्ट व्यवसाय से भिन्न गतिविधियॉं पायी गई तो लीज होगी निरस्त

0
chandalbhata jabalpur transport nagar survey

माननीय उच्च न्यायालय की याचिका क्रमांक WP नं. 13072/2023 में पारित आदेश दिनांक 23 जून 2023 के परिप्रेक्ष्य में ट्रांसपोर्ट नगर व्यवसायियों की ट्रांसपोर्ट व्यवसाय संबंधी जॉंच के लिए नगर निगम ने दो दलों का गठन कर दिया है। इस संबंध में अपर आयुक्त मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि गठित दलों के द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर के 572 भू-खण्डों का सर्वे दिनांक 7 जुलाई से प्रारंभ किया जायेगा। उन्होंने व्यवसायियों को गठित दल का सहयोग करने और उनके द्वारा चाही गई जानकारी/दस्तावेज उपलब्ध कराने की प्रक्रिया में सहयोग करने कहा गया है। अपर आयुक्त सिंह ने कहा कि सर्वे के दौरान यदि लीज भूमि पर ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से भिन्न गतिविधि पाई गयी या पट्टा वैध नहीं पाया गया, तो लीज शर्तो के उल्लंघन पाये जाने पर लीज निरस्तीकरण की कार्यवाही की जायेगी।

इस दौर को अगर समझना है तो “अफ़वाह” ज़रूर देखिए

0
hindi films must watch on netflix Afwaah

सुधीर मिश्रा द्वारा निर्देशित, भूमि पेडणेकर, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, सुमित व्यास और शारिब हाश्मी द्वारा अभिनीत “अफ़वाह” व्हाट्सएप और फेसबुक यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स के मुंह पर एक कड़ा तमाचा है। वैसे तो फिल्म की कहानी एक युवा नेता की राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं से शुरू होती है और जल्द ही रफ्तार पकड़ते हुए अपने मुख्य मुद्दे पर आ जाती है। वैसे तो फिल्म में और भी छोटे-छोटे मुद्दे आपको देखने के लिए मिलेंगे लेकिन जो सबसे जरूरी बात इस फिल्म में दिखाई गई है वो यह कि कि लोग सोशल मीडिया और आईटी सेल के जरिए किस तरह अपने फायदे के लिए अफ़वाह फैलाते हैं और ये अफ़वाह किस तरह से लोगों के जीवन को प्रभावित करती है। प्रभावशाली लोगों ने सिस्टम को किस तरह से अपनी मुट्ठी में किया हुआ है और कैसे वो उनका दोहन करते हैं। कैसे सोशल मीडिया को हथियार की तरह इस्तेमाल करके लोग अफ़वाह फैलाते हैं और किस तरह लोग आंख बंद करके उस पर भरोसा भी कर लेते हैं। कहानी में और क्या है? अभिनय कैसा है? इस सबसे ज़्यादा ज़रूरी है फ़िल्म में दिखाया गया सन्देश। इसलिए इस दौर को अगर समझना है तो “अफ़वाह” जरूर देखिए। ये नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है।

8 जुलाई का मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह का कार्यक्रम स्थगित

0
Chief Minister's marriage nikah program of July 8 postponed
Chief Minister's marriage nikah program of July 8 postponed

नगर निगम जबलपुर के शासकीय योजना विभाग के प्रभारी राकेश तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश शासन, सामाजिक न्याय एवं निःशक्त जनकल्याण विभाग के जारी निर्देशों के अंतर्गत नगर निगम सीमा क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 8 जुलाई 2023 को मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना अंतर्गत सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाना था, उक्त कार्यक्रम को अपरिहार्य कारणों से आगामी आदेश तक स्थगित किया गया है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योजना में रजिस्टर्ड पात्र हितग्राहियों को जल्द ही आगामी तिथि से अवगत कराया जायेगा। निगम प्रशासन ने उक्त कार्यक्रम के स्थगित होने पर खेद व्यक्त किया है।